प्रदेश बजट में उदयपुर में फिल्मसिटी की घोषणा की उम्मीद
जयपुर। झीलों की नगरी उदयपुर को इस बार राज्य बजट से उदयपुर में फिल्म सिटी की स्थापना की घोषणा की उम्मीद है। अखिल राजस्थान फिल्म समिति की पिछले 10 साल से यही मांग है कि उदयपुर दुनिया के सबसे सुंदर टूरिस्ट डेस्टिनेशन के साथ ही फिल्मसिटी के नाम से भी जाना जाए। फिल्मसिटी की स्थापना होने पर यह राजस्थान के बाड़मेर रिफाइनरी के बाद रोजगार के लिहाज से दूसरी सबसे बड़ी इंडस्ट्री साबित हो आवंटित किया है। अखिल राजस्थान फिल्म समिति ने उदयपुर में फिल्मसिटी की स्थापना की उम्मीद जातते हुए कहा है कि झीलों का यह सुंदर शहर फिल्म सिटी की उन सभी अर्हताओं को पूरा करता है जो किसी फिल्मसिटी के लिए जरूरी है। फिल्मसिटी संघर्ष समिति के अध्यक्ष व राजस्थान लाइन प्रोड्यूसर मुकेश माधवानी ने कहा कि उदयपुर शहर में फिल्मसिटी के निर्माण के लिए लगभग 300 बीघा जमीन की जरूरत है जो राज्य सरकार इंडस्ट्रीज स्थापित करने के लिए बहुत ही आसानी से उपलब्ध करा सकती है। इसके साथ ही लगभग 100 करोड़ रुपए के बजट की घोषणा करके फिल्मसिटी का निर्माण सरकार को खुद अपने स्तर पर करना चाहिए ताकि राज्य सरकार को सालाना लगभग 500 करोड़ रु का राजस्व फिल्मों व टीवी सीयिरल की शूटिंग से मिल सके। राज्य सरकार जमीन उपलब्ध करवाकर रिसर्जेंट राजस्थान की तरह फिल्म निर्माता व निर्देशकों को आमंत्रित करके फिल्मसिटी निर्माण के लिए प्रोत्साहन दे ताकि खुशनुमा माहौल में फिल्म निर्माता फिल्म सिटी की स्थापना के लिए अपना पैसा लगा सके व प्रेरित हो सके।mukesh madhwani,Film City in Lake City

Post a Comment