जयपुर डॉग शो का प्रथम दिन
ग्रेट डेन, लैब्राडोर और जीएसडी डाॅग्स के लिए हुआ विषेष शो का आयोजन
दो दिवसीय ‘जयपुर डाॅग शो 2018‘ की हुई भव्य शुरूआत
जयपुर। आदर्श नगर स्थित दशहरा मैदान में दो दिवसीय ‘जयपुर डाॅग शो 2018‘ की भव्य शुरूआत हुई। यह शो केनेल क्लब ऑफ इंडिया (केसीआई) द्वारा आयोजित किया जा रहा है। दो दिवसीय इस शो के प्रथम दिन ग्रेट डेन, लैब्राडोर और जीएसडी नस्ल के डाॅग्स के लिए तीन विशेष शो आयोजित किए गए। इस अवसर पर केनेल क्लब ऑफ राजस्थान के मानद सचिव, वीरेन शर्मा भी उपस्थित रहे।
जीएसडी डाॅग्स के विशेष शो के साथ ‘जयपुर डाॅग शो 2018‘ की शुरूआत हुई, जिसके जज संजय देसाई और संजीत मोहंती थे। जीएसडी शो में दो नस्लों (छोटे बालों और लम्बे बालों) वाले 113 डाॅग्स शामिल हुए। फीमेल केटेगरी में पहला पुरस्कार डाॅग आॅनर, हैदराबाद के पी.आर. कार्तिक रेड्डीे, दूसरा पुरस्कार पंजाब के हरचंद सिंह और हरियाणा के यशवंत यादव को तीसरा पुरस्कार प्रदान किया गया।
ग्रेट डेन डाॅग्स के लिए आयोजित विशेष शो में 37 डाॅग्स ने भाग लिया। राष्ट्रीय सचिव सी. वी. सुदर्शन इस शो के जज थे। गुजरात के संजय कपूर ने इस शो के फस्र्ट विनर डाॅग के आॅनर मिथुल सखिया को पुरस्कार प्रदान किया। नई दिल्ली के कमल जीत सिंह का डाॅग सैकंड विनर और मुम्बई के बंटी सिंह का डाॅग थर्ड विनर रहा। इन डाॅग्स के आॅनर्स को भी पुरस्कार दिए गए।
लैब्राडोर डाॅग्स के आयोजित विषेष शो में कुल 47 एंट्रीज थीं। सी. वी. सुदर्शन ने इस शो को जज किया। इसका प्रथम पुरस्कार, मसूरी से आए डाॅग आॅनर दिनकर सिंह, द्वितीय पुरस्कार अमृतसर से आए केवल कृष्ण को और तृतीय पुरस्कार वर्धा से आए चिन्मय बजाजित को दिया गया।
यहां आए डाॅग आॅनर्स ने शो में डाॅग्स के केसीआई द्वारा ऑन-स्पॉट रजिस्ट्रेषन सुविधा का लाभ भी उठाया। प्रथम दिन 65 डाॅग्स का रजिस्ट्रेशन किया गया। शो के दौरान डाॅग लीजेंड, नागराज शेट्टी भी शामिल हुए।
कल पांच शो रिंग्स के साथ दो केसीआई चैम्पियनशिप आयोजित की जाएंगी। इसमें देशभर से विभिन्न नस्लों के 350 से अधिक डाॅग्स शामिल होंगे। इसमें करीब 60 दुर्लभ नस्लों के डाॅग्स द्वारा पार्टिसिपेट होने उम्मीद की जा रही है। शो में ग्लैमर का तड़का लगाने के लिए पहली बार इवेंट के बाद पैटफेयर अवाॅड्र्स का आयोजन किया जाएगा, जिसमें बेस्ट डाॅग्स को सम्मानित किया जाएगा। इस दौरान डाॅग्स स्मिता बंसल और सिद्धार्थ शुक्लातो जैसी मषहूर बॉलीवुड हस्तियों के साथ रैम्प वाॅक करेंगे। शो के दौरान कल डाॅग्स को निषुल्क अडाॅप्ट किया जा सकता है। साथ ही डाॅग्स व उनके आॅनर्स के लिए डाॅगमोनियल डेटिंग कार्निवल के साथ-साथ आॅन स्पॉट किड्स पेंटिंग काॅम्पिटिषन भी आयोजित किया जाएगा।
