कांस्टेबल भर्ती 2017 द्वितीय चरण की कांस्टेबल भर्ती परीक्षा स्थगित

20 से 31 मार्च तक की परीक्षा स्थगित DGP ओपी गल्होत्रा ने जारी किए आदेश
काॅन्सटेबल भर्ती-2017 द्वितीय चरण की 20 मार्च से 31 मार्च,2018 तक होने वाली परीक्षाएं स्थगित
जयपुर 17 मार्च। महानिरीक्षक पुलिस, मुख्यालय,राजस्थान संजीब कुमार नार्जारी ने बताया कि कानिस्टेबल भर्ती परीक्षा में नकल व छदम् रूपण की कुछ घटनाएं सामने आने पर एसओजी व जिला पुलिस द्वारा कुछ प्रकरण दर्ज किये गये जिनमें अब तक 20 से अधिक आरापियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। प्रकरणों का अनुसंधान जारी है।
नार्जारी ने बताया कि उक्त पृष्ठभूमि को दृष्टिगत रखते हुये सुरक्षा व्यवस्था एवं अन्य सम्बन्धित समस्त तथ्यों का गहन परीक्षण किया जा रहा है। परीक्षा की विश्वसनियता बनाये रखने के लिये समुचित कदम उठाये जायेगें। फिलहाल परीक्षा की द्वितीय चरण में 20 मार्च से 31मार्च,2018 तक होने वाली परीक्षाएं स्थगित की जा रही है। आगामी परीक्षा तिथि के सम्बन्ध में अभ्यर्थियों को उचित माध्यम से अवगत कराया जायेगा। महानिरीक्षक पुलिस ने बताया कि राजस्थान पुलिस भर्ती परीक्षा की विश्वसनियता बनाये रखने के लिए कटिबद्ध है।