नसाका लांच करेगा वाटर प्यूरिफायर की कई आकर्षक नई रेंज
नई दिल्ली। अग्रणी वाटर प्यूरिफायर निर्माता ब्रांड नसाका ने नए वर्ष 2018 में संपूर्ण वाटर सॉल्यूशन कंपनी के रूप में उभरने के अपने विजन को साकार करने की एक प्रभावी योजना बनाई है जिसके तहत इस वर्ष कंपनी अपने विशिष्ट वाटर प्यूरिफायरों की कई नई श्रृंखलाओं का अनावरण करेगी। इतना ही नही नसाका के आकर्षक
 वाटर प्यूरिफायरों की एक नई रेंज बाजार में लांच होने के लिए पूरी तरह से तैयार भी है।
 वर्ष 2018 के लिए अपनी कंपनी की योजना के बारे में बताते हुए आरूष गुप्ता डायरेक्टर नसाका प्राईवेट लिमिटेड ओकाया ग्रुप ने कहा वर्ष 2017 नसाका के लिए एक उपलब्धियों भरा वर्ष था जिसमें हमने अपने बाजार का व्यापक विस्तार किया और कई नए उत्पाद लांच किए। 2018 में भी हम अपना तीव्र विस्तार जारी रखेंगे। 2018-19 में हमने 100 करोड़ से अधिक के कारोबार का लक्ष्य निर्धारित किया है। हमारे दो आगामी (यूवी + यूएफ) मॉडल बायोश्योर सिरीज के हैं जिनमें बायोमैग तकनीक का इस्तेमाल किया गया है जो पानी के आवश्यक मिनरल्स को हमारे शरीर द्वारा तेजी से अवशोशित करने में मदद करता है और साथ ही पानी को सॉफ्ट करके इसके स्वाद को भी बढ़ा देता है। नसाका ने अभी हाल ही में ओआरपीएच+टेक्नोलॉजी से लैस वाटर प्यूरिफायरों की एक सिरीज लांच की है। यह एक न्यू एज टेक्नॉलोजी है जो महत्वपूर्ण खनिजों को पानी में मिलाते हैं और पानी के ओआरपी और पीएच स्तर को भी समान्य बनाए रखते हैं जिससे उपयोगकर्ताओं के लिए अच्छा स्वास्थ्य और बेहतर रोग प्रतिरोधक क्षमता सुनिश्चित होती है।नसाका ने अपना नया लोगो भी लांच किया है जो आधुनिक एवं एलिगेंट है और साथ ही नसाका की नई टैगलाईन जुग-जुग पीयो इसके अत्याधुनिक इम्यूनिटी बूस्टिंग वाटर प्यूरिफायरों के अतूलनीय रेंज का प्रतिनिधित्व करती है। कंपनी ने टीवी विज्ञापन प्रिंट विज्ञापन सोशल मीडिया और अन्य ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्मों के जरिये ब्रांड नसाका को प्रोत्साहित करने के लिए पर्याप्त बजट भी आवंटित किया है।

Nasaka eyes bigger market share by launching a wide range,Nasaka Water Purifier,nasaka water purifier latest news