कृष्णा पूनियां पहुंची और खुलवाया रेलवे फाटक
एंबुलेस में प्रसूता थी मौजूद
सादुलपुर। कहते है किसी को मारने वाला भगवान ओर बचाने वाला भी भगवान है लेकिन आज ऐसे ही कुछ नजारा देखने को मिला है कि एक प्रसुता को बचाने के लिए कांग्रेस की पीसीसी सदस्य कृष्णा पुनियां भी भगवान बनकर आई है। जानकारी के अनुसार सादुलपुर पिलानी सड़क मार्ग पर बना रेल्वे फाटक हमेशा बंद रहता है इतना ही नही यह फाटक दो दो घंटो तक बंद रहता है ओर इसी फाटक के पास राजकीय रेफरल अस्पताल है आज एम्बुलेंस चालक मानसिंह ने बताया कि बैरासर छोटा से मेने प्रसुता अनिता को लेकर राजकिय रेफरल अस्पताल ले जा रहा था लेकिन वह फाटक के पास पहुचते ही रेल्वे फाटक बंद हो जाता है फाटक बंद होने के कारण एम्बुलेंस मे ही प्रसुता दर्द से कहराती रही लेकिन उसके पास कोई इलाज नही था इसी दोरान उस फाटक पर कांग्रेस नेत्री कृष्णा पुनियां पहुची ओर पुनियां को पता चला तो उसने महिला की जानकारी ली ओर तुरंत प्रभाव से रेल्वे के उच्च अधिकारीयो को फोन किया ओर तुरंत प्रभाव से फाटक खुलवाया ओर स्वयं महिला को साथ लेकर अस्पताल मे भर्ती करवाया। हम आप को बता दे इसी फाटक पर कृष्णा पुनियां मजनुओ की धुनाई भी कर चुकी है। राजगढ़ से पिलानी रोड पर रेलवे फाटक ओवरब्रिज के अभाव में दिन में 8 घंटे बंद रहता है और सरकारी रेफरल हॉस्पिटल भी राजगढ़ शहर से फाटक से दूसरी तरफ स्थित है।
krishna punia latest news, Krishna Poonia News, Latest News and Updates on Krishna Poonia
एंबुलेस में प्रसूता थी मौजूद
सादुलपुर। कहते है किसी को मारने वाला भगवान ओर बचाने वाला भी भगवान है लेकिन आज ऐसे ही कुछ नजारा देखने को मिला है कि एक प्रसुता को बचाने के लिए कांग्रेस की पीसीसी सदस्य कृष्णा पुनियां भी भगवान बनकर आई है। जानकारी के अनुसार सादुलपुर पिलानी सड़क मार्ग पर बना रेल्वे फाटक हमेशा बंद रहता है इतना ही नही यह फाटक दो दो घंटो तक बंद रहता है ओर इसी फाटक के पास राजकीय रेफरल अस्पताल है आज एम्बुलेंस चालक मानसिंह ने बताया कि बैरासर छोटा से मेने प्रसुता अनिता को लेकर राजकिय रेफरल अस्पताल ले जा रहा था लेकिन वह फाटक के पास पहुचते ही रेल्वे फाटक बंद हो जाता है फाटक बंद होने के कारण एम्बुलेंस मे ही प्रसुता दर्द से कहराती रही लेकिन उसके पास कोई इलाज नही था इसी दोरान उस फाटक पर कांग्रेस नेत्री कृष्णा पुनियां पहुची ओर पुनियां को पता चला तो उसने महिला की जानकारी ली ओर तुरंत प्रभाव से रेल्वे के उच्च अधिकारीयो को फोन किया ओर तुरंत प्रभाव से फाटक खुलवाया ओर स्वयं महिला को साथ लेकर अस्पताल मे भर्ती करवाया। हम आप को बता दे इसी फाटक पर कृष्णा पुनियां मजनुओ की धुनाई भी कर चुकी है। राजगढ़ से पिलानी रोड पर रेलवे फाटक ओवरब्रिज के अभाव में दिन में 8 घंटे बंद रहता है और सरकारी रेफरल हॉस्पिटल भी राजगढ़ शहर से फाटक से दूसरी तरफ स्थित है।
krishna punia latest news, Krishna Poonia News, Latest News and Updates on Krishna Poonia

Post a Comment