अलविदा बरगद
गुलाबीनगर जयपुर की खास पहचान हैं चौपड़ और चौपड़ की पहचान था बरगद। लेकिन, बड़ी चौपड़ पर माणक चौक खंदा में वर्षों से खड़े बरगद ने बुधवार को शहरवासियों से अंतिम विदाई ले ली। मेट्रो के निर्माण कार्य में आड़े आ रहे इस बरगद को प्रशासन ने यहां से हटा दिया और नाहरगढ बायो​लोजिकल पार्क में शिफ्ट किया है,जहां इसे फिर से रोपा जाएगा।