मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के सकारात्मक प्रभाव
प्रदेश में 4.66 फिट भू-जल स्तर बढ़ा
जयपुर, 19 फरवरी। मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के अन्तर्गत प्रथम चरण में किये गये जल संरक्षण कार्याें के फलस्वरूप प्रदेश के गैर मरूस्थलीय क्षेत्र में भू-जल में औसतन 4.66 फिट की वृद्धि हुई है।
मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे द्वारा मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के प्रथम चरण के जल संरक्षण कार्यों के पश्चात भू-जल एवं कृषि क्षेत्र में हुए सकारात्मक प्रभाव विषयक पुस्तिका का विमोचन किया गया।
राजस्थान नदी बेसिन एवं जल संसाधन योजना प्राधिकरण के अध्यक्ष श्रीराम वेदिरे ने बताया कि अभियान के प्रथम चरण में प्रदेश के 33 जिलों की सभी 295 पंचायत समितियों के 3529 गांवों में 27जनवरी 2016 से जल संरक्षण कार्य आरम्भ किए गये तथा 30 जून 2016 तक की अल्प अवधि में 95000 से अधिक जल संरक्षण कार्य पूर्ण किए गये।
उन्होंने बताया कि अभियान से प्रभावित क्षेत्रों में टैंकरों द्वारा पेयजल की आपूर्ति मंे 56 फीसदी की कमी आई है। इसी प्रकार बंद पड़े हैंडपंप में से 63.64 फीसदी हैंडपंपों में फिर से पानी आ गया तथा 19.72 फीसदी बंद पड़े ट्यूबवैल पुनर्जीवित हो गये।
वेदिरे ने बताया कि 95000 जल संरक्षण ढांचों के निर्माण से इकत्रित हुए जल से 46879 हैक्टेयर क्षेत्र में कृषि क्षेत्र में बढोतरी दर्ज की गई है वहीं 23.88 फीसदी खुले कुएं भी पुनर्जीवित हुए है। इसी प्रकार वृक्षारोपण द्वारा 3678 हैक्टेयर क्षेत्र में वृद्धि होने के साथ ही प्रदेश में 11170 मिलियन क्यूबिक फिट वर्षा जल का संग्रहण किया गया।
उन्होंने बताया कि अभियान के सकारात्मक प्रभाव से 628.6 मिलियन क्यूबिक फिट जल भू-गर्भ में बढ़ा है तथा जल संरक्षण कार्याें के फलस्वरूप एकत्रित जल से 45 लाख पशुधन एवं 41 लाख ग्रामीणजन भी लाभान्वित हुए है।
Post a Comment