ग्रेट डेन, लैब्राडोर और जीएसडी डाॅग्स के लिए हुआ विषेष शो का आयोजन
दो दिवसीय ‘जयपुर डाॅग शो 2018‘ की हुई भव्य शुरूआत
जयपुर। आदर्श नगर स्थित दशहरा मैदान में दो दिवसीय ‘जयपुर डाॅग शो 2018‘ की भव्य शुरूआत हुई। यह शो केनेल क्लब ऑफ इंडिया (केसीआई) द्वारा आयोजित किया जा रहा है। दो दिवसीय इस शो के प्रथम दिन ग्रेट डेन, लैब्राडोर और जीएसडी नस्ल के डाॅग्स के लिए तीन विशेष शो आयोजित किए गए। इस अवसर पर केनेल क्लब ऑफ राजस्थान के मानद सचिव, वीरेन शर्मा भी उपस्थित रहे।
जीएसडी डाॅग्स के विशेष शो के साथ ‘जयपुर डाॅग शो 2018‘ की शुरूआत हुई, जिसके जज संजय देसाई और संजीत मोहंती थे। जीएसडी शो में दो नस्लों (छोटे बालों और लम्बे बालों) वाले 113 डाॅग्स शामिल हुए। फीमेल केटेगरी में पहला पुरस्कार डाॅग आॅनर, हैदराबाद के पी.आर. कार्तिक रेड्डीे, दूसरा पुरस्कार पंजाब के हरचंद सिंह और हरियाणा के यशवंत यादव को तीसरा पुरस्कार प्रदान किया गया।
ग्रेट डेन डाॅग्स के लिए आयोजित विशेष शो में 37 डाॅग्स ने भाग लिया। राष्ट्रीय सचिव सी. वी. सुदर्शन इस शो के जज थे। गुजरात के संजय कपूर ने इस शो के फस्र्ट विनर डाॅग के आॅनर मिथुल सखिया को पुरस्कार प्रदान किया। नई दिल्ली के कमल जीत सिंह का डाॅग सैकंड विनर और मुम्बई के बंटी सिंह का डाॅग थर्ड विनर रहा। इन डाॅग्स के आॅनर्स को भी पुरस्कार दिए गए।
लैब्राडोर डाॅग्स के आयोजित विषेष शो में कुल 47 एंट्रीज थीं। सी. वी. सुदर्शन ने इस शो को जज किया। इसका प्रथम पुरस्कार, मसूरी से आए डाॅग आॅनर दिनकर सिंह, द्वितीय पुरस्कार अमृतसर से आए केवल कृष्ण को और तृतीय पुरस्कार वर्धा से आए चिन्मय बजाजित को दिया गया।
यहां आए डाॅग आॅनर्स ने शो में डाॅग्स के केसीआई द्वारा ऑन-स्पॉट रजिस्ट्रेषन सुविधा का लाभ भी उठाया। प्रथम दिन 65 डाॅग्स का रजिस्ट्रेशन किया गया। शो के दौरान डाॅग लीजेंड, नागराज शेट्टी भी शामिल हुए।
कल पांच शो रिंग्स के साथ दो केसीआई चैम्पियनशिप आयोजित की जाएंगी। इसमें देशभर से विभिन्न नस्लों के 350 से अधिक डाॅग्स शामिल होंगे। इसमें करीब 60 दुर्लभ नस्लों के डाॅग्स द्वारा पार्टिसिपेट होने उम्मीद की जा रही है। शो में ग्लैमर का तड़का लगाने के लिए पहली बार इवेंट के बाद पैटफेयर अवाॅड्र्स का आयोजन किया जाएगा, जिसमें बेस्ट डाॅग्स को सम्मानित किया जाएगा। इस दौरान डाॅग्स स्मिता बंसल और सिद्धार्थ शुक्लातो जैसी मषहूर बॉलीवुड हस्तियों के साथ रैम्प वाॅक करेंगे। शो के दौरान कल डाॅग्स को निषुल्क अडाॅप्ट किया जा सकता है। साथ ही डाॅग्स व उनके आॅनर्स के लिए डाॅगमोनियल डेटिंग कार्निवल के साथ-साथ आॅन स्पॉट किड्स पेंटिंग काॅम्पिटिषन भी आयोजित किया जाएगा।
Post a Comment