80 हजार रनर ने मनाया दौडते कदमों का उत्सव
-दौडकर जीता जयपुर का दिल
-कदम ऐसे बढे, जैसे दौडा हिन्दुस्तान
- गाए ख़ुशी के तराने, नाचे-गाते मनाया मैराथन उत्सव
- रूट पर जीत, जश्न और जज्बे का जूनुन
- सुबह 4 बजे से फुल मैराथन का आगाज
- 21 किमी की हाफ मैराथन में दौडे आयरनमैन मिलिंद सोमन
-बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन के किया फलैग ऑफ
-संस्कृति युवा संस्था और वर्ल्ड ट्रेड पार्क की ओर से 9वीं एयू बैंक जयपुर मैराथन
जयपुर वर्ल्ड हैरिटेज अल्बर्ट हॉल का साउथ गेट। समय, सुबह के 4 बजे का। दिन में वाहनों के रेलमपेल वाला जेएलएन मार्ग बिल्कुल शांत । सूरज की किरणों को भी अल्बर्ट हॉल के शिखर पर पहुंचने में बहुत समय बाकी है। लेकिन इस समय जो दृश्य, साउथ गेट पर देखने कोमिला, वो वाकई पॉजिटिव एनर्जी भरने वाला दिखा। यहां सजा बडा मंच। उस पर से सुनाई देती संगीत की धुनें और उसके नीचे वार्मअप कर 42 किमी की फुुल मैराथन के लिए तैयार होते इंडियन एथलीट । एक-दूसरे से हाथ से हाथ मिलाकर शुभ भकामनाएं देकर बिगुलबजने के साथ ही दौडे। ये ऐसी दौड रही
जिसमें एथलीट के जोश ने सुबह की ठिठुरन को भी ऊर्जा से जीत लिया। इंटरनेशनल मैराथन सर्टिफाइड रूट के दो राउंड लगाना एथलीट के लिए यादगार बना।ऐसा लगा कि सूरज के जगने से पहले ही जयपुर जाग उठा हो। 9वींएयु बैंक जयपुर मैराथन संस्कृति युवा संस्था और वर्ल्ड ट्रेड पार्क की ओर से आयोजित की गई।
मेराथन को रवीना टंडन, मिलिंद सोमन, पर्यटन विभाग के प्रमुख शासन सचिव सुबोध अग्रवाल, पंडित सुरेश मिश्रा , अनूप बरतरिया, एयू बैंक के ग्रुप हेड मनोज टिबरेवाल, जयपुर महापौर अशोक लाहोटी, सांसद रामचरण बोहरा, चिकित्सा मंत्री कालीचरण सराफ, पूर्व महापौर ज्योति खंडेलवाल, करणी सेना के लोकेंद्र सिंह कालवी ने फ्लैग ऑफ करके चीयर किया। महापौर लाहोटी ने जयपुरवासियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई।
फुल मैराथन के बाद सुबह 5 बजे 21 किमी की हाफ मैराथन का नजारा ही कुछ अलग था। अल्बर्ट हॉल के गेट से स्टार्ट पाइंट तक सिर्फ रनरस का हुजूम। इसमें जयपुर ही नहीं, बल्कि केन्या, अमेरिका, जर्मनी, सिंगापुर, मलेषिया सहित 20 देषों के 4 हजार से अधिकरनर शामिल हुए। टाइमिंग चिप के साथ रनर की दौड ने माहौल को तालियां की गडगडाहट से स्वर-सुरमय बना दिया। इंडियन रनर का हौसला विदेशियों पर भारी पडा। रूट पर रनर के साथ पर चलते पेसरस उनका जोश् बढाते नजर आए। और जैसे ही रनर वापसफिनिश पाइंट पर पहुंचे, हजारों ड्रीम रनर और दर्श्कों ने तालियां बजाकर उनका स्वागत किया। वहीं, रनर्स ने भी अपने साथियों के साथ जीत का जश्न गले मिलकर मनाया।
उत्साह और उमंग के बीच रवीना टंडन
