जेकेके में शुक्रवार को आयोजित किया जाएगा ‘गुणीजन सभा‘
उस्ताद इमामुद्दीन खान डागर इंडियन म्यूजिक आर्ट एंड कल्चर सोसायटी के सहयोग से जेकेके की प्रस्तुति
शबाना डागर की परिकल्पना
किराना घराना के ध्रुवपद व खयाल की होगी प्रस्तुति
जयपुर। जवाहर कला केंद्र जेकेके में शुक्रवार 16 फरवरी को शाम 6 बजे भारतीय शास्त्रीय संगीत कार्यक्रम ‘गुणीजन सभा‘ का आयोजन किया जाएगा। इसमें किराना घराना के ध्रुवपद व खयाल की प्रस्तुतियां दी जाएगी। कार्यक्रम विदुषी पद्मिनी राव एवं उस्ताद जाहिद फरीदी देसाई द्वारा पेश किया जाएगा। पद्मिनी राव द्वारा किराना घराना का खयाल वादन पेश किया जाएगा, वहीं उस्ताद जाहिद द्वारा इंदौर बीनकार घराना का रूद्रा वीणा वादन प्रस्तुत करेंगे।
Post a Comment