रक्तदान शिविर में महिलाओं ने दिखाया उत्साह,205 यूनिट एकत्रित हुआ रक्त
जयपुर। सामाजिक सरोकारों को आगे बढ़ाते हुए बेस्ट कैपिटल की ओर से हर साल की तरह इस साल भी रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। सोमवार को सी स्कीम स्थित लुहाड़िया टावर में आयोजित इस साल के रक्तदान शिविर की खासियत यह रही कि इस बार महिलाओं ने बढ़ चढकर रक्तदान के प्रति जागरूकता का परिचय दिया और 40 से ज्यादा महिलाओं ने शिविर में उपस्थिति दी और 18 महिलाओं ने रक्तदान किया। शिविर में कुल 205 यूनिट रक्तदान किया गया।
रक्तदान शिविर के आयोजक बेस्ट कैपिटल सर्विसेज लिमिटेड के अरुण बगड़िया ने बताया कि सामाजिक सरोकारों के तहत रक्तदान शिविर का 4 साल पहले आयोजन किया गया था और अब हर साल इसका आयोजन किया जा रहा है। शिविर में राजस्थान सरकार के संसदीय सचिव भैराराम सियोल,एआईसीसी प्रवक्ता संदीप चौधरी, प्रदेश कांग्रेस महामंत्री महेश शर्मा,सचिव राजेश चौधरी,प्रशांत शर्मा,पार्षद इकरामुद्दीन खान,मुहाना फल सब्जी मंडी के अध्यक्ष राहुल तंवर,वैशालीनगर थानाधिकारी भोपाल सिंह भाटी,मुस्लिम महासभा के करीम कुरैशी सहित कई लोगों ने रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन किया।
Best Capital Services Limited blood donation arun bagaria jaipur,Best Capital Services Limited arun bagadia jaipur


Post a Comment