रविवार की सुबह हाफ मैराथन के बाद 10 किमी की रन हुई। और उसके बाद 6 किमी के ड्रीम रन के अदभूत दृश्य ने जयपुर का सिर ऊंचा कर दिया। रामनिवास बाग के गेट खुलने के साथ ही 10 या 20 हजार नहीं, बल्कि 77 हजार ड्रीम रनर्स के कदमों की झटपटाहटदिखने को मिली । ढोल नगाडों के बीच हर चेहरे पर मुस्कुराहट, ललाट पर चमक ने आयोजकों के सपने को साकार कर दिया। तभी मंच पर आई बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन और आयरनमैन एक्टर मिलिंद सोमन ने फलेग ऑफ करते हुए रनर्स को आगे बढने के लिएआवाज दी। इनके साथ आयोजक संस्कृति युवा संस्था के पं सुरेश मिश्रा और वर्ल्ड ट्रेड पार्क के चेयरमैन अनूप बरतरिया ने भी जयपुर की आवाम को प्रोत्साहित किया। दौडकर जयपुर का दिल जीतने के लिए आह्रवान किया। रन के दौरान स्पेश्ल बच्चों ने हौंसलों को लोगोंने कतार बद्ध खडे होकर प्रोत्साहित किया। कोई व्हीलचेयर पर तो कई बैसाखियों के सहारे रन पूरी की।वहीं, बच्चों के साथ पहुंचे पैरेंटस ने उन्हें कंधों पर बैठाकर रन पूरी कर।
बॉलीवुड सितारों के फलैग ऑफ के बाद जयपुराइटस के कदम बढे। लगा जैसे जयपुर दौड रहा है। कदमों के एक लय, एक आवाज के साथ जयपुर को वर्ल्ड क्लास सिटी बनाने के एक लक्ष्य के साथ दौडा जयपुर। अल्बर्ट हॉल से वर्ल्ड ट्रेड पार्क के 6 किमी के रूट पर न कोईबडा था, न कोई छोटा। सिर्फ रनर नजर आए। उनका उत्सवी उत्साह और जष्न नजर आया। मुस्कुराते चेहरों से सिर्फ ख़ुशी के तराने सुनाई दिए। दौडते कदमों से सिर गर्व से ऊंचा उठा। बिना रंग-रूप भेद दुल्हन से सजे जेएलएन मार्ग ट्रेक पर एक साथ हजारो रनर्स नेपिंकसिटी को स्मार्ट, क्लीन एंड ग्रीन सिटी बनाने में उडान भरी। हर तरफ जय जयपुर, जय राजस्थान और भारत माता के जयकारें लगे।
रूट पर चढा हिन्दुस्तानी रंग
रूट पर बने 25 चीयरअप जोन पर हाई वोल्टेज साउंड और सैकडों लोागें ने ड्रीम रनर को उत्साह बढाया। जोन पर कहीं राजस्थानी, तो कहीं पंजाबी और हरियावणी कल्चरल में दिखाई दिया। उनके बीच रनर भी म्यूजिक बीटस पर जमकर थिरके। हर किमी पर लोककलाकारों ने लोक नृत्यों और गायन से रनर्स स्वागत किया। कलाकारों ने घूमर, चरी, कालबेलिया, कच्ची घोडी, वेस्टर्न डांस और फलैश् मॉब किए। दौड के साथ रूट पर और एक रंग दिखा वो था सेल्फी का। रनर्स ने फोटोशूट कराकर सोशल मीडिया रनजयपुर हैश्टेगखूब किए।
फुल एंटरटेनमेंट और सोशल मैसेज
जेएलएन मार्ग रनर्स से हाउसफुल रहा। हर तरफ रनर्स हूटिंग, चीयरअप और सोशल मैसेज देते पोस्टर नजर आए। मालवीय नगर पुलिया से जेएलएन मार्ग पर देखने पर सिर्फ हजारों सिर नजर आए। रूट पर स्वच्छ भारत, सेव गर्ल चाइड, गर्ल एजुकेशन , सेव नेचर सेस्लोगनों के नारे लगे। स्टार्ट पाइंट से करीब दो घंटे में वर्ल्ड ट्रेड पार्क पहुंचा मैराथन मेले ने जमकर एंटरटेनमेंट किया। वहीं, स्वयंसेवी संस्थाएं और कॉपॉरेट हाउसेज ने चैरिटी के लिए दौड लगाई।
