नियमन के बाद भी पृथ्वीराज नगर में बीसलपुर का पानी नहीं-सिंघानिया
जयपुर 13 मार्च, 2018। जयपुर नगर निगम उपनेता प्रतिपक्ष धर्मसिंह सिंघानिया ने कहा कि वार्ड नं. 34 में पृथ्वीराज नगर व आसपास की काॅलोनियों में पिछले कई सालों से बीसलपुर परियोजना से जोड़ने की मांग लोगों के द्वारा समय समय पर उठाई जाती रही है और अब जब नियमन हो जाने के बाद भी पृथ्वीराज नगर व आसपास की काॅलोनियों में पानी की व्यवस्था नहीं होने के कारण लोगों के सामने पीने के पानी की एक बड़ी समस्या उत्पन्न हो गई है। क्षेत्र की पानी की समस्या को लेकर आज नगर निगम के उपनेता धर्मसिंह

सिंघानिया के नेतृत्व में सैकडों लोगों के साथ मुख्य अभियंता (मुख्यालय) जल भवन को ज्ञापन सौंपकर पीने के पानी की मांग की तो मुख्य अभियंता ने हाल ही बीसलपुर का पानी देने में असमर्थता जता दी तो लोग आक्रोशित हो गये व मुख्य अभियंता से मांग की चाहे कुछ भी हो जाये हमें पानी हर हाल में चाहिये तो मुख्य अभियंता ने शीघ्र ही क्षेत्र में बोरिंग खुदवाकर पानी देने की बात कही, तब जाकर लोग शांत हुये। सिंघानिया ने कहा कि राज्य सरकार ने पृथ्वीराज नगर में नियमन के नाम पर मोटा शुल्क लेकर आम आदमी को लूटने का काम किया है, विकास तो कुछ किया नहीं। सिंघानिया ने कहा कि अगर शीघ्र ही पीने के पानी के बोरिंग नहीं खोदे गये तो शीघ्र ही जल भवन का घेराव किया जायेगा।

dharm singh singhaniya latest news,Dharm singh singhania nagar nigam jaipur,latest news and updates on Dharam Singh, Dharm Singh Chaudhary Ward 34 Jaipur,