बी एल जाटावत राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड
जयपुर। राज्य सरकार ने सेवानिवृत्त आईएएस बी एल जाटावत को राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड का अध्यक्ष नियुक्त किया है। यह जिम्मेदारी मिलने के कुछ ही देर बाद बीएल जाटावत ने बोर्ड के
अध्यक्ष का पदभार ग्रहण किया। पदभार ग्रहण करने के दौरान जाटावत के शुभचिंतक और कई संगठनों के पदाधिकारी मौजूद रहे। पदभार ग्रहण करने पर सभी ने उनको बधाई दी। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए बोर्ड के नए अध्यक्ष बीएल जाटावत ने कहा कि वे बेरोजगारों के हित में कार्य करेंगे साथ ही समयबद्ध तरीके से भर्तियां पूरी करना उनकी प्राथमिकता रहेगी।


b l jatawat,Rajasthan Subordinate and Ministerial Service Selection Board,Rsmssb jaipur ,RSMSSB Recruitment 2018, rsmssb rajasthan gov, rsmssb.rajasthan exam date,rsmssb online,rsmssb news,rsmssb press note,rsmssb admit card,rsmssb recruitment,bl jatawat president rsmssb