गाँधी शिल्प बाज़ार में देश के विभिन्न प्रांतों के शिल्पकारों की उत्कृष्ट कलाकृति व परिधानों को खरीदने का कल अंतिम मौका
जयपुर। जवाहर कला केंद्र पर आयोजित किये जा रहे गाँधी शिल्प बाज़ार में देश के विभिन्न प्रांतों के शिल्पकारों की उत्कृष्ट कलाकृति व परिधानों को खरीदने का जयपुर वासियों के लिए कल अंतिम मौका रहेगा।
"शिल्प ग्राम" जवाहर कला केंद्र पर ग्रामीण गैर - कृषि विकास अभिकरण (रुड़ा) एवं विकास आयुक्त (हस्तशिल्प) द्वारा आयजित किये जा रहे राज्य व देश के विभिन्न प्रदेशों के हस्तनिर्मित उत्पादों व शिल्पकारों में राजस्थान के टेरेकोटा उत्पाद,लाख निर्मित वस्तुंए,हैंड मेड एम्ब्रोडरी,आर्ट ज्वैलरी,कढ़ाई व प्रिंट क्लॉथ,कार्पेट के साथ देश के विभिन्न राज्यों के शिल्पकारों के उत्कृष्ट उत्पादों विशेषकर मध्य प्रदेश की कागज की लुगदी से बनी हुई कालकृतियों (शिल्पकारी),आंध्र प्रदेश की पेपर लदर ( गोट चमड़ी) के लेम्प पोस्ट,उड़ीसा के फार्म लीफ से बानी पेंटिंग्स,नारियल से बने उत्पाद,दिल्ली की क्लॉथ आर्टिफिशल जवैलरी, कर्णाटक के वुडन क्राफ्ट,मेघालय के ड्राई फ्लावर आसाम का बम्बू फर्नीचर,जरी टेक्सटाइल,बिहार की मधुबन पेंटिंग, शीतल पट्टी, पाण्डेचरी की केंडल,गुजरात की आर्टिफिशल जैवलरी,मराठवाड़ा क्लॉथ,लेदर,वाल हैंगिंग,गिफ्ट आर्टिकल सहित उत्तर प्रदेश के चिकन वर्क,लदर गुड्स,साड़ियां,सहारनपुर के वुडन कार्विंग फर्नीचर,आयरन फर्नीचर उत्पादों की प्रदर्शनी के अंतिम दिन रविवार को समापन समारोह आयोजित किया जायेगा।
दिनांक 26 जनवरी से 4 फरवरी के दौरान आयोजित किये जा रही प्रदर्शनी में जयपुर वासियों के लिए अपने घर , ऑफिस को सजाने व कशीदाकारी के उत्कृष्ट वस्त्र, ज्वैलरी व कार्पेट को खरीदने का विवार के दिन अंतिम सुनहरा अवसर रहेगा।
जयपुर। जवाहर कला केंद्र पर आयोजित किये जा रहे गाँधी शिल्प बाज़ार में देश के विभिन्न प्रांतों के शिल्पकारों की उत्कृष्ट कलाकृति व परिधानों को खरीदने का जयपुर वासियों के लिए कल अंतिम मौका रहेगा।
"शिल्प ग्राम" जवाहर कला केंद्र पर ग्रामीण गैर - कृषि विकास अभिकरण (रुड़ा) एवं विकास आयुक्त (हस्तशिल्प) द्वारा आयजित किये जा रहे राज्य व देश के विभिन्न प्रदेशों के हस्तनिर्मित उत्पादों व शिल्पकारों में राजस्थान के टेरेकोटा उत्पाद,लाख निर्मित वस्तुंए,हैंड मेड एम्ब्रोडरी,आर्ट ज्वैलरी,कढ़ाई व प्रिंट क्लॉथ,कार्पेट के साथ देश के विभिन्न राज्यों के शिल्पकारों के उत्कृष्ट उत्पादों विशेषकर मध्य प्रदेश की कागज की लुगदी से बनी हुई कालकृतियों (शिल्पकारी),आंध्र प्रदेश की पेपर लदर ( गोट चमड़ी) के लेम्प पोस्ट,उड़ीसा के फार्म लीफ से बानी पेंटिंग्स,नारियल से बने उत्पाद,दिल्ली की क्लॉथ आर्टिफिशल जवैलरी, कर्णाटक के वुडन क्राफ्ट,मेघालय के ड्राई फ्लावर आसाम का बम्बू फर्नीचर,जरी टेक्सटाइल,बिहार की मधुबन पेंटिंग, शीतल पट्टी, पाण्डेचरी की केंडल,गुजरात की आर्टिफिशल जैवलरी,मराठवाड़ा क्लॉथ,लेदर,वाल हैंगिंग,गिफ्ट आर्टिकल सहित उत्तर प्रदेश के चिकन वर्क,लदर गुड्स,साड़ियां,सहारनपुर के वुडन कार्विंग फर्नीचर,आयरन फर्नीचर उत्पादों की प्रदर्शनी के अंतिम दिन रविवार को समापन समारोह आयोजित किया जायेगा।
दिनांक 26 जनवरी से 4 फरवरी के दौरान आयोजित किये जा रही प्रदर्शनी में जयपुर वासियों के लिए अपने घर , ऑफिस को सजाने व कशीदाकारी के उत्कृष्ट वस्त्र, ज्वैलरी व कार्पेट को खरीदने का विवार के दिन अंतिम सुनहरा अवसर रहेगा।


Post a Comment