नीमराना में खुलेगा जापानी इन्स्टीट्यूट आॅफ मेन्यूफैक्चरिंग एक्सीलेंस
जयपुर। नीमराना, अलवर में डाईकिन जापानी इन्स्टीट्यूट आॅफ मेन्यूफैक्चरिंग एक्सीलेंस की स्थापना के लिए त्रिपक्षीय एमओयू राजीव स्वरूप, अध्यक्ष एवं प्रंबध निदेशक, रीको, कंवल जीत जावा, प्रबन्ध निदेशक, डाईकिन एअरकंडीशनिंग इंडिया प्रा. लि. एवं पंकज कुमार दीवान, सचिव, डाईकिन एजुकेशन एण्ड स्किल डवलपमेंट सोसायटी द्वारा हस्ताक्षरित किया गया। यह एमओयू भारत एवं जापान के माननीय प्रधानमंत्रीयो के मध्य 11 नवम्बर, 2016 की शिखर बैठक में लिये गये निर्णय के दिशाक्रम में किया गया जिसके अन्तर्गत आगामी 10 वर्षों में 30,000 इंजीनियर्स को कौशल विकास के लिए प्रषिक्षित किया जाना प्रस्तावित है।
नीमराना में जेआईएम चार प्रस्तावित जेआईएमएस में से एक है। इनमें डाईकिन के सहयोग से ना सिर्फ एयर कंडीशनिंग, इंजीनियरिंग ड्राइंग, अंग्रेजी, गणित, साफ्ट स्किल इत्यादि का प्रशिक्षण दिया जायेगा अपितु 5S गुणवत्ता प्रबंधन प्रणाली, सुरक्षा प्रबंधन प्रणाली, उत्पादन प्रणाली, काइजेन आदि जापानी उत्पादन प्रक्रियाओं का प्रशिक्षण भी प्रदान करना नियोजित है । इस संस्थान में अगले 10 वर्षो में लगभग 5 से 7 हजार युवाओं को निर्माण स्थल में अग्रणी भूमिका निभाने के लिए प्रशिक्षित किया जायेगा।
उपरोक्त कौशल विकास केन्द्र के लिए रीको द्वारा इस संस्थान को नीमराना औद्योगिक क्षेत्र में 20,005 वर्ग मी. भूमि उपलब्ध कराने के लिए सहमति प्रदान की गई है। इस संस्थान की वर्ष 2018 के अन्त तक संचालित होने की संभावना है। इसके द्वारा राजस्थान के युवाओं को अपनी कार्यकुशलता में उत्थान कर अन्तर्राष्ट्रीय उत्पादन मानकों में खरे उतरने का अवसर प्रदान होगा।
जयपुर। नीमराना, अलवर में डाईकिन जापानी इन्स्टीट्यूट आॅफ मेन्यूफैक्चरिंग एक्सीलेंस की स्थापना के लिए त्रिपक्षीय एमओयू राजीव स्वरूप, अध्यक्ष एवं प्रंबध निदेशक, रीको, कंवल जीत जावा, प्रबन्ध निदेशक, डाईकिन एअरकंडीशनिंग इंडिया प्रा. लि. एवं पंकज कुमार दीवान, सचिव, डाईकिन एजुकेशन एण्ड स्किल डवलपमेंट सोसायटी द्वारा हस्ताक्षरित किया गया। यह एमओयू भारत एवं जापान के माननीय प्रधानमंत्रीयो के मध्य 11 नवम्बर, 2016 की शिखर बैठक में लिये गये निर्णय के दिशाक्रम में किया गया जिसके अन्तर्गत आगामी 10 वर्षों में 30,000 इंजीनियर्स को कौशल विकास के लिए प्रषिक्षित किया जाना प्रस्तावित है।
नीमराना में जेआईएम चार प्रस्तावित जेआईएमएस में से एक है। इनमें डाईकिन के सहयोग से ना सिर्फ एयर कंडीशनिंग, इंजीनियरिंग ड्राइंग, अंग्रेजी, गणित, साफ्ट स्किल इत्यादि का प्रशिक्षण दिया जायेगा अपितु 5S गुणवत्ता प्रबंधन प्रणाली, सुरक्षा प्रबंधन प्रणाली, उत्पादन प्रणाली, काइजेन आदि जापानी उत्पादन प्रक्रियाओं का प्रशिक्षण भी प्रदान करना नियोजित है । इस संस्थान में अगले 10 वर्षो में लगभग 5 से 7 हजार युवाओं को निर्माण स्थल में अग्रणी भूमिका निभाने के लिए प्रशिक्षित किया जायेगा।
उपरोक्त कौशल विकास केन्द्र के लिए रीको द्वारा इस संस्थान को नीमराना औद्योगिक क्षेत्र में 20,005 वर्ग मी. भूमि उपलब्ध कराने के लिए सहमति प्रदान की गई है। इस संस्थान की वर्ष 2018 के अन्त तक संचालित होने की संभावना है। इसके द्वारा राजस्थान के युवाओं को अपनी कार्यकुशलता में उत्थान कर अन्तर्राष्ट्रीय उत्पादन मानकों में खरे उतरने का अवसर प्रदान होगा।

Post a Comment