यूएस एम्बेसेडर ने जयपुर के रामबाग पैलेस में पिंक सिटी रिक्शा में की सवारी
अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस
जयपुर,8 मार्च। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आज भारत में अमेरिका के राजदूत, केन्नेथ आई. जस्टर ने जयपुर के रामबाग पैलेस में पिंकसिटी रिक्शा कम्पनी की महिला चालकों से मुलाकात की। बाद में उन्होंने ई-रिक्षा की सवारी भी की। इस अवसर पर उनके साथ उनकी माता और धर्मपत्नी भी थी।
इससे पूर्व अमेरिकी राजदूत को एक शाॅर्ट फिल्म भी दिखाई गई जिसमें गरीबी की रेखा के नीचे जीवन यापन कर रही महिला रिक्षा चालकों के लिए आरम्भ किये गये इस इनिशिएटिव्स के बारे में जानकारी दी गई है। फिल्म में बताया गया है कि ये ई-रिक्क्षा महिला चालकों की आजीविका को और सषक्त बनायेंगे। अमेरिकी राजदूत ने इसे एक महान कार्य बताया और महिला चालक एवं पिंक सिटी रिक्षा चालक कम्पनी के प्रमोटर को शुभकामनाएं दी। इस मौके पर रामबाग पैलेस के महाप्रबन्धक, मनीष गुप्ता; एक्सेस स्टेट हेड एवं वाइस प्रेसिडेन्ट सुरेन्द्र वर्डिया और पिंक सिटी रिक्षा कम्पनी की निदेशक, राधिका कुमारी भी उपस्थित थी।
US AMBASSADOR TAKES RIDE IN THE PINK CITY RICKSHAW AT RAMBAGH PALACE,On the occasion of the International Women’s Day the US Ambassador to India, Mr. Kenneth I. Juster met the women drivers of the Pink City Rickshaw Company at the Rambagh Palace in Jaipur today. Here he is seen taking a ride in the battery operated rickshaw with his mother, Ms. Muriel Juster within the hotel premises. He appreciated the initiative for empowering women,On the occasion of the International Women’s Day the US Ambassador to India, Mr. Kenneth I. Juster (in the center) with the women drivers of the Pink City Rickshaw Company at the Rambagh Palace in Jaipur today. Later he took a ride in the battery operated rickshaw within the hotel premises. He appreciated the initiative for empowering women.
Post a Comment