एमयूजे के प्रेसिडेंट प्रो. संदीप संचेती को भाव भीनी विदाई
प्रो. जी. के. प्रभु 14 फरवरी को बतौर प्रेसिडेंट, मणिपाल युनिवर्सिटी जयपुर, पदभार ग्रहण करेंगे
जयपुर। मणिपाल विश्वविद्यालय जयपुर के प्रेसिडेंट, प्रो. संदीप संचेती को 13 फरवरी को एक समारोह में उनके पांच वर्ष पूर्ण होने पर भाव भीनी विदाई दी गई। कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ.सुधा रॉय ने स्वागत भाषण से किया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के प्रो-प्रेसिडेंट, प्रो. एन. एन. शर्मा, विश्वविद्यालय की रजिस्ट्रार, प्रो. वंदना सुहाग, डीन, फेकल्टी ऑफ आर्ट एंड लॉ, प्रो. मृदुल श्रीवास्तव ने फेलिसिटेशन उद्बोधन दिया। कार्यक्रम में प्रो. संदीप संचेती के पांच साल में किए गए कार्यों को आडियो-वीडियो प्रजन्टेशन के माध्यम से प्रस्तुत किया गया। क्वालिटी एश्योरेंस के निदेषक, प्रो. राजेश सोलंकी ने साइटेशन रिडिंग की। मणिपाल विश्वविद्यालय जयपुर के चेअरपर्सन, प्रो. के. रामनारायण ने प्रेसिडेंट, प्रो. संदीप संचेती को साइटेशन एवं स्मृति चिन्ह भेंट किया। कार्यक्रम में प्रेसिडेंट, प्रो. संदीप संचेती ने शेपिंग विजन के संबंध में अपने विचार व्यक्त किए। इसके पश्चात विश्वविद्यालय के चेअरपर्सन, प्रो. के. रामनारयण ने ट्रान्जीशन प्रस्तुत किया। विश्वविद्यालय के प्रो-प्रेसिडेंट, प्रो. एन. एन.शर्मा ने एमयूजे के प्रेसिडेंट डेजिग्नेट, प्रो. जी. के. प्रभु का स्वागत किया। साथ ही प्रेसिडेंट डेजिग्नेट, प्रो. जी. के. प्रभु के जीवनवृत एवं अनुभव पर आधारित वीडियों प्रजन्टेशन प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर प्रेसिडेंट डेजिग्नेट, प्रो. जी. के. प्रभु ने अस्पटेंस स्पीच प्रस्तुत की। कार्यक्रम के अंत में प्रो. सुधी राजीव ने सभी को धन्यवाद दिया। कार्यक्रम के बाद प्रेसिडेंट, ऑफिस में हेडिंग-टेकिंग ओवर सेरेमनी का आयोजन किया गया। प्रेसिडेंट डेजिग्नेट, प्रो. जी. के प्रभु 14 फरवरी से विधिवत रूप से बतौर प्रेसिडेंट, मणिपाल विष्वविद्यालय जयपुर पदभार ग्रहण करेंगे।
Pro VC GK Prabhu president of Manipal University Jaipur,manipal university jaipur latest news, Latest News on Manipal University