जयपुर से जोधपुर साइकिल से पहुंचेंगे त्रिलोक और सुरेश 
साइकिलिंग से देंगे हेल्दी लाइफ का सन्देश 
जोधपुर मैराथन 11 मार्च को   
जयपुर। आगामी 11 मार्च को आईआईईएमआर इन्सिटिटयूट ऑफ़ इवेंट मैनेजमेंट, जोधपुर राउंड टेबल और टिल आई अचीव द्वारा जोधपुर मैराथन का आयोजन किया है। पूरे राजस्थान से लोग इसमें पार्टिसिपेट करने के लिए आ रहे है। वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर जयपुर के राइडर त्रिलोक कुमार स्वामी और सुरेश चौधरी इस मैराथन के लिए जयपुर से जोधपुर साइकिल से पहुंचेंगे। 350 किमी का उनका ये सफर 9 मार्च की सुबह 4 बजे से शुरू होगा और जोधपुर तक का ये सफर वो 12 घंटे में तय करेंगे। त्रिलोक ने बताया कि हेल्दी लाइफ स्टाइल का सन्देश देने के लिए हम लोग साइकिल से जोधपुर जा रहे है। इससे पहले भी वो कई नेशनल इवेंट का हिस्सा बन चुके है। जयपुर,आगरा,दिल्ली का 708 किमी का गोल्डन ट्रायंगल त्रिलोक 35 घंटे 15 मिनट्स में पूरा कर लिम्का बुक ऑफ़ रिकार्ड्स में अपना नाम दर्ज करा चुके है। आईआईईएमआर के डायरेक्टर और मैराथन के आयोजक मुकेश मिश्रा ने बताया कि जयपुर के बाद जोधपुर में मैराथन का पहला संस्करण 11 मार्च को आयोजित कर रहे है। जयपुर की तर्ज पर ही जोधपुर मैराथन को उत्सव का रूप दिया जायेगा। पहले संस्करण में 3 किमी की फन रन और 5 और 10 किमी की टाइम्ड रन रखी गयी है।