इजीटेप ने भारत का पहला आधार पे इनेबल्ड पीओएस टर्मिनल- इजीस्मार्ट लांच किया
नई दिल्ली। भारत की अग्रणी पेमेेंट साल्युशंस कंपनी इजीटेप ने आज अपने  के उपकरणों में से एक -इजीस्मार्ट को लांच किया। यह उत्पाद भारत का पहला आधार पे तथा ईकेवायसी इनेबल्ड ओपन प्लेटफार्म, स्मार्ट जीपीआरएण्स टर्मिनल है जो सुपेरियर डिजिटल पेमेंट एक्सपीरियंस प्रदान करता है। 
भारत में यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (यूपीआई),भारत क्यूआर तथा आधार पे जैसे विशिष्ट पेमेंट इंस्टूऊमेंटस की प्रस्तुति के साथ पिछले दो साल में डिजिटल लेनदेन में वृद्धि हुई है। ईजीस्मार्ट जो कि इजीटेप के यूनिवर्सल पेमेंट एक्सपटेंस प्लेटफार्म पर चलता है, देश का पहला पीओएस टर्मिनल है जो यूपीआई, भारत क्यूआर तथा आधार पे सहित सभी तरह के भुगतान के तरीकों को स्वीकार करने की क्षमता रखता है। यह क्रेडिट तथा डेबिट कार्डस के साथ साथ विभिन्न मोबाइल वैलेटस के भुगतान को भी स्वीकार कर सकता है। यह स्मार्टफोन इंटिग्रेटेड टर्मिनल है जो उपकरण पर बिजनेस के किसी भी सिस्टम एप्लिकेशंस पर व्यापार करने लायक बनाता है। 
लॉंचिंग के अवसर पर इजीटेप के सह-संस्थापक तथा सीटीओ भक्त केशवाचार ने कहा कि इजीस्मार्ट भारत के डिजिटल विकास गाथा में हमारी मान्यता की पराकाष्ठा है। हमने भारत में पहले तथा सही रूप में इंटिग्रेटेड पेमेंट एक्सपटेंस प्लेटफार्म को निर्मित करने में समय लगाकर प्रयास किया है। जिस तरह से हम ऐसे उत्पादों, हार्डवेयर, सॉफ्टवेयर तथा बिजनेस प्रोसेस का निर्माण जारी रख रहे हैं जो व्यापारियों को बिना किसी बाधा के किसी भी तरह के भुगतान को प्राप्त करने में मदद करता है, इजीस्मार्ट का सफल लांच हमारी इस मान्यता की पुष्टि करता है कि फिनटेक इकोसिस्टम में हमारे आविष्कार के रूप में भारत अधिकांश विकसित देशों से बरसों आगे है।
बिगबास्केट द्वारा पहले से ही इजीस्मार्ट का उपयोग किया जा रहा है। उत्पाद के बारे में बिगबास्केट के सह-संस्थापक तथा चीफ प्रोजेक्ट ऑफिसर वीएस रमेश ने कहा कि अपने व्यवसाय में डिजिटल लेनदेन को बढाने के लिए हम एक स्मार्टफोन इंटिग्रेटेड टर्मिनल चाहते थे। यह टर्मिनल हमारे इन-हाउस एप्प के साथ बिना किसी बाधा के काम करता है तथा हमारे ग्राहकों को स्मूथ एक्सपीरियंस प्रदान करता है। बिगबास्केट पर हम लगातार बेहतर ग्राहक अनुभव के लिए प्रयासरत हैं तथा मेरा विश्वास है कि इस दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम हैं।
Ezetap launches Aadhaar Pay enabled POS terminal EzeSmart,EzeSmart latest news,Ezetap  latest news