अक्षय कुमार ने भारत को पावर वॉक करने की अपील की
मैक्स बूपा वॉक फॉर हेल्थ 2018 का आयोजन
मुंम्बई। भारत की प्रमुख स्टैंडएलोन स्वास्थ्य बीमा कम्पनी मैक्स बूपा ने अपने प्रमुख कार्यक्रम वॉक फॉर हेल्थ का 6ठा आयोजन किया। 2018 के इस आयोजन में भारत में 7 किलोमीटर की प्रतिस्पर्धा श्रेणी में पावर वॉक की शुरुआत की गई। वॉक करने का यह नया अवतार पूरी दुनिया में मशहूर और लोकप्रिय है।
मैक्स बूपा वॉक फॉर हेल्थ भारतीयों को पैदल चलने का लाभ बताने के लिए शुरू की गई अपनी किस्म की पहली पहल है। इससे लोगों की सेहत और तंदुरुस्ती में सकारात्मक बदलाव आएगा और उनकी यह अच्छी आदत बनी रहेगी।
इस उद्देश्य से मैक्स बूपा ने खास तौर से बनी पावर वॉक मशीन पेश की जिसके माध्यम से लोग पैदल चल कर बिजली पैदा कर सकते हैं। खुद और शहर की सेहत को बेहतर बनाने की प्रतिबद्धता के साथ पावर वॉक के कांसेप्ट को ऊंचाई देते हुए अक्षय कुमार ने मैक्स बूपा की मशीन पर चल कर बिजली पैदा की।
बॉलीवूड के सबसे फिट सुपरस्टार अक्षय कुमार ने कहा, सेहत को नजरअंदाज करने का कोई बहाना मुझे समझ नहीं आता क्योंकि हमें जीवन एक बार मिलता है, हमारा एक शरीर और एक दिल है। इसलिए यह ध्यान रखना है कि सेहत की अनदेखी भारी पड़ेगा। फिटनेस का अर्थ सिक्स पैक ऐब्स दिखाना नहीं है जिसके लिए लोग ताकत बढ़ाने की दवाइयों का सेवन करते हैं।
फिटनेस का अर्थ अपने सबसे तंदुरुस्त रूप में रहना है। आपके फिटनेस का लेवेल जो भी है इसका ध्यान रखना महत्वपूर्ण है क्योंकि लेवेल 1 भी लेवेल 0 से बेहतर है। इसलिए मेरी सभी से अपील है कि शरीर को ईश्वर की देन मानें और हमेशा स्वस्थ रहने का प्रयास करें। मैं किसी से जिम पर लाखों खर्च करने नहीं कहता। मेरा तो बस यह कहना है कि आपको जो भी सुविधा सुलभ हो उसका लाभ लेते हुए सेहत को बेहतर बनाएं। और सच पूछो तो पैदले चलने (वॉक करने) के पैसे भी नहीं लगते! मेरे लिए मैक्स बूपा के शानदार आयोजन मैक्स बूपा वॉक फॉर हेल्थ में भाग लेने का यह दूसरा अवसर है। इससे व्यक्तिगत स्तर पर और परिवार में चलने की अच्छी आदत का विकास होता है।
मैक्स बूपा के एमडी और सीईओ आशीष मेहरोत्रा ने कहा, मैक्स बूपा वॉक फॉर हेल्थ के आयोजन में साल-दर-साल लोगों की भागीदारी बढ़ रही है। लोगों को अकेले, दोस्तों के साथ और परिवार के संग आते देख बहुत खुशी होती है। सेहत भरी जिन्दगी के लिए उनका संकल्प सराहनीय है। हम ने हमेशा लोगों को सेहत के लिए पैदल चलने के नए और अधिक दिलचस्प उपाय दिए हैं। मैक्स बूपा वॉक फॉर हेल्थ के 6ठे आयोजन में पावर वॉक पेश करते हुए हमें विश्वास है कि भारतीय व्यायाम को अधिक गंभीरता से लेंगे और अधिक तंदुरुस्त रहेंगे। मैक्स बूपा वॉक फॉर हेल्थ में पहली बार आयोजित प्रतिस्पर्धी पावर वॉक में बड़ी संख्या में लोग आए। मैं भारत में इस कैटेगरी में पहली बार आयोजित इस प्रतिस्पर्धा के विजेताओं और सभी प्रतिस्पर्धियों को बधाई देता हूं। मैक्स बूपा वॉक फॉर हेल्थ सीजऩ 6 भारत में पावर वॉक की शुरुआत है और मुझे विश्वास है कि वॉकिंग का यह नया अवतार फिटनेस पसंद भारत के लोगों में बहुत लोकप्रिय होगा।
पिछले 5 वर्षों में मैक्स बूपा के इस प्रयास को कई सेलेब्रीटीज़, हेल्थ और फिटनेस पसंद सेलेब्रीटीज़, सोशल एक्टिविस्ट, राजीनितज्ञ और खिलाडिय़ों का समर्थन मिला है। इनमें कुछ खास नाम हैं - अक्षय कुमार, कंगना रनाउत, सैफ अली खान, सानिया मिर्जा, शिल्पा शेट्टी, सोनम कपूर, अनुपम खेर, अनुरा" कश्यप, कुणाल कपूर और स्मृति इरानी आदि।
