राज्य पीसीपीएनडीटी दल का 109वां डिकाय आपरेशन

भ्रूण लिंग परीक्षण करते दलाल मनीष एवं कुलदीप गिरफ्तार जयपुर, 23 मार्च। राज्य पीसीपीएनडीटी प्रकोष्ठ ने इस कैलेंडर वर्ष की 13वीं एवं अबतक की 109वीं डिकाय कार्यवाही करते हुये भ्रूण लिंग परीक्षण में लिप्त दलाल मनीष कुमार पुत्र कैलाशचन्द निवासी कोटडी, खण्डेला सीकर एवं एक अन्य दलाल कुलदीप पुत्र महावीर प्रसाद, निवासी नेहरो की ढाणी सीकर को गिरफ्तार कर काम में ली गयी मोटरसाईकिल भी जब्त कर ली है।
अध्यक्ष, राज्य समुचित प्राधिकारी पीसीपीएनडीटी एवं मिशन निदेशक एनएचएम नवीन जैन के निर्देशन में इस कार्यवाही को अंजाम दिया गया है। उन्होंने बताया कि मुखबिर के माध्यम से सीकर जिले के खण्डेला एवं आसपास क्षेत्र की गर्भवती महिलाओं का दलालों के माध्यम से भ्रूण लिंग जांच करने सूचना प्राप्त हो रही थी। सूचना की पुष्टि के बाद डिकाय दल तैयार किया गया। उन्होंने बताया कि दलाल मनीष ने डिकाॅय गर्भवती महिला को सीकर में एस.के. काॅलेज के पास बुलाया, वहां दलालों ने कुछ देर डिकाॅय महिला को पास ही स्थित एक शीतल पेय की दुकान पर बिठाये रखा। इसके बाद दलाल कुलदीप डिकाॅय महिला को मोटरसाईकिल पर बिठाकर सीकर के श्रवण सोनोग्राफी सेन्टर पर गया। वहां 700 रुपये की पर्ची कटवाकर सामान्य सोनोग्राफी करवायी एवं बाहर आकर मनगढंत तरीके से भू्रण के लिंग की जानकारी दी। इशारा मिलते ही टीम ने दोनों दलाल मनीष एवं कुलदीप को गिरफ्तार किया एवं काम में ली गयी मोटरसाईकिल व डिकाॅय राशि के हूबहू नम्बरी नोट बरामद किये।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रघुवीर सिंह एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, सीकर डाॅ. अजय चौधरी के नेतृत्व में हुयी इस डिकाय कार्यवाही में सीआई श्रीराम बडसरा, कांस्टेबल शंकर, राजेन्द्र, जिला पीसीपीएनडीटी समन्वयक सीकर नन्दलाल पूनिया, झुन्झुनू के दिनेश, जिला आशा समन्वयक संजीव महला, उपनिदेशक महिला अधिकारिता राजेन्द्र चौधरी एवं स्थानीय निवासी शिक्षक रंगलाल भी शामिल थे।