जयपुर में हुई शूटिंग तो मिला बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड
श्रीदेवी के निधन के बाद फैंस में दिखी मायूसी
जयपुर। ख्वाबों की शहजादी और हर दिल पर राज करने वाली बॉलीवुड अदाकारा श्रीदेवी का निधन हो गया। दुबई में दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हुआ। उनके परिवारिक सदस्य अभिनेता संजय कपूर ने इसकी पुष्टि की। 55 वर्षीय श्रीदेवी का जयपुर से भी गहरा ताल्लुक रहा है,उनकी कई फिल्मों की शूटिंग जयपुर के लोकेशन्स पर फिल्माई गईं हैं। इसके अलावा भी वे फिल्म प्रमोशन, शादी समारोह और निजी यात्रा के सिलसिले में जयपुर
आ चुकीं हैं। 2013 में पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित श्रीदेवी की ज़बरदस्त हिट फिल्मों में से रही 'लम्हें' की शूटिंग जयपुर की अलग-अलग लोकेशंस में हुई। 1991 में यश चोपड़ा निर्देशित इस फिल्म को फैंस की तरफ से ज़बरदस्त रेस्पोंस मिला था। फिल्म के कई शॉट्स जयपुर के कनक वृन्दावन और रामबाग पैलेस पर फिल्माए गए थे। श्रीदेवी को इस फिल्म के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का फिल्मफेयर अवार्ड भी मिला था। श्रीदेवी के निधन की अचानक से आई खबर पर एक बार तो किसी को यकीन नहीं हुआ। उनके निधन की खबर से जयपुर में उनके फैंस स्तब्ध रह गए। यहां उनकी लम्बी चौड़ी फैन फ़ॉलोइंग्स है। 1986 में प्रदर्शित फिल्म 'नगीना' हो या 1987 में बनी फिल्म 'मिस्टर इंडिया' में श्रीदेवी ने अपनी बहुआयामी प्रतिभा का परिचय देते हुये,न सिर्फ चुलबुला किरदार निभाया साथ ही कुछ दृश्यों में अपने संजीदा अभिनय से दर्शकों को भावुक कर दिया था। जो आज भी उनके चाहने वालों के जहन में बना हुआ है। तीन दशक लंबे सिने करियर में लगभग 200 फिल्मों में काम करने वाली श्रीदेवी के निधन से ना सिर्फ बॉलीवुड जगत को बल्कि जयपुर में मौजूद उनके फैंस को भी बड़ा धक्का लगा है।Romantic songs which were shot in Jaipur,List of films shot in Rajasthan,Best 5 Bollywood Movies Shot In Jaipur,movies shot in amer fort,movies shot in rajasthan

Post a Comment