राजस्थान विधानसभा में उठी हुक्का बार बंद करने की मांग
बेनीवाल ने लगाया आरोप-बंदी ले रहे है कमिश्नरेट के लोग
जयपुर। विधानसभा में मंगलवार को शून्यकाल में निर्दलीय विधायक हनुमान बेनीवाल ने प्रदेश में संचालित हुक्का बार बंद करने की मांग की। बेनीवाल ने सदन में कहा कि प्रदेश के युवा में नशे की प्रवृत्ति पनप रही है और पुलिस की मिलीभगत से जयपुर और जोधपुर में  अवैध हुक्काबार चल रहे हैं। उन्होंने कहा कि जयपुर में 200 से
अधिक हुक्काबार चल रहे हैं, पुलिस कार्रवाई छोटी-मोटी दुकानों पर कर रही है, बड़े हुक्का बारों पर कार्रवाई नहीं होती क्योंकि वहां पुलिसवाले बंधी लेते है। वहीं इस मामले में कांग्रेस विधायक प्रद्युम्न सिंह ने कहा कि हुक्का बार का मामला बहुत गंभीर है, इसमें लडक़े व लड़कियों में नशे की प्रवृत्ति बढ़ रही है। इस पर असरदार कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर इससके लिए सरकार को कानून भी लाना पड़े तो कानून लाया जाए। इसके जवाब में गृह मंत्री मंत्री गुलाब चंद कटारिया ने हुक्का बार को गंभीर मानते हुये इस दिशा में ठोस कार्रवाई करने के आश्वसन दिया। कटारिया ने माना कि हुक्का बार ज्वलन्त समस्या है और हुक्का बार में नियमों का उल्लंघन हो रहा है। कटारिया ने कहा कि पुलिस की कार्यवाही पर्याप्त नहीं इसलिए कानून में परिवर्तन भी किया जाएगा।

hukka bar in jaipur jodhpur rajasthan,hookah bar license in rajasthan,Hookah Bar License Process & Cost,License Required for Starting a Hookah Parlour in India ,hookah bar ban in rajasthan