जयपुर, 25 मार्च। राजस्थान वाहन चालक संगठन ने आगामी एक अप्रैल से चक्का जाम का आव्हान किया है, जो मांगे नही माने जाने तक जारी रहेगा। संगठन के अध्यक्ष योगेश कुंतल ने बताया कि राज्य की सभी ऑनलाइन कैब संचालक और ड्राइवर ओला और उबर टैक्सी कंपनियों से परेशान है और कंपनियों की भारी
मुनाफाखोरी और भेदभाव पूर्ण व्यवहार के कारण राज्य के 25 हज़ार परिवार रोजी रोटी को मोहताज हो रहे है। संगठन के प्रवक्ता मुकेश साहू ने बताया है कि चक्का जाम की तैयारियां जोर शोर से चल रही है। साहू ने बताया कि ओला उबर के सभी संचालक और ड्राइवर ज्योतिनगर टी पॉइंट पर एक सभा कर अप्रैल फूल दिवस मनाएंगे। कार्यक्रम में बताया जाएगा कि किस प्रकार दोनों कंपनी ड्राइवर मित्रो को मूर्ख बना रहे है।

Post a Comment