बीएमएल मुंजाल विश्वविद्यालय ने शुरू किए नए पाठ्यक्रम -
फैमिली बिजनेस व एंटरप्रेन्योरशिप में बीबीए और फाइनेंस व इंवेस्टमेंट बैंकिंग में एमबीए
जयपुर। हीरो समूह के गैर लाभकारी विश्वविद्यालय बीएमएल मुंजाल यूनिवर्सिटी (बीएमयू) ने बिजनेस मैनेजमेंट के दो नए पाठ्यक्रम - फाइनेंस व इंवेस्टमेंट बैंकिंग में एमबीए तथा फैमिली बिजनेस व एंटरप्रेन्योरशिप में बीबीए की शुरुआत की है। फाइनेंस व इंवेस्टमेंट बैंकिंग में पोस्ट ग्रेजुएट एमबीए का पाठ्यक्रम फाइनेंस एवं बैंकिंग में करियर बनाने की योजना बना रहे छात्रों के लिए उपयोगी होगा। फैमिली बिजनेस व एंटरप्रेन्योरशिप में अंडर ग्रेजुएट बीबीए पाठ्यक्रम को पारिवारिक व्यवसाय और नए उद्यमों को शुरू करने, उनके संचालन, मैनेजमेंट और प्रसार में आने वाली जटिल चुनौतियों के बारे में शिक्षित करने पर केंद्रित किया गया है।
बीएमएल मुंजाल विश्वविद्यालय गुडगांव हरियाणा में है और यहां देशभर से छात्र आते हैं। इस विश्वविद्यालय में अनुभव आधारित शिक्षण मॉडल अपनाया गया है, जिसका लक्ष्य छात्रों को भविष्य का अगुआ बनाना है। इस मॉडल के तहत कुछ महत्वपूर्ण कंपनियों के अग्रणी लोगों को फैकल्टी का हिस्सा बनाया गया है। साथ ही छात्रों को बिजनेस मैनेजमेंट की बारीकियां समझाने के लिए यहां रियल लाइफ केस स्टडीज की मदद ली जाती है। छात्रों को प्रैक्टिकल वर्क प्रोब्लम पर भी काम करने का मौका मिलता है, जिससे उनका ज्ञान और अनुभव का आधार बढ़ता है, साथ ही वे उद्योग जगत में कदम रखने के लिए पूरी तरह से तैयार (इंडस्ट्री रेडी) हो जाते हैं।
बीएमएल मुंजाल विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ मैनेजमेंट के डीन डॉ. विशाल तलवार ने कहा, एमबीए और बीबीए में शुरू किए गए हमारे नए पाठ्यक्रम अनुभव आधारित शिक्षण मॉडल पर केंद्रित हैं। लाइव प्रोजेक्ट में हिस्सा लेकर और कक्षा में उद्योग जगत के अगुआ लोगों से सीधे संपर्क के जरिये, जब विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट होकर हमारे छात्र निकलते हैं, तब वे उद्योग जगत से जुडऩे के लिए पूरी तरह तैयार (इंडस्ट्री रेडी) होते हैं। बीएमयू में हम अनुसंधान, रचनात्मकता, समस्या समाधान, उद्यमिता और इनोवेशन की भावना को पोषित करते हैं।
फाइनेंस व इंवेस्टमेंट बैंकिंग में एमबीए
फाइनेंस व इंवेस्टमेंट बैंकिंग में एमबीए के तहत छात्र कॉरपोरेट फाइनेंस, मर्जर, डेरिवेटिव प्राइसिंग, इंवेस्टमेंट मैनेजमेंट, पोर्टफोलियो मैनेजमेंट, फंड मैनेजमेंट और रिस्क मैनेजमेंट से जुड़े अनुभव आधारित शिक्षण से गुजरेंगे। यह पाठ्यक्रम अच्छी एनालिटिकल स्किल वाले, आंकड़ों का विश्लेषण करने के शौकीन और ऐसे छात्रों के लिए बना है, जो दिमागी रूप से उत्साहजनक और चुनौतीपूर्ण प्रोफेशनल कार्यों के लिए तैयार रहते हैं। इसके साथ ही, वर्तमान वैश्विक परिस्थिति में बीएमएल मुंजाल विश्वविद्यालय का मानना है कि फाइनेंस प्रोफेशनल्स में योग्यता और चरित्र दोनों होने चाहिए। योग्यता होनी चाहिए कारोबारी लक्ष्य को हासिल करने की और चरित्र होना चाहिए नैतिक विकल्प चुनने का। बीएमयू विशेषरूप से तैयार बिजनेस मैनेजमेंट के पाठ्यक्रमों के जरिये अपने छात्रों में इन गुणों के विकास के लिए प्रतिबद्ध है।
फैमिली बिजनेस व एंटरप्रेन्योरशिप में बीबीए
फैमिली बिजनेस में बीबीए का पाठ्यक्रम पारिवारिक व्यवसाय व नए उद्यम शुरू करने, उन्हें चलाने, उनके मैनेजमेंट व प्रसार की दिशा में विभिन्न पहलुओं पर ज्ञान और कौशल बढ़ाएगा। इस पाठ्यक्रम की विशिष्टता लाइव प्रोजेक्ट और अनुभव आधारित शिक्षा के साथ इसकी इनोवेटिव शिक्षण पद्धति है। अनोखी प्रोग्राम संरचना के तहत इस पाठ्यक्रम में कृत्रिम और वास्तविक व्यावसायिक परिस्थितियों में प्रशिक्षण का बेहतर तालमेल किया गया है। खासतौर पर यह पाठ्यक्रम प्रतिभागियों को वैश्वीकरण, प्रतिस्पर्धा, ऑटोमेशन और टैक्नोलॉजी के तेज विकास को समझने, पहचानने और उनसे निपटने में भी सक्षम बनाएगा। उन्हें प्रशिक्षित करेगा कि इस परिवर्तन के समय में पारिवारिक व्यवसाय और स्टार्टअप को कैसे आगे बढ़ाया जाए।
बीएमएल मुंजाल विश्वविद्यालय में छात्र अपना 45 प्रतिशत तक समय लैब, प्रोजेक्ट, रिसर्च असाइनमेंट और प्रैक्टिस स्कूल (सुपरवाइज्ड इंटर्नशिप) की मदद से कक्षा के बाहर सीखने में बिताते हैं। बीएमयू के छात्रों के पास इंपीरियल कॉलेज लंदन, सिंगापुर मैनेजमेंट यूनिवर्सिटी, यूनिवर्सिटी ऑफ मैरीलैंड, जर्मनी के एचएएल और और इटली के सीयूओए फाउंडेशन के साथ प्रोग्राम एक्सचेंज का अवसर मिलता है। अपने मेंटर इंपीरियल कॉलेज लंदन के साथ मिलकर बीएमयू रिसर्च और इनोवेशन पर मजबूती के साथ फोकस करता है।
BML
Munjal University launches new courses –
BBA in
Family Business and Entrepreneurship and
MBA in Finance
and Investment Banking

Post a Comment