भाजपा किसान विरोधी, भाजपा में नहीं जाउंगा : पिलानिया
राजपा विधायक नवीन पिलानिया का भाजपा में जाने से साफ इंनकार
नवीन पिलानिया ने पीसी करके की घोषणा,
कहा, भाजपा किसान विरोधी, नहीं जाउंगा भाजपा में
जनता ने कहा है भाजपा में मत जाना
कांग्रेस में शामिल होने पर कहा, किसानों के मुद्दों पर समाधान का भरोसा देगी तो कांग्रेस में जाने पर विचार, लेकिन जनता की राय पर तय करुंगा कहां जाना है
किरोड़ीलाल मीणा को बताया बड़ा भाई
कहा कि किसानों के मुद्दों पर समाधान का भरोसा देगी तो कांग्रेस में जाने पर विचार किया जा सकता है, लेकिन जनता की राय पर तय करुंगा कहां जाना है। पिलानिया ने कहा कि किरोड़ीलाल मीणा बड़े भाई हैं, उन्होंने मुझे भाजपा में शामिल होने को कहा था, लेकिन मैंने इनकार कर दिया। किरोड़ी के भाजपा में जाने से तीसरे मोर्चे की संभावनाओं को झटका लगा है। 
Post a Comment