मिस्टर इंडिया के लिए जयपुर में हुए ऑडिशन
जयपुर।मिस्टर एंड मिसेज इंडिया के सफलतापूर्वक आयोजन के बाद अब ग्लैमन्न मिस्टर इंडिया की शुरूआत की गई है। इसके तहत दिल्ली एवं पंजाब एडिशन के बाद जयपुर पहुंची ग्लैमन्न की टीम ने राजधानी के ग्रांड उनियारा होटल में मिस्टर इंडिया का ऑडिशन किया। इस ऑडिशन में राज्य के अलग-अलग शहरों से नव युवकों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। ऑडिशन के लिए जूरी में बॉलीवुड के एक्टर सिंगर नवराज हंस, एक्ट्रेस अमिता नांगिया, बॉलीवुड डायरेक्टर लोन हर्ष, कामिनी शमार्, राजीव मदानी, यमन दुआ ग्लैमन्न डायरेक्टर व कर्मचारी महासंघ एकीकृत राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष गजेंद्र सिंह राठौड़, उम्मेद सिंह करीरी मौजूद थे। 
ग्लैमन्न इंडिया के निदेशक यमन दुआ ने बताया कि जयपुर के बाद अब इंडिया के 16 सिटीज में ग्लैमन्न इंडिया का ऑडिशन लिया जाएगा। उसके बाद चालीस फाइनलिस्ट को ग्रूमिंग के लिए दुबई ले जाया जाएगा। फाइनल दिल्ली में होगा। इस आयोजन के विनर को म्यूजिक एल्बम में चांस मिलेगा और इंडिया का इंटरनेशनल लेवल पर रिप्रजेंट करने का मौका दिया जाएगा।
GlammOnn Mr. India 2018 - Biggest Male Fashion Model Hunt,glammonn mr india 2018 latest news,glammonn mr india 2018 jaipur