भामाशाहों के सहयोग से स्कूल में बने 15 कमरे
3 नए कक्षों की हुई कार्यक्रम के दौरान घोषणा
जयपुर। चार कमरों का सरकारी स्कूल अब 19 कमरों में चलेगा और यह संभव हो पाया है भामाशाहों के सहयोग से। राजधानी के विश्वकर्मा औद्योगिक क्षेत्र 17 नंबर के पास स्थित आकेड़ा डूंगर गांव की राजकीय उच्च माध्यमिक आदर्श विद्यालय के छात्र—छात्राओं में सोमवार को खासा उत्साह देखने को मिला जब सांसद रामचरण बोहरा ने स्कूल में नवनिर्मित कक्षों का उद्घाटन किया। आमेर उपप्रधान, हरि नारायण मीणा ने बताया कि दरअसल पूर्व में यह स्कूल चार कमरों में ही संचालित होता था जिसके बाद भामाशाहों की इस पर नजर पड़ी और फिर करीब एक करोड़ 20 लाख रूपए की लागत से यहां दो मंजिला इमारत में 15 कमरे बनाएं गए और विद्यालय में उद्यान विकसित कर चारदिवारी का निर्माण करवाया गया। सोमवार को स्कूल परिसर में नवनिर्मित भवन का लोकार्पण और भामाशाह का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान भामाशाहों ने 3 नए कमरों की घोषणा के साथ खेल मैदान,कम्प्यूटर और खेल उपकरणों की घोषणा भी की। कार्यक्रम में भामाशाहों का सम्मान भी किया गया,जिसमें भाजपा नेता सतीष पूनियां सहित स्थानीय पार्षद भी मौजूद रहे।
3 नए कक्षों की हुई कार्यक्रम के दौरान घोषणा
जयपुर। चार कमरों का सरकारी स्कूल अब 19 कमरों में चलेगा और यह संभव हो पाया है भामाशाहों के सहयोग से। राजधानी के विश्वकर्मा औद्योगिक क्षेत्र 17 नंबर के पास स्थित आकेड़ा डूंगर गांव की राजकीय उच्च माध्यमिक आदर्श विद्यालय के छात्र—छात्राओं में सोमवार को खासा उत्साह देखने को मिला जब सांसद रामचरण बोहरा ने स्कूल में नवनिर्मित कक्षों का उद्घाटन किया। आमेर उपप्रधान, हरि नारायण मीणा ने बताया कि दरअसल पूर्व में यह स्कूल चार कमरों में ही संचालित होता था जिसके बाद भामाशाहों की इस पर नजर पड़ी और फिर करीब एक करोड़ 20 लाख रूपए की लागत से यहां दो मंजिला इमारत में 15 कमरे बनाएं गए और विद्यालय में उद्यान विकसित कर चारदिवारी का निर्माण करवाया गया। सोमवार को स्कूल परिसर में नवनिर्मित भवन का लोकार्पण और भामाशाह का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान भामाशाहों ने 3 नए कमरों की घोषणा के साथ खेल मैदान,कम्प्यूटर और खेल उपकरणों की घोषणा भी की। कार्यक्रम में भामाशाहों का सम्मान भी किया गया,जिसमें भाजपा नेता सतीष पूनियां सहित स्थानीय पार्षद भी मौजूद रहे।

Post a Comment