जय श्री राम के जयकारों से गूंजा चौमू
चौमू में हिंदू नव वर्ष पर निकली भगवा रैली
50 हजार के करीब लोग उमड़े
चौमूं- हिंदू नव वर्ष की पूर्व संध्या पर रविवार को भव्य रैली निकाली गई। रैली को देखकर लोग आश्चर्य चकित हो गए जब रैली में 50 हजार के करीब लोग पहुंच गए पूरा चौमू भगवा रंग में रन गया। पूरा चौमू दिन भर श्रीराम के जयकारों से गुंजयमान होने लगे लोग रैली देखने के लिए क्षेत्र के ही नहीं अपितु अपितु आसपास के ग्रामीण अंचलों से भी लोग पहुंचे।
भगवा रैली का कागल्या वाले हनुमान मंदिर पर विधिवत पूजा अर्चना और शंखनाद केबाद शुरू हुई। रैली मोरिया रोड बस स्टैंड पक्का बंदा जाटों का मोहल्ला गौशाला चौक दुर्गा पोल होते हुए लक्ष्मीनाथ मंदिर चौपड़ नया बाज़ार रावण गेट धोली मंडी होते हुए गणेश मंदिर में आरती के बाद भगवा रैली का समापन होगा।
पुलिस प्रशासन के फूले हाथ-पांव
हिंदू भगवा रैली हजारों की संख्या में लोग आने से पुलिस प्रशासन के हाथ पाव फूल गए बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन ने 4 एसीपी दर्जनों थाना अधिकारी के साथ सैकड़ों जवान सुरक्षा के लिए हर चौराहे पर तैनात किया रैली पूर्णता शांतिपूर्ण निकली ।
जगह जगह हुआ स्वागत
भगवा वाहन रैली के लिए दिन भर जनता स्वागत का इंतजार करती रही जैसे ही रैली रवाना हुई लोग रैली के मार्ग पर आकर रैली पर पुष्पवर्षा करने लगे हजारों जगह लोगों ने रैली का स्वागत किया इस दौरान रैली वाली मार्ग पर सैकड़ों से अधिक स्वागत द्वार बनाए गए।
पुलिस ने डॉन से रखें निगरानी
पुलिस प्रशासन ने कोई भी अप्रिय घटना रोकने के लिए ड्रोन कैमरे की सहायता लेते हुए हर घटना पर बारीकी से नजर रखी।
पहली बार दिखा नजारा
चौमू क्षेत्र में पहली बार इतनी बड़ी तादाद में लोग एकत्रित हुए जिससे भगवा रैली के चार चांद लग गए रैली निकलने के बाद लोगों में रैली में पहुंचे लोगों के बारे में ही चर्चा का विषय बना रहा

Post a Comment