जयपुर महाखेल 2018 में शाहपुरा ने खो-खो और झोटवाड़ा ने वॉलीबॉल का खिताब जीता 
युवा मामले और खेल राज्य मंत्री ने विजेता टीमों को पुरस्कार बांटे 
जयपुर ग्रामीण क्षेत्र में करीब 1300 करोड़ रुपए के विकास कार्य
जयपुर। खेलो इंडिया कार्यक्रम के तहत आयोजित "जयपुर महाखेल-2018" प्रतियोगिता रविवार को समाप्त हुई। केन्द्रीय युवा मामले और खेल तथा सूचना एवं प्रसारण राज्यमंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने जयपुर के चित्रकूट स्टेडियम में आयोजित समापन समारोह में प्रतियोगिता के दौरान पुरूषों के लिए हुए वॉलीबाल और महिलाओं के लिए हुए खो-खो के मुक़ाबलों की विजेता टीमों को पुरस्कार बांटे। इस अवसर पर राजस्थान विधान सभा के उपाध्यक्ष राव राजेंद्र सिंह भी उपस्थित थे।
महिला खो-खो मुक़ाबले का खिताब निवाणा(शाहपुरा) की टीम ने जीता। विजेता टीम के खिलाड़ियो को कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने ट्रॉफी, 51 हजार का नकद पुरस्कार और प्रशस्ति-पत्र प्रदान किया। मुक़ाबले की उपविजेता झोटवाड़ा टीम को 31 हजार रुपए का नकद पुरस्कार प्रदान किया गया। पुरुष वॉलीबॉल मुक़ाबले में झोटवाड़ा की टीम विजयी रही। कर्नल राठौड़ ने टीम के खिलाड़ियों को ट्रॉफी, 51 हजार का नकद पुरस्कार और प्रशस्ति-पत्र दिया। मुक़ाबले की उपविजेता शाहपुरा टीम को 31 हजार रुपए का पुरस्कार प्रदान किया गया। दोनों मुकाबलों में सेमी-फ़ाइनल में भाग लेने वाली टीमों को 21-21 हजार रुपए का पुरस्कार प्रदान किया गया।  
जयपुर महाखेल-2018 के समापन समारोह को संबोधित करते हुए कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने कहा कि खेल जीवन के मूल्य सीखने का सबसे अच्छा माध्यम है। इसलिए देशभर में खेलों को बढ़ावा दिये जाने के लिए ऐसे खेल महाकुंभ आयोजित करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता के लिए बनाए गए खेल मैदानों का सदुपयोग करते हुए वहाँ आगे भी खेल गतिविधियां आयोजित की जानी चाहिए। कर्नल राठौड़ ने महिला सशक्तिकरण के लिए बालिकाओं को हर क्षेत्र में प्रोत्साहन देने की अपील की।     
जयपुर ग्रामीण क्षेत्र में हुए विकास कार्यों का जिक्र करते हुए केन्द्रीय युवा मामले और खेल मंत्री ने बताया कि पेयजल सुविधाओं के विकास के लिए 22 करोड़ रुपए की धनराशि खर्च की गई। क्षेत्र में बिजली की व्यवस्था में सुधार के लिए 225 करोड़ रुपए के काम करवाए जा चुके हैं और 280 करोड़ रुपए की लागत के काम प्रगति पर है। खेल मैदानों के विकास पर 15 करोड़ रुपए की राशि व्यय की गई है। इसके अलावा इलाके में 450 किलोमीटर लंबी सड़कों का निर्माण कार्य प्रगति पर है जिस पर करीब 750 करोड़ रुपए की लागत आएगी।    
इस माह की 4 तारीख से शुरू हुई जयपुर महाखेल प्रतियोगिता के लिए 34 स्थानों पर 102 खेल मैदान तैयार किए गए हैं। प्रतियोगिता में 501 टीमों ने हिस्सा लिया जिसमें करीब 5500 खिलाड़ी शामिल थे।  
mahakhel 2018 jaipur,News on jaipur-mahakhel-2018, all updates on jaipur News,Jaipur mahakhel final match,Rajyavardhan Singh Rathore Begins The Jaipur Mahakhel 2018