प्रदेश में तबादलों से रोक हटी
नाराज जमीनी कार्यकर्ताओं को मनाने की जुगत
तबादलों पर प्रतिबंध की कोई समय सीमा नहीं लगाई सरकार ने
जयपुर। प्रदेश में उपचुनाव में कार्यकर्ताओं की नाराजगी के कारण तीन सीटों पर हुई करारी हार के बाद अब सरकार विधान सभा चुनाव से पहले एक्शन में आ गई है। सरकार ने बजट में बंपर घोषणाएं कर प्रदेश की जनता को लुभाने की पूरी कोशिश की है वहीं अब सरकार से रूठे पार्टी के कार्यकर्ताओं और सरकारी कर्मचारियों को भी विधान सभा चुनाव से पहले मनाने की कोशिश की जा रही है। लिहाजा राज्य सरकार ने आज बीते दो साल से अधिक समय से चल रहे तबादलों से प्रतिबंध को हटा दिया है। वहीं समान्य प्रशासन विभाग की ओर
तबादलों पर प्रतिबंध की कोई समय सीमा नहीं लगाई है। कई स्तरों पर मंथन के बाद राज्य सरकार ने तबादलों से प्रतिंबध को हटा कर चार साल से रूठे हुए जमीनी कार्यकर्ताओं को मनाने के लिए सोमवार को तबादलों से प्रतिबंध को हटा दिया है। तबादले कब तक किए जा सकेगे इसे लेकर समान्य प्रशसन विभाग की ओर से कोई समय सीमा तय नहीं की गई है।
माना जा रहा है तबादलों पर प्रतिबंध हटने के बाद सबसे ज्यादा तबादले शिक्षा विभाग, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग समेत जनता से सीधेजुडे विभागों में सबसे ज्यादा तबादले होंगे। हांलाकि बीते दो साल से मंत्रियों व विधायकों का और विधायकों पर स्थानीय कार्यकर्ताओं का तबादलों के लिए सबसे ज्यादा दबवा था और मंत्रियों के निजी स्टाफ के द्वारा तबादलों की सूचियों को लंबे समय से अंतिम रूप दिया जा रहा चुका है। मंत्रियों को अब केवल तबादलों से प्रतिबंध हटने का इंतजार था।
transfer ban rajasthan,ban on transfer in rajasthan 2018,new transfer policy for teachers in rajasthan,transfer news rajasthan,etv rajasthan latest news in hindi,news18 rajasthan latest news in hindi,transfer ban open in rajasthan 2018

Post a Comment