कर्मचारी संघर्ष समिति ने की सरकार से वार्ता की मांग
जयपुर। अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति ने राज्य सरकार से 7 सूत्री मांगों पर शीघ्र वार्ता करने की मांग की है। गुरूवार को एक संयुक्त बयान जारी कर अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के संयोजक आयुदान सिंह व सह संयोजक गजेन्द्र सिंह राठौड़ ने कहा कि 21 जनवरी को जन अभाव
अभियोग समिति के अध्यक्ष श्रीकृष्ण पाटीदार के निर्देश पर राज्य सरकार के शासन सचिव के साथ हुई वार्ता में फरवरी के दूसरे सप्ताह में संघर्ष समिति के 7 सूत्री मांग पत्र पर वार्ता करने का  लिखित आश्वासन दिया था, लेकिन सरकार की ओर से वार्ता के लिए अभी तक समय प्रदान नहीं किया गया है । इससे राज्य कर्मचारीयों में आक्रोश है। राठौड़ ने चेतावनी दी है कि यदि सरकार ने जल्दी ही वार्ता के जरिए मांगों का निराकरण नहीं किया तो संघर्ष समिति को एक बड़े आन्दोलन की घोषणा करनी पड़ेगी ।