और समाप्त हुए फिल्म मणिकर्णिका का विरोध
ब्राहम्ण समाज को दिखा लिखित में
जयपुर। फिल्म पद्मावत के बाद अब फिल्म मणिकर्णिका का राजस्थान में विरोध शुरू हो गया था,लेकिन फिल्म निर्माताओं ने पहल करते हुए इस विवाद को समाप्त कर दिया। शनिवार को ब्राहम्ण महासभा के जयपुर कार्यालय में हुए बैठक के दौरान फिल्म के निर्माता कमल जैन ने लिखित में सहमति दी है।
मणिकर्णिका दा क्वीन आॅफ झांसी की रानी लक्ष्मी बाई फिल्म के प्रोडयूसर सर्व ब्राह्मण महासभा के बनीपार्क स्थित राष्ठ्रीय कार्यालय मे पहुंचे और पिछले कुछ दिनों से सर्व ब्राह्मण महासभा द्वारा फिल्म मणिकर्णिका के विरोध में चलाये जा रहे आंदोलन पर अपनी सफाई व्यक्त की। जैन ने महासभा के अध्यक्ष पण्डित सुरेश मिश्रा से विभिन्न विवादित बिन्दुओं पर चर्चा की और महासभा द्वारा दिये गये नोटिस पर जिन बिन्दुओं पर विवाद था उन सब बिन्दुओं पर विस्तार से चर्चा की तथा विष्वास दिलाया कि इतिहास के साथ इस फिल्म में किसी प्रकार की कोई छेडछाड नहीं की जायेगी। फिल्म में भारतीय इतिहास और रानी लक्ष्मी बाई की गरिमा का पूर्ण ध्यान रखा जायेगा। इसके पश्चात महासभा के पदाधिकारियों की उपस्थिति में लिखित मे एक सहमति पत्र तैयार किया गया जिसमे बिन्दुवार सभी बिन्दुओं का जवाब दिया गया।
इस अवसर पर महासभा के अध्यक्ष पण्डित सुरेश मिश्रा ने कहा कि किसी को भी देश के इतिहास के साथ छेडछाड करने का हक नहीं है और इसीलिये महासभा ने बात को उठाया था कि प्रदेश में होने वाली इस फिल्म में किसी प्रकार का इतिहास से खिलवाड नहीं हो।
इस अवसर पर कमल जैन ने पण्डित सुरेश मिश्रा को सहमति पत्र दिया कि हम इतिहास से किसी प्रकार की छेडछाड नही कर रहे है और इस फिल्म रानी लक्ष्मी बाई के साथ किसी अंग्रेज के साथ प्रेम प्रसंग व गीत नहीं दिखाया जायेगा। साथ ही यह फिल्म दिग्विजय प्रसाद जो की बाहूबली और बजरंगी भाईजान के लेखक है उनके आधार पर स्क्रिप्ट बनाई गइ है ओर प्रसून जोशी ने इसके डाॅयलोग लिखे है और जयश्री मिश्रा की किताब से इसका कोई संबंध नहीं है। इस अवसर पर महासभा के प्रदेश वरिश्ठ उपाध्यक्ष दिनेश शर्मा, महामंत्री संदीप भातरा, जयपुर मैराथन के सीईओ मुकेश मिश्रा, मुथरेश शर्मा, लोकेश शर्मा उपस्थित थे।
After Padmaavat Kangana Ranaut's Film Manikarnika,Real Life Lessons From Manikarnika Rani Laxmi Bai,manikarnika suresh mishra brahmin mahasabha,Manikarnika Controversy Kangana Ranaut Movie,manikarnika film story
ब्राहम्ण समाज को दिखा लिखित में
जयपुर। फिल्म पद्मावत के बाद अब फिल्म मणिकर्णिका का राजस्थान में विरोध शुरू हो गया था,लेकिन फिल्म निर्माताओं ने पहल करते हुए इस विवाद को समाप्त कर दिया। शनिवार को ब्राहम्ण महासभा के जयपुर कार्यालय में हुए बैठक के दौरान फिल्म के निर्माता कमल जैन ने लिखित में सहमति दी है।
मणिकर्णिका दा क्वीन आॅफ झांसी की रानी लक्ष्मी बाई फिल्म के प्रोडयूसर सर्व ब्राह्मण महासभा के बनीपार्क स्थित राष्ठ्रीय कार्यालय मे पहुंचे और पिछले कुछ दिनों से सर्व ब्राह्मण महासभा द्वारा फिल्म मणिकर्णिका के विरोध में चलाये जा रहे आंदोलन पर अपनी सफाई व्यक्त की। जैन ने महासभा के अध्यक्ष पण्डित सुरेश मिश्रा से विभिन्न विवादित बिन्दुओं पर चर्चा की और महासभा द्वारा दिये गये नोटिस पर जिन बिन्दुओं पर विवाद था उन सब बिन्दुओं पर विस्तार से चर्चा की तथा विष्वास दिलाया कि इतिहास के साथ इस फिल्म में किसी प्रकार की कोई छेडछाड नहीं की जायेगी। फिल्म में भारतीय इतिहास और रानी लक्ष्मी बाई की गरिमा का पूर्ण ध्यान रखा जायेगा। इसके पश्चात महासभा के पदाधिकारियों की उपस्थिति में लिखित मे एक सहमति पत्र तैयार किया गया जिसमे बिन्दुवार सभी बिन्दुओं का जवाब दिया गया।
इस अवसर पर महासभा के अध्यक्ष पण्डित सुरेश मिश्रा ने कहा कि किसी को भी देश के इतिहास के साथ छेडछाड करने का हक नहीं है और इसीलिये महासभा ने बात को उठाया था कि प्रदेश में होने वाली इस फिल्म में किसी प्रकार का इतिहास से खिलवाड नहीं हो।
इस अवसर पर कमल जैन ने पण्डित सुरेश मिश्रा को सहमति पत्र दिया कि हम इतिहास से किसी प्रकार की छेडछाड नही कर रहे है और इस फिल्म रानी लक्ष्मी बाई के साथ किसी अंग्रेज के साथ प्रेम प्रसंग व गीत नहीं दिखाया जायेगा। साथ ही यह फिल्म दिग्विजय प्रसाद जो की बाहूबली और बजरंगी भाईजान के लेखक है उनके आधार पर स्क्रिप्ट बनाई गइ है ओर प्रसून जोशी ने इसके डाॅयलोग लिखे है और जयश्री मिश्रा की किताब से इसका कोई संबंध नहीं है। इस अवसर पर महासभा के प्रदेश वरिश्ठ उपाध्यक्ष दिनेश शर्मा, महामंत्री संदीप भातरा, जयपुर मैराथन के सीईओ मुकेश मिश्रा, मुथरेश शर्मा, लोकेश शर्मा उपस्थित थे।
After Padmaavat Kangana Ranaut's Film Manikarnika,Real Life Lessons From Manikarnika Rani Laxmi Bai,manikarnika suresh mishra brahmin mahasabha,Manikarnika Controversy Kangana Ranaut Movie,manikarnika film story

Post a Comment