रेडबुल म्युजिक प्रेजेन्ट्स केके एट एमएनआईटी
सुपर स्टार सिंगर केके ने जयपुर में हजारों श्रोताओं को सम्मोहित किया
जयपुर। रविवार की शाम, पूरे देश के लोकप्रिय "गायक केके ने रेडबुल म्यूजिक की प्रस्तुति के रूप में यहां एमएनआईटी कॉलेज के वार्षिकोत्सव 'ब्लिट्जस्लैग' में खचाखच भरे प्रांगण में मौजूद हजारों श्रोताओं को अपनी दिलकश आवाज से मंत्रमुग्ध कर दिया। देश के बहुमुखी "गायकों में से एक समझे जाने वाले केके ने अपने कुछ वर्षो से अति लोकप्रिय हिट "गीतों की प्रस्तुति दी, इसके अलावा हाल ही में उनके कुछ हिट हुए गीत भी दर्शकों को सुनाए।
उन्होंने रेडबुल म्युजिक प्रेजेन्ट्स केके कार्यक्रम की शुरूआत 'क्या मुझे प्यार है' से श्रोताओं का ध्यान आकर्षित किया और और हजारों श्रोताओं से दाद पाई। इसके अलावा उन्होंने जो "गीत "गए उनमें 'यारों' के साथ ही फिल्म तुम मिले का मशहूर "गीत 'दिल इबादत', गैंगस्टर से 'तू ही मेरी शब है' और बजरंगी भाईजान फिल्म से 'आशियाना' की प्रस्तुति दी। इसके अलावा उन्होंने कुछ कवर वर्जन पेश किए जिनमें 'तुझ को जो पाया' जैसे गीत शामिल थे। उन्होंने उपस्थित श्रोताओं को भी गाने पर विवश कर दिया और इस प्रकार रेडबुल की यह एक यादगार शाम जयपुर के नाम रही।
रेडबुल म्यूजिक शो रघु दीक्षित प्रोजेक्ट और मुम्बई स्थित गायक, गीतकार माली और तेजस द्वारा के.जे. सोमैया कॉलेज मुम्बई में 9 फरवरी को होगा, इसके बाद 16 फरवरी को बिट्स रांची में आनंद भास्कर कलेक्टिव एवं स्वरात्मा द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा। इसके बाद गुवाहाटी में स्पेशल हिपहॉप रेडबुल म्यूजिक प्रजेन्ट् राफ्टर, डिवाइन एवं खासी ब्लॉड्स का आयोजन 25 फरवरी को होगा।
Red Bull Music Presents KK at MNIT College

Post a Comment