राजस्थान में एक लाख से अधिक भी जर्मन यात्री आए, जो वर्ष 2016 के मुकाबले 20 प्रतिशत अधिक हैं
राजस्थान पर्यटन आईटीबी बर्लिन-2018 में हिस्सा ले रहा है
‘‘पैलेस आॅन व्हील‘‘ को ‘पटवा‘ द्वारा ‘‘टूरिस्ट ट्रेन आॅफ द ईयर‘‘ अवार्ड से नवाज गया
जयपुर, 09 मार्च, 2018। राजस्थान पर्यटन विभाग बहुत महत्वपूर्ण समझे जाने वाले ट्यूरिज्म फेयर आईटीबी बर्लिन में भाग ले रहा है। यह फेयर 7 से 11 मार्च तक मैसे बर्लिन में हो रहा है। राजस्थान सरकार के पर्यटन विभाग का जर्मनी के लोगों के बीच राजस्थान को एक पर्यटक महत्वपूर्ण पर्यटन स्थल के रूप में पहचान बना कर उनमें जागरूकता लाना है, इसके लिए राजस्थान पर्यटन विभाग ने इस फेयर में विशेष रूप से अपना पैवेलियन स्टैण्ड पैवेलियन लगाया है।
इस फेयर के दौरान मुख्य सचिव निहाल चंद गोयल, विशेष सचिव एवं निदेशक, पर्यटन प्रदीप कुमार बोरड तथा वित्त सलाहकार मनीष माथुर इस उद्योग के विशेषज्ञों और मीडिया के साथ वहां बैठके कर रहे है। जिसका मकसद राजस्थान के पर्यटन उत्पादों का वहां संवर्धन करना है, इसके साथ ही वे जर्मनी के पर्यटन बाजार के बारे में जानकारी भी एकत्र करेंगे, राजस्थान में वर्ष 2017 के दौरान 1,26,831 जर्मन पर्यटक आए यह संख्या वर्ष 2016 के मुकाबले 20 प्रतिशत अधिक है।
काउन्सिल आॅफ पैसेफिक एरिया ट्रैवल राइटर्स एसोसिएशन (पटवा) जो कि यूएनडब्ल्यूटीओ (यूनाइटेड नेशन्स वल्र्ड टूरिज्म आॅर्गेनाइजेशन) से मान्यता प्राप्त है, ने पैलेस आॅन व्हील को ‘‘टूरिस्ट ट्रेन आॅफ द ईयर‘‘ अवाॅर्ड से नवाजा गया । यह अवाॅर्ड विशेष सचिव एवं निदेशक पर्यटन तथा आरटीडीसी के प्रबन्ध निदेशक प्रदीप कुमार बोरड ने भारत सरकार के पयर्टन मंत्री के.जे. एलफांस से बर्लिन जर्मनी मंे आयोजित एक समारोह में प्राप्त किया।
निदेशक पर्यटन प्रदीप कुमार बोरड़ ने कहा ‘‘ हमारा आईटीबी बर्लिन-2018 जैसे इंटरनेशनल ट्रैवल मार्ट मंे हिस्सा लेना विश्व में राजस्थान को एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल के रूप में प्रोन्नत किए जाने वाले प्रयासों का एक हिस्सा है। जिससे विशेषतौर पर जर्मनी के पर्यटक राजस्थान की ओर आकर्षित हो सकें। राजस्थान अनूठे अनुभवों की भूमि है, जहां ऐतिहासिक स्मारक, समृद्ध विरासत, विभिन्न प्रकार के वन्यजीव, विश्व प्रसिद्ध ‘‘थार रेगिस्तान‘‘ सहित मंत्रमुग्ध कर देने वाले परिदृश्यों की भरमार है। हम यहां पर जर्मन वासियों तथा यूरोप के अन्य हिस्सों तथा विश्व के अन्य देशांे के पर्यटकों का स्वागत के साथ आमंत्रित करेंगे ताकि वे यहां आएं और राजस्थान के ऐतिहासिक वैभव का अनुभव लें।‘‘
पर्यटन के लिए भारत के अग्रणी राज्य के रूप में, राजस्थान में 1.5 मिलियन विदेशी पर्यटक वर्ष भर में घूमने के लिए आते हैं, और वर्ष 2018 में यह अंतर्राष्ट्रीय पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करने में सफल रहा है, जो मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे के नेतृत्व में राज्य सरकार की अनुकूल पर्यटन नीति के कारण संभव हो सका।
उन्होंने कहा कि पर्यटन कारोगार का राजस्थान की अर्थव्यवस्था में करीब 15 प्रतिशत का योगदान है, तथा इससे क्षेत्रीय विकास एवं संरचना में काफी मदद मिलती है। कृषि एवं वस्त्र उद्योग के बार पयर्टन का क्षेत्र तीसरे उद्योग के रूप में काम के अवसर प्रदान करता है।
राजस्थान पर्यटन विगत 4 वर्षो के दौरान राज्य के पर्यटन अनुकूल विकास होने के कारण 40 से भी अधिक प्रतिष्ठित राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त किए हैं। हाल ही में भारत के महामहिम राष्ट्रपति ने राजस्थान के अति लोकप्रिय विज्ञापन अभियान ‘‘यू हवन्ट सीन इट आॅल‘‘ को पुरस्कार प्रदान किया है इसके साथ ही ‘‘बेस्ट टूरिज्म फिल्म‘‘ का राष्ट्रीय पुरस्कार भी प्रदेश को मिला है। राजस्थान को ‘‘बेस्ट स्टेट -कम्प्रिहेंसिव डेवलपमेंट आॅफ टूरिज्म‘‘ का अवाॅर्ड भी प्राप्त हुआ है।‘‘