पद्मश्री से सम्मानित कमन्ट्रेटर डाॅ. रवि चतुर्वेदी ने दिए कमेंट्री के टिप्स
जयपुर। मणिपाल विश्चविद्यालय जयपुर में प्रख्यात क्रिकेट कमेंट्रेटर एवं पद्मश्री से सम्मानित डाॅ. रवि चतुर्वेदी ने भ्रमण कर विद्यार्थियों एवं फेकल्टी सदस्यों को सम्बोधित किया। उन्होंने अपने उद्बोधन के दौरान स्पोर्टस जर्नलिज्म, रिपोर्टस, लाइव कमेंट्री सहित कमेंट्री के अनेक पहलुओं पर प्रकाश डाला। इसके साथ ही उन्होंने विद्यार्थियों को कमेंट्री के टिप्स दिए एवं प्रष्नोत्तरी के माध्यम से विद्यार्थियों की जिज्ञासाओं को शांत किया। गौर तलब है कि पद्मश्री से सम्मानित प्रख्यात कमेंट्रेटर डाॅ. रवि चतुर्वेदी क्रिकेट एवं खेलों पर अनेक पुस्तकों का लेखन कर चुके है। साथ ही देश एवं विश्व के वि​भिन्न टीवी एवं रेडियो चैनल्स के साथ सम्बद्ध रहे है। इनमें स्टार
स्पोर्टस, ईएसपीएन, टीडब्ल्यूआई, निम्बस स्पोर्टस, न्यूजीलेंड टीवी, दूरदर्शन, सबटीवी, करिबैन ब्राॅडकास्टिंग काॅरपोरेशन, गार्जियन रेडियो, ट्रेनिडेड टीवी, बीबीसी, वोइस आॅफ अमेरिका, आॅल इंडिया रेडियो प्रमुख है। इसके साथ ही उन्होंने स्वतंत्र पत्रकारिता करते हुए संस्कृति, शिक्षा, पर्यावरण प्रोटक्षन, वाइडलाईफ कन्जरवेषन सहित अनेक विषयों पर समाचार पत्रों एवं पत्रिकाओं में काॅलम एवं लेख लिखे है। साथ ही कमेंट्री के दौरान आस्ट्रेलिया, वेस्टेन्डीज, भूटान, हवाई, कुवेत, मालदीवस, मलेशिया एवं सिंगापुर सहित विष्व के विभिन्न देशों में भ्रमण कर विश्वकप सहित अनेक राष्ट्रीय एवं अन्र्तराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं की कमेंट्री की है। कार्यक्रम के आरंभ में प्रो. रवि चतुर्वेदी ने विश्च प्रख्यात कमन्ट्रेटर एवं पद्मश्री से सम्मानित डाॅ. रवि चतुर्वेदी का बुके देकर स्वागत किया।