मंदी का असर जेडीए ने घटाए अपनी योजनाओं के दाम
जयपुर। आर्थिक मंदी से जूझ रहे जेडीए ने अपनी तीन आवासीय योजनाओं की आरक्षित दर डेढ से 2 हजार रुपए प्रति वर्गमीटर तक घटा दी है। इसमें अभिनव विहार विस्तार, उदय विहार व सूर्य नगर ब्लॉक ए व बी शामिल है। जेडीए ने माना है कि इन योजनाओं में बड़ी संख्या में भूखंड हैं, जिनके आवंटन के लिए कई बार आवेदन मांगे गए लेकिन अपेक्षित संख्या में आवेदन आए ही नहीं। संशोधित दरें अब अभिनव विहार विस्तार में 8000 से घटाकर 6000, उदय विहार 6500 से घटाकर 5000 और सूर्य नगर ब्लॉक 'ए' व 'बी' 5500 रुपए से घटाकर 4000 रुपए प्रति वर्गमीटर कर दी।
Jaipur Development Authority latest news,jda scheme rates,Current Revised Circle Rates,jda jaipur schemes and allottees
जयपुर। आर्थिक मंदी से जूझ रहे जेडीए ने अपनी तीन आवासीय योजनाओं की आरक्षित दर डेढ से 2 हजार रुपए प्रति वर्गमीटर तक घटा दी है। इसमें अभिनव विहार विस्तार, उदय विहार व सूर्य नगर ब्लॉक ए व बी शामिल है। जेडीए ने माना है कि इन योजनाओं में बड़ी संख्या में भूखंड हैं, जिनके आवंटन के लिए कई बार आवेदन मांगे गए लेकिन अपेक्षित संख्या में आवेदन आए ही नहीं। संशोधित दरें अब अभिनव विहार विस्तार में 8000 से घटाकर 6000, उदय विहार 6500 से घटाकर 5000 और सूर्य नगर ब्लॉक 'ए' व 'बी' 5500 रुपए से घटाकर 4000 रुपए प्रति वर्गमीटर कर दी।
Jaipur Development Authority latest news,jda scheme rates,Current Revised Circle Rates,jda jaipur schemes and allottees

Post a Comment