‘जेंडर इक्वलिटी वीक‘ का हुआ समापन
आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी में मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस
जयपुर, 8 मार्च। आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी में सप्ताह भर से चल रहे ‘जेंडर इक्वलिटी वीक‘ का आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर समापन हुआ। इस अवसर पर यूनिवर्सिटी के लगभग 15 स्टूडेंटस द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से महिलाओं से सम्बंधित मुद्दों को प्रस्तुत किया गया।
नाटक ‘आईना‘ के मंचन के साथ कार्यक्रम की शुरूआत हुई। इस नाटक का उदेश्य महिला सशक्तिकरण के महत्व के बारे में जागरूकता लाना और राष्ट्र के विकास में उनकी अहमियत को बताना था। नाटक के माध्यम से महिलाओं के साथ होने वाले भेदभाव और लड़कियों के अनुपात में आ रही गिरावट जैसे मुद्दों पर प्रकाश डाला गया।
इस अवसर पर आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी के कार्यवाहक प्रेसीडेंट, डॉ. पी. आर. सोढानी ने कहा कि युवाओं को जेंडर सेंसेटिविटी के बारे में जागरूक करने और समाज को लड़कियों के महत्व व उनके अधिकारों के बारे में सकारात्मक संदेश देने के उदेश्य से ‘जेंडर इक्वलिटी वीक‘ का आयोजन किया गया। उन्होंने आगे बताया कि आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी लैंगिक समानता का समर्थक रहा है और यूनिवर्सिटी में प्रत्येक वर्ष अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है।
आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी के एडवाइजर, ब्रिगेडियर एस. के. पुरी कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे। उन्होंने कहा कि लैंगिक समानता को बढ़ावा देने के लिए अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस समारोह के साथ यूनिवर्सिटी में सप्ताहभर का ‘जेंडर वीक‘ भी आयोजित किया गया है। उन्होंने आगे बताया कि समाज में महिलाओं को बराबरी का भागीदार बनाने के लिए लम्बे समय तक चले आंदोलन से महिला दिवस की शुरूआत हुई थी। अधिकारों, संसाधनों, अवसरों एवं सुरक्षा तक महिलाओं की भी समान पहुंच होनी चाहिए।
सप्ताह भर चले ‘जेंडर इक्वलिटी वीक‘ के तहत क्रिएटिव काॅन्टेस्ट का आयोजन भी किया गया। वीक के समापन पर आज काॅन्टेस्ट के विजेता की घोषणा की गई उसे सम्मानित किया गया।
GENDER EQUALITY WEEK CONCLUDES TODAY,IIHMR University Celebrates International Women's Day,Brigadier S K Puri ,Acting President IIHMR Dr. P R Sodani

Post a Comment