ये सर्वश्रेष्ठ विधायक का सम्मान मेरा नहीं लक्ष्मणगढ़ की जनता का सम्मान हैं - विधायक गोविंद डोटासरा
राजास में किया विधायक डोटासरा ने किसान सेवा केन्द्र का उद्घाटन
लक्ष्मणगढ़, 11 मार्च || क्षैत्र के ग्राम पंचायत राजास में किसान सेवा केन्द्र सह विलेज नॉलेज सेंटर भू. अभिलेख केन्द्र का आज विधिवत् रूप से उद्घाटन सम्पन्न हुआ | उद्घाटन समारोह विधायक गोविंद सिंह डोटासरा के मुख्य आतिथ्य , ग्राम पंचायत के सरपंच आलम अली खॉ की अध्यक्षता एवं पंचायत समिति के उप प्रधान मुकेश वर्मा, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दिनेश कस्वॉ, समाज सेवी असगर खॉ, कांग्रेस नेता मो. शरीफ खान, सरपंच संघ के अध्यक्ष बनवारीलाल ढाका, पूर्व जिला परिषद सदस्य महावीर भास्कर, दयाल सिंह शेखावत आदि के विशिष्ट आतिथ्य में आयोजित हुआ | कार्यक्रम में ग्रामवासीयों द्वारा अतिथियों का माला, शॉल व साफा पहनाकर शानदार स्वागत किया गया | कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विधायक गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा राजास ग्राम पंचायत मुख्यालय पर किसान सेवा केन्द्र की आवश्यकता थी जिसका लाभ अब क्षेत्र को मिलेगा | डोटासरा ने कहा लक्ष्मणगढ़ की जनता जनार्दन का आशीर्वाद मिला, और मुझे प्रदेश की विधानसभा में जाने का मौका मिला व आपकी सेवा करने का अवसर प्राप्त हुआ | आप सबके आशीर्वाद की बदौलत ही राजस्थान की विधानसभा में मुख्यमंत्री की अध्यक्षता वाली समिति के द्वारा 6 मार्च को वर्ष 2016 के लिए सर्वश्रेष्ठ विधायक के रूप में सम्मानित किया गया | ये सर्वश्रेष्ठ विधायक का सम्मान मेरा नहीं लक्ष्मणगढ़ की जनता का सम्मान हैं | मैं आपके इस सम्मान को घटने नहीं दूंगा | विधायक डोटासरा ने ग्राम पंचायत के सर्वागीण विकास के लिए ग्राम चारणा की नाऊ के मेघवाल मोहल्ले में पांच लाख रुपये की लागत से इंटर लोक सड़क, एक पानी की टंकी, रोरू छोटी में एक टयूबवैल, पांच लाख की लागत से सीसी सड़क सहित डेढ़ किलोमीटर ग्रेवल सड़क, ढाका की ढाणी में एक पानी की टंकी आदि की घोषणा की |
कार्यक्रम में इसर सिंह मील बुजियानाऊ, सरपंच कुलदीप बाटड़, सुरेश कुमावत, अजीज खान, युसूफ खॉ, सरपंच प्रदीप शर्मा, जाजोद सरपंच हरिप्रसाद, बादूसर सरपंच प्रतिनिधि सुरेन्द्र शर्मा , जालूराम भास्कर, आमीन खॉन, जॉर्डन जब्बार, हमीद खॉ, रामलाल मीणा, हरिराम चारण, मुखराम, हरदयाल ढाका, सायर सिंह, गोवर्धन मेघवाल, मुमताज खॉ, ताहिर खान, सहित प्रबुद्घ जन एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे |
राजास में किया विधायक डोटासरा ने किसान सेवा केन्द्र का उद्घाटन
लक्ष्मणगढ़, 11 मार्च || क्षैत्र के ग्राम पंचायत राजास में किसान सेवा केन्द्र सह विलेज नॉलेज सेंटर भू. अभिलेख केन्द्र का आज विधिवत् रूप से उद्घाटन सम्पन्न हुआ | उद्घाटन समारोह विधायक गोविंद सिंह डोटासरा के मुख्य आतिथ्य , ग्राम पंचायत के सरपंच आलम अली खॉ की अध्यक्षता एवं पंचायत समिति के उप प्रधान मुकेश वर्मा, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दिनेश कस्वॉ, समाज सेवी असगर खॉ, कांग्रेस नेता मो. शरीफ खान, सरपंच संघ के अध्यक्ष बनवारीलाल ढाका, पूर्व जिला परिषद सदस्य महावीर भास्कर, दयाल सिंह शेखावत आदि के विशिष्ट आतिथ्य में आयोजित हुआ | कार्यक्रम में ग्रामवासीयों द्वारा अतिथियों का माला, शॉल व साफा पहनाकर शानदार स्वागत किया गया | कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विधायक गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा राजास ग्राम पंचायत मुख्यालय पर किसान सेवा केन्द्र की आवश्यकता थी जिसका लाभ अब क्षेत्र को मिलेगा | डोटासरा ने कहा लक्ष्मणगढ़ की जनता जनार्दन का आशीर्वाद मिला, और मुझे प्रदेश की विधानसभा में जाने का मौका मिला व आपकी सेवा करने का अवसर प्राप्त हुआ | आप सबके आशीर्वाद की बदौलत ही राजस्थान की विधानसभा में मुख्यमंत्री की अध्यक्षता वाली समिति के द्वारा 6 मार्च को वर्ष 2016 के लिए सर्वश्रेष्ठ विधायक के रूप में सम्मानित किया गया | ये सर्वश्रेष्ठ विधायक का सम्मान मेरा नहीं लक्ष्मणगढ़ की जनता का सम्मान हैं | मैं आपके इस सम्मान को घटने नहीं दूंगा | विधायक डोटासरा ने ग्राम पंचायत के सर्वागीण विकास के लिए ग्राम चारणा की नाऊ के मेघवाल मोहल्ले में पांच लाख रुपये की लागत से इंटर लोक सड़क, एक पानी की टंकी, रोरू छोटी में एक टयूबवैल, पांच लाख की लागत से सीसी सड़क सहित डेढ़ किलोमीटर ग्रेवल सड़क, ढाका की ढाणी में एक पानी की टंकी आदि की घोषणा की |
कार्यक्रम में इसर सिंह मील बुजियानाऊ, सरपंच कुलदीप बाटड़, सुरेश कुमावत, अजीज खान, युसूफ खॉ, सरपंच प्रदीप शर्मा, जाजोद सरपंच हरिप्रसाद, बादूसर सरपंच प्रतिनिधि सुरेन्द्र शर्मा , जालूराम भास्कर, आमीन खॉन, जॉर्डन जब्बार, हमीद खॉ, रामलाल मीणा, हरिराम चारण, मुखराम, हरदयाल ढाका, सायर सिंह, गोवर्धन मेघवाल, मुमताज खॉ, ताहिर खान, सहित प्रबुद्घ जन एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे |

Post a Comment