अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर राज्य पीसीपीएनडीटी दल की उत्तरप्रदेश में 11वीं बड़ी डिकाय कार्यवाही, अब तक का यह 108वां डिकाय आपरेशन
भ्रूण लिंग परीक्षण करते दलाल सुषमा एवं बाबूलाल गिरफ्तार
जयपुर 8 मार्च। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर राज्य पीसीपीएनडीटी प्रकोष्ठ ने उत्तरप्रदेश में 11वीं, इस कैलेंडर वर्ष की 12वीं एवं अबतक की 108वीं डिकाय कार्यवाही करते हुये उत्तरप्रदेश के ग्रेटर नोएडा में बिररख रोड – हल्दोनी, जीबी नगर स्थित कुमार डायनोस्टिक के रजिस्टर्ड मुन्नीदेवी अल्ट्रासाउंड सेंटर पर डिकाय आपरेशन करते हुये भ्रूण लिंग जांच में लिप्त शेरपुर, तिजारा-अलवर निवासी दलाल 33 वर्षीय सुषमा एवं एक अन्य दलाल 55 वर्षीय बाबूलाल को गिरफ्तार कर सोनोग्राफी मशीन जब्त कर ली है। उल्लेखनीय है कि दल की यह अब तक की 31वीं इंटरस्टेट सहित 108वीं डिकाय कार्यवाही है।

अध्यक्ष, राज्य समुचित प्राधिकारी पीसीपीएनडीटी एवं मिशन निदेशक एनएचएम नवीन जैन ने बताया कि मुखबिर के माध्यम से दौसा एवं अलवर जिले की गर्भवती महिलाओं का भ्रूण लिंग जांच करने सूचना प्राप्त हो रही थी। सूचना की पुष्टि के बाद डिकाय दल तैयार किया गया। उन्होंने बताया कि ढबहेडा, तिजारा-अलवर निवासी झोलाछाप चिकित्सक नूरदीन ने भ्रूण लिंग जांच कराने की बात कही। नूरदीन दूसरे कार्य का बहाना बनाकर तिजारा ही रह गया। उसने दलाल सुषमा के माध्यम से डिकाय गर्भवती महिला को दौसा के गांधी तिराह बसस्टैंड बुलाया। वहां से दलाल सुषमा खुद की गाडी से दिल्ली के रास्ते ग्रेटर नोएडा ले गयी। वहां डिकाय महिला को कुमार डायग्नोस्टिक लैब के रजिस्टर्ड सोनोग्राफी सेंटर मुन्नी देवी अल्ट्रासाउंड पर ले गयी। इस कार्य में गाडी ड्राईवर बाबूलाल भी दलाल के रूप में पूरे प्रकरण में लिप्त था।
जैन ने बताया कि मुन्नीदेवी अल्ट्रासाउंड पर सोनोलाजिस्ट द्वारा डिकाय गर्भवती महिला की सोनोग्राफी कर भ्रूण लिंग जांच की करवायी। कुछ देर बाद दलाल सुषमा ने भ्रूण लिंग की जानकारी दी। डिकाय गर्भवती महिला का इशारा पाकर टीम ने दलाल सुषमा एवं अन्य दवाल बाबूलाल को दबोच लिया और डिकाय राशि के हू-बू-हू नम्बरी नोट बरामद किये। उन्होंने बताया कि कार्यवाही के दौरान हुयी भीड़भाड़ का फायदा उठाकर सोनोलाजिस्ट चिकित्सक भागने में सफल रहा। दलाल नूरदीन एवं सोनोलाजिस्ट को पकड़ने की कार्यवाही की जा रही है। जांच में पता चला कि दलाल सुषमा तिजारा में खुद की लैब संचालित करती है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रघुवीर के नेतृत्व में हुयी इस डिकाय कार्यवाही में सीआई अरुण चौधरी, हरिनारायण शर्मा, है.कानि.  डालचन्द, कांस्टेबल  देवेन्द्रसिंह, लालूराम, जिला पीसीपीएनडीटी समन्वयक दौसा मुनेन्द्र, जयपुर की  बबीता चौधरी शामिल थे।
अध्यक्ष राज्य समुचित प्राधिकारी ने बताया कि राज्य पीसीपीएनडीटी सैल द्वारा प्रदेश में पीसीपीएनडीटी अधिनियम की सख्ती से क्रियान्विति की जा रही है। आमजन में जागरुकता बढ़ाने हेतु डाटर्स आर प्रीसियस अभियान बड़े पैमाने पर संचालित किया जा रहा है। अब तक हजारों शैक्षणिक संस्थानों में डैप रक्षकों ने लाखों युवाओं से सीधा संवाद स्थापित कर बेटियां अनमोल है संदेश दिया है। उन्होंने बताया कि पीसीपीएनडीटी अधिनियम की सख्ती से पालना एवं डाटर्स आर प्रीसियस जागरुकता अभियान के चलते पिछले कुछ समय में राजस्थान में लिंगानुपात में भी सुधार हुआ है। हरेक जिले में लिंगानुपात में सुधार हुआ है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में वर्ष 2011 में जहां बाल लिंगानुपात 888 था, वहीं वर्ष 2017-18 में जन्म पर लिंगानुपात बढ़कर 940 हो गया है।