सीएम पद की दावेदारी से पीछे हटे रामेश्वर डूडी
सीएम के लिए पार्टी में बहुत से वरिष्ठ नेता, मैं दावेदार नहीं,
कई बार समर्थक लगाते हैं डूडी के सीएम बनने के नारे,
डूडी ने कहा, चुनावों के बाद हाईकमान तय करेगा मुख्यमंत्री
जयपुर। नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी ने खुद को सीएम की दावेदारी से पीछे हटा लिया है। डूडी ने साफ कहा कि मैं सीएम पद के लिए दावेदार नहीं हूं, पार्टी में सीएम के लिए बहुत से वरिष्ठ नेता हैं। चुनाव नतीजे आने के बाद
कांग्रेस विधायक दल की बैठक में सीएम का नाम तय हागा, विधायक दल की राय के बाद कांग्रेस हाईकमान मुख्यमंत्री का फैसला करेगा। रामेश्वर डूडी का बयान ऐसे समय आया है जब तीनों उपचुनावों में कांग्रेस की जीत हुई है और कांग्रेस में उत्साह का माहौल बना है, डूडी के समर्थक कई मौकों पर उन्हें सीएम का दावेदार पेश करते रहे हैं, लेकिन अब खुद डूडी ने साफ कर दिया है कि वे इस रेस में नहीं हैं।
सीएम के लिए पार्टी में बहुत से वरिष्ठ नेता, मैं दावेदार नहीं,
कई बार समर्थक लगाते हैं डूडी के सीएम बनने के नारे,
डूडी ने कहा, चुनावों के बाद हाईकमान तय करेगा मुख्यमंत्री
जयपुर। नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी ने खुद को सीएम की दावेदारी से पीछे हटा लिया है। डूडी ने साफ कहा कि मैं सीएम पद के लिए दावेदार नहीं हूं, पार्टी में सीएम के लिए बहुत से वरिष्ठ नेता हैं। चुनाव नतीजे आने के बाद
कांग्रेस विधायक दल की बैठक में सीएम का नाम तय हागा, विधायक दल की राय के बाद कांग्रेस हाईकमान मुख्यमंत्री का फैसला करेगा। रामेश्वर डूडी का बयान ऐसे समय आया है जब तीनों उपचुनावों में कांग्रेस की जीत हुई है और कांग्रेस में उत्साह का माहौल बना है, डूडी के समर्थक कई मौकों पर उन्हें सीएम का दावेदार पेश करते रहे हैं, लेकिन अब खुद डूडी ने साफ कर दिया है कि वे इस रेस में नहीं हैं।

Post a Comment