बजट अकुशल वित्तीय प्रबंधन का नमूना - घनश्याम तिवाड़ी
जयपुर। विधानसभा में बजट पर ​घनश्याम तिवाड़ी ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह बजट अकुशल वित्तीय प्रबंधन का नमूना है। उन्होंने कहा कि वित्तीय वर्ष 2017-18 के संशोधित अनुमान एवं 2018-19 के आय व्ययक अनुमान, दोनों राजस्व खाते में राजस्व घाटा रहा है। पूंजीगत खाते में बचत प्रदर्शित कर सरकार ने विकास को अवरूद्ध कर पैसा राजस्व खाते में खर्च किया है।
तिवाड़ी ने कहा कि बजट में घोषित सिंचाई, पेयजल एवं बड़ी-बड़ी योजनाओं की मात्र घोषणाएं की है, इसमें ना वित्तीय प्रबंधन है ना वित्त पोषण है ना ही किसी प्रकार की डीपीआर बनी हैं और ना ही कोई सर्वे करवाया गया है। ये योजना अगले बीस वर्षों तक पूरी नहीं हो सकती। उन्होंने कहा कि जहां तक लघु और सीमांत कृषक के ऋण माफी का सवाल है तो उसे उलझाया गया है। ताकि ये उलझ कर रह जाये और किसी को कुछ न मिले।
सांगानेर विधायक ने कहा कि सरकारी नौ​करियों की घोषणा भी छलावा मात्र है, छ: माह तो प्रक्रिया में ही लग जाते हैं। सारी भर्तियां न्यायालय में विचाराधीन है नियुक्ति देने का केवल सरकार ने वर्णन मात्र किया है। ये सब चुनाव को देख कर थोथी घोषणा की गई हैं। अत: स्पष्ट दिखाई दे रहा है कि भारी कर्ज से दबा प्रदेश विकास के लिए सिसकेगा।
Latest News on Ghanshyam tiwari ,ghanshyam tiwari Latest News in Hindi