मिस राजस्थान-2018 का पोस्टर हुआ लाॅन्च
आन-लाईन रजिस्ट्रेशन हुये प्रारंभ
मई में शुरू होगें मिस राजस्थान के लिए आॅडिशन
मिलान और पेरिस सेआएगें ग्रुमिंग एक्सपर्टस
जयपुर 13 मार्च।फ्यूजन ग्रुप द्वारा व नरिश्यंत के सहयोग से आयोजित राजस्थान के सबसे बडे और प्रतिष्ठित मिस राजस्थान -2018 के पोस्टर लाॅन्च के साथ आॅनलाईन रजिस्ट्रैशन की शुरूआत हुई फ्यूजन ग्रुप के डायरेक्टर और आयोजक योगेश मिश्रा व नीमिशा मिश्रा ने बताया कि यह आयोजन फ्यूजन ग्रुप के द्वारा यह आयोजन प्रतिवर्ष किया जाता है जिसमें पुरे राजस्थान से छोटे व बडे शहरों और कस्बों से युवतियों अपने आवेदन प्रस्तुत करती है और आॅडिशन के द्वारा फाइनल के लिये 28 युवतियों का चयन किया जाता है। यह राजस्थान का सबसे बडा और पुराना ब्यूटी काॅंटेंक्ट है। जिसमें युवतियों को फैशन जगत में अपना नाम स्थापित करने की ट्रेनिंग दी जाती है। इसमें भाग लेने वाली युवतिया नेशनल व इंटरनेशनल लेवल पर राजस्थान कों रिप्रजेंट करती है। 

ऐसा होगा मिस राजस्थान का सफरः
मिस राजस्थान के लिए निःशुल्क आॅनलाईन आवेदन किये जायेंगे। जिसमें राजस्थान कि मुल निवासी ही रजिस्टर कर सकती है। आवेदन के पश्चात ओडिशन लिये जायेंगे जिसमें से टाॅप 28 फाइनलिस्ट का चयन किया जायेगा । टाॅप फाइनलिस्ट की ग्रुमिंग के लिए ईटली, मिलान और पेरिस से ग्रुमिंग एक्सपर्टस और डिजायनर्स की टीम आयेगी साथ ही 7 दीन की स्पेशल वर्कशॉप होगी जिसमें पर्सलिनिटी डवलपमेंट, ब्युटी, फीटनेस, कैट वाॅक, आई काॅनटेक्ट, के साथ ओवरआॅल ग्रुमिंग के सेशन एक्सपर्टस के द्वारा लिये जायेंगे।
इस अवसर पर मिस राजस्थान के संरक्षक व इवेंट गुरू अरशद हुसैन, जयपुर मैराथन के सी.ई.ओ. मुकेश मिश्रा, चैलेंजर ईवेंटस के अजय चैहान, एक्ट्रैस संजना सेन, मिस राजस्थान-2016 गितांजलि, मिस राजस्थान-2017 एवं ग्लोबल सुपर माॅडल इण्डिया सिमरन शर्मा एवं (आर.यु.) अपर्णा जादौन, महक राठौड, उर्वी शर्मा और मिसेज राजस्थान की डायरेक्टर श्रीमती नीमिशा मिश्रा के द्वारा पोस्टर जारी किया गया।

 MISS RAJASTHAN 2018,miss rajasthan 2018 latest news,Registration Here For Miss Rajasthan 2018,miss rajasthan 2018 Latest News in Hindi, miss rajasthan 2018 Hindi