मैराथन में बने चार विश्व रिकार्ड
एयु बैंक जयपुर मैराथन में देश् की पहली मैराथन बन गई, जिसमें रूट पर एक साथ 4 विश्व रिकॉर्ड भी कायम हुए है। संस्कृति युवा संस्था अध्यक्श् पं सुरेश् मिश्रा ने बताया कि मैराथन के दिन 4 रिकॉर्ड बने है। इनमें, 1- 80 हजार रनर्स का ऑफिसियल लॉर्जेस्ट रनिंगइवेंट। इसमें सभी केटेगरी के रनर्स को मिलाकर कुल रनर्स का रिकॉर्ड बनाया। 2-फीमेल रनर इन ट्रेडिश्नल वीयर। इसमें मध्यप्रदेश् के मऊ की मंजू जाखड 21 किमी की हाफ मैराथन दौडी। 3- रन विद ट्रोम इन टू गर्ल चाइल्ड। इसमें जयपुर निवासी धर्मेश वर्मा ने 21-21किमी तक एक-एक बेटी को ट्रोम में बैठाकर दौडकर बेटी बचाने का संदेश् दिया। 4-लॉर्जेस्ट रनिंग ग्रुप इन एनी मैराथन । इसमें सुबोध शिक्षा समिति के 13 हजार से अधिक रनर्स ने एक साथ मैराथन में दौडकर एक अनूठी पहचान बनाई।
6 किमी में बने 25 जोन
रूट पर सुबोध जोन, एयु बैंक जोन, श्री सीमेंट जोन, भारतीय स्किल यूनिवर्सिटी जोन, एक्ससेटेबल आईटी सॉल्यूश्न जोन, रेज पॉवर जोन , फयूजन जोन, गुस्तोरा जोन, आषीर्वाद पाइप जोन, हरबा लाइफ जोन, फॉर्टिक्स हॉस्पिटल जोन, फ्रू बोर्न जोन, बस्कर्स जोन,दैनिक भास्कर जोन, माय एफएम जोन, स्टाइल एंड सीजर्स जोन, 8 स्टेप्स स्टूडियो जोन, आईआईएचएमआर जोन, पूर्णिमा यूनविर्सिटी जोन, एनजीओज जोन, हॉलिडे इन होटल जोन, मानसी वूमन क्लब जोन, एनीटाइम फिटनेस जोन बने। वहीं, रूट पर लाइव आर्टपेंटिंग और स्कप्ल्चर्स भी देखने को मिला।
मैराथन किट पहन दौडा रोबोट
एयु बैंक जयपुर मैराथन में रोबोट की दौड अट्रेक्श्न रही। आर्या ग्रुप ऑफ कॉलेज की ओर से रोबोट ने मैराथन किट पहनकर ड्रीम रन में हिस्सा लिया। इसके अलावा प्रशाशनिक अधिकारियों के साथ आर्मीपर्सन, पुलिसकर्मी, एयरफोर्स, एनजीओ के सदस्यों और सुबोध शिक्षा समिति के 13 हजार रनर ने दौड लगाकर जयपुर का दिल जीता।
पुश्अप लगाकर मिलिंद के साथ फोटो सेश्न
हाफ मैराथन कंपलीट करने के बाद जब आयरनमैन मिलिंद सोमन स्टेज के नीचे पहुंचे तो उनके फैंस ने फोटो शूट के लिए कहा। इस पर मिलिंद ने कहा, जो 20 पुश्अप लगाएगा उसके साथ सेल्फी होगी। इस पर गर्ल्स और बॉयज ने पुश्अप कर सेल्फी ली।
सोश्ल मीडिया ट्रैंड में रही मैराथन
पहली बार एयू जयपुर मैराथन सोश्ल मीडिया पर लाइव देखी गई। मैराथन के 30 से अधिक वॉलिंटियर्स ने फेसबुक, टिवटर और इंस्ट्राग्राम पर मैराथन को लाइव षूट किया।
फुल मैराथन 42 किमी, इंडियन मेल
विजेता, समय
इंदरजीत 2:36:06 ( पुरुष वर्ग )
शय्माली सिंह 3:02:35 (महिला वर्ग )
हाफ मैराथन 21 किमी,
स्थान- विजेता, समय,
रत्ती राम 1:08 :36 ( पुरुष वर्ग )
मीनू 1:21 :41 (महिला वर्ग )
10 किमी के विजेता
स्थान, नाम, समय
रोबिन सिंह ,33:42 ( पुरुष वर्ग )
चतरू -38:14 (महिला वर्ग )
Post a Comment