मैक्स बूपा वॉक फॉर हेल्थ 2018 का आयोजन
मुंम्बई। भारत की प्रमुख स्टैंडएलोन स्वास्थ्य बीमा कम्पनी मैक्स बूपा ने अपने प्रमुख कार्यक्रम वॉक फॉर हेल्थ का 6ठा आयोजन किया। 2018 के इस आयोजन में भारत में 7 किलोमीटर की प्रतिस्पर्धा श्रेणी में पावर वॉक की शुरुआत की गई। वॉक करने का यह नया अवतार पूरी दुनिया में मशहूर और लोकप्रिय है।
मैक्स बूपा वॉक फॉर हेल्थ भारतीयों को पैदल चलने का लाभ बताने के लिए शुरू की गई अपनी किस्म की पहली पहल है। इससे लोगों की सेहत और तंदुरुस्ती में सकारात्मक बदलाव आएगा और उनकी यह अच्छी आदत बनी रहेगी।
इस उद्देश्य से मैक्स बूपा ने खास तौर से बनी पावर वॉक मशीन पेश की जिसके माध्यम से लोग पैदल चल कर बिजली पैदा कर सकते हैं। खुद और शहर की सेहत को बेहतर बनाने की प्रतिबद्धता के साथ पावर वॉक के कांसेप्ट को ऊंचाई देते हुए अक्षय कुमार ने मैक्स बूपा की मशीन पर चल कर बिजली पैदा की।
बॉलीवूड के सबसे फिट सुपरस्टार अक्षय कुमार ने कहा, सेहत को नजरअंदाज करने का कोई बहाना मुझे समझ नहीं आता क्योंकि हमें जीवन एक बार मिलता है, हमारा एक शरीर और एक दिल है। इसलिए यह ध्यान रखना है कि सेहत की अनदेखी भारी पड़ेगा। फिटनेस का अर्थ सिक्स पैक ऐब्स दिखाना नहीं है जिसके लिए लोग ताकत बढ़ाने की दवाइयों का सेवन करते हैं।
फिटनेस का अर्थ अपने सबसे तंदुरुस्त रूप में रहना है। आपके फिटनेस का लेवेल जो भी है इसका ध्यान रखना महत्वपूर्ण है क्योंकि लेवेल 1 भी लेवेल 0 से बेहतर है। इसलिए मेरी सभी से अपील है कि शरीर को ईश्वर की देन मानें और हमेशा स्वस्थ रहने का प्रयास करें। मैं किसी से जिम पर लाखों खर्च करने नहीं कहता। मेरा तो बस यह कहना है कि आपको जो भी सुविधा सुलभ हो उसका लाभ लेते हुए सेहत को बेहतर बनाएं। और सच पूछो तो पैदले चलने (वॉक करने) के पैसे भी नहीं लगते! मेरे लिए मैक्स बूपा के शानदार आयोजन मैक्स बूपा वॉक फॉर हेल्थ में भाग लेने का यह दूसरा अवसर है। इससे व्यक्तिगत स्तर पर और परिवार में चलने की अच्छी आदत का विकास होता है।
मैक्स बूपा के एमडी और सीईओ आशीष मेहरोत्रा ने कहा, मैक्स बूपा वॉक फॉर हेल्थ के आयोजन में साल-दर-साल लोगों की भागीदारी बढ़ रही है। लोगों को अकेले, दोस्तों के साथ और परिवार के संग आते देख बहुत खुशी होती है। सेहत भरी जिन्दगी के लिए उनका संकल्प सराहनीय है। हम ने हमेशा लोगों को सेहत के लिए पैदल चलने के नए और अधिक दिलचस्प उपाय दिए हैं। मैक्स बूपा वॉक फॉर हेल्थ के 6ठे आयोजन में पावर वॉक पेश करते हुए हमें विश्वास है कि भारतीय व्यायाम को अधिक गंभीरता से लेंगे और अधिक तंदुरुस्त रहेंगे। मैक्स बूपा वॉक फॉर हेल्थ में पहली बार आयोजित प्रतिस्पर्धी पावर वॉक में बड़ी संख्या में लोग आए। मैं भारत में इस कैटेगरी में पहली बार आयोजित इस प्रतिस्पर्धा के विजेताओं और सभी प्रतिस्पर्धियों को बधाई देता हूं। मैक्स बूपा वॉक फॉर हेल्थ सीजऩ 6 भारत में पावर वॉक की शुरुआत है और मुझे विश्वास है कि वॉकिंग का यह नया अवतार फिटनेस पसंद भारत के लोगों में बहुत लोकप्रिय होगा।
पिछले 5 वर्षों में मैक्स बूपा के इस प्रयास को कई सेलेब्रीटीज़, हेल्थ और फिटनेस पसंद सेलेब्रीटीज़, सोशल एक्टिविस्ट, राजीनितज्ञ और खिलाडिय़ों का समर्थन मिला है। इनमें कुछ खास नाम हैं - अक्षय कुमार, कंगना रनाउत, सैफ अली खान, सानिया मिर्जा, शिल्पा शेट्टी, सोनम कपूर, अनुपम खेर, अनुरा" कश्यप, कुणाल कपूर और स्मृति इरानी आदि।

Post a Comment