राजस्थान में ब्राहम्ण महासभा ने जताया विरोध जयपुर। फिल्म पद्मावती का विरोध अभी शांत ही नहीं हुआ था कि फिल्म मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी का विरोध अब राजस्थान में शुरू हो गया है। यहां ब्राहम्ण महासभा ने फिल्म के विरोध में मोर्चा खोला है,
महासभा के अध्यक्ष पंडित सुरेश मिश्रा ने बताया कि इस फिल्म के बारे में निर्देशक को पूर्व में कई पत्र लिखे जा चुके है,लेकिन उन्होने अभी तक कोई जवाब नहीं दिया है,ऐसे में राज्य सरकार इस फिल्म की प्रदेश में हो रही शुटिंग पर रोक लगाए। मिश्रा ने कहा कि फिल्म की प्रदेश में लगातार शुटिंग चल रही है,इस पर राज्य सरकार तुरंत रोक लगाए। मिश्रा ने अंदेशा जताया है कि फिल्म में झांसी की रानी के अंतरग दृश्य फिल्माएं जा रहे है।
कयास लगाए जा रहे हैं कि फिल्म 'मणिकर्णिका'की कहानी लेखिका जयश्री मिश्रा की किताब 'रानी' पर आधारित हो सकती है। दरअसल, इस विवादित किताब में ईस्ट इंडिया कंपनी के रॉबर्ट एलिस नाम के एक पॉलिटिकल एजेंट से झांसी की रानी लक्ष्मीबाई के बीच प्रेम संबधों का जिक्र किया गया है। इस किताब को उत्तरप्रदेश की तत्कालीन मुख्यमंत्री मायावती की सरकार में साल 2008 में बैन कर दिया गया था, लेकिन यह किताब आॅनलाइन उपलब्ध है। इस किताब की लेखिका जयश्री मिश्रा यूके में रह रही हैं, जिन्होनें इस किताब को हिस्टॉरिकल फिक्शन का रूप दिया था।

Post a Comment