कांग्रेस में शामिल हुए पूर्व डीजीपी औऱ पूर्व विधायक 
जयपुर। उपचुनाव में जीत के बाद रिटायर्ड ब्यूरोक्रेट्स औऱ पूर्व विधायक अब कांग्रेस में उम्मीदें देख रहे हैं। इस सिलसिले में आज एक पूर्व विधायक औऱ पूर्व आईपीएस ने कांग्रेस का दामन थाम लिया। पूर्व आईपीएस आरपी मीणा और पूर्व विधायक महेन्द्र मीणा ने कांग्रेस का दामन थामा। पीसीसी में पीसीसी चीफ सचिन पायलट ने
दोनों को कांग्रेस की सदस्यता गृहण की। आरपी मीणा आंध्रप्रदेश कैडर के आईपीएस थे और पुलिस महानिदेशक भी रहे। मीणा विराट नगर के रहने वाले हैं, वहीं महेन्द्र मीणा सिकराय से विधायक रहे थे। हालांकि महेन्द्र मीणा कांग्रेस से ही विधायक रहे थे और राजेश पायलट के बेहद करीबी थी। लेकिन बाद में उन्होंने कांग्रेस का दामन थाम लिया, दोनों ने अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस का दामन थामा। कांग्रेस ज्वॉइन करने के बाद दोनों ने पार्टी की जमकर तारीफ की। 

retired ips rp meena join congress,senior IPS officer RP Meena,ex mla mahendra meena