शिक्षकों की भर्ती से संबंधित अभ्यर्थना राजस्थान लोक सेवा आयोग भेजी गयी विद्यालयों में अध्ययनरत 3लाख 60 हजार बालिकाओं कोे आत्म सुरक्षा प्रशिक्षण जयपुर, 23 मार्च। राज्य के 150 शारदे बालिका छात्रावासों में डिजिटल कक्षा कक्षों की स्थापना की जाएगी। उन्होंने बताया कि इसके लिए राशि जारी कर दी गयी है तथा प्रयास है कि मई अंत तक डिजिटल कक्षा कक्ष प्रारंभ कर दिए जाएं। देवनानी ने बताया कि बालिकाओं को कम्पयूटर शिक्षण में अग्रणी किए जाने के साथ ही विद्यालयोें में उन्हें आत्म सुरक्षा का भी प्रशिक्षण प्रदान करने की पहल की गयी है। उन्होंने बताया कि राजकीय विद्यालयों और कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालयों में अध्ययनरत 3 लाख 60 हजार बालिकाओं कोे इस वर्ष आत्म रक्षा का प्रषिक्षण प्रदान करने की पहल की गयी है।
शिक्षा राज्य मंत्री ने बताया कि वर्ष 2018-19 हेतु कक्षा 9 एवं 10 के विज्ञान एवम गणित की टेक्स्ट बुक पर क्यूआर कोड प्रिंट किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि विधानसभा में जो बजट घोषणाएं की गयी थी उन्हें पूरा करने के लिए अधिकारियों को निर्देष दिए गए हैं। राज्य सरकार का प्रयास है कि नवम्बर से पहले-पहले शिक्षकों के 77 हजार एक सौ पदों पर भर्ती के कार्य को भी पूर्ण कर लिया जाए। उन्होनें बताया कि विभिन्न संवर्गों के शिक्षकों के पदों की अभ्यर्थना राजस्थान लोक सेवा आयेाग को भेजी गयी है। प्रयास है कि शिक्षक भर्ती का विज्ञापन जारी कर शीघ्र इस प्रक्रिया को पूर्ण कर लिया जाए।
Post a Comment