Showing posts with label jaipur. Show all posts


शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए 69.65 करोड़ की स्वीकृति जारी कर दी है। जयपुर, 10 मई। केंद्र सरकार के सहयोग से जलदाय विभाग ने जैसलमेर जिले की 50 सीमांत चौकियों (बॉर्डर चैक पोस्ट) तक शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए 69.65 करोड़ की स्वीकृति जारी कर दी है। इसके अलावा 28 चौकियों के लिए सर्वेक्षण और बाड़मेर जिले की 18 सीमांत चौकियों में शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए प्रस्ताव स्वीकृत कर निविदा प्रक्रियाधीन है। उल्लेखनीय है कि राजस्थान राज्य के 4 जिले बीकानेर, गंगानगर, जैसलमेर एवं बाडमेर में स्थित कुल 284 सीमान्त चौकियों में से 106 चौकियों को राज्य सरकार द्वारा सतही जल स्त्रोत के माध्यम से पेयजल उपलब्ध करवाया जा रहा है। इसके अतिरिक्त 42 चौकियों को भूजल से लाभान्वित किया हुआ है। शेष 146 चौकियों में वर्तमान में टैंकर के माध्यम से पेयजल उपलब्ध करवाया जा रहा है, जिन्हें स्थायी रूप से पेयजल उपलब्ध करवाने की कार्यवाही भी की जा रही है।

जयपुर। फरीदाबाद (हरियाणा) स्थित क्लाउड सर्विस प्रदाता कंपनी ईटूई नेटवर्कस लिमिटेड को एसएमई सेगमेंट में निवेशकों द्वारा अब तक का सर्वाधिक समर्थन प्राप्त हुआ है। कंपनी का इश्यू साइज 22 करोड़ रुपए था जबकि इसे 1545 करोड़ रुपए का अभिदान मिला जो 70 गुना सब्सक्रिप्शन दर्शाता है। एचएनआई हिस्से को 134 गुना एवं खुदरा हिस्से को 13 गुना ओवर सब्सक्रिप्शन मिला। इसके मर्चेंट बैंकर होलानी कंसल्टेंट प्राईवेट लिमिटेड थे। यह उनका पहला एसएमई आईपीओ था। होलानी कंसल्टेंट राजस्थान की द्वितिय मर्चेंट बैंकिंग रजिस्टर्ड कंपनी है जिसने हाल ही में अपना मर्चेंट बैंकिंग लाइसेन्स प्राप्त किया है तथा भविष्य में अनेक सफ लतम ईशु लाने के लिए वे प्रयासरत हैं। कंपनी को एसएमई सैगमेंट में निवेशकों का भारी समर्थन प्राप्त हुआ है, जिसे कि अब तक के कुछ चुनिंदा ईशु में गिना जा सकता है, जिन्होंने इतना श्रेष्ठतम समर्थन प्राप्त किया है। कंपनी का ईशू 3 मई को खुलकर 7 मई को बंद हुआ। इस समस्त ईशु का प्रबंधन होलानी कंसल्टेंट प्राईवेट लिमिटेड ने ही किया है।





जयपुर/बीकानेर। सप्त शक्ति कमान के युद्धाभ्यास ‘विजय प्रहार’ में 25000 सैनिकों ने अपने पूरे हथियारों एवं साज़ो-सामान के साथ युद्ध के अंतिम चरण में हिस्सा लिया।  यह युद्ध अभ्यास राजस्थान के महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में चल रहा है। अंतिम चरण में लेफ्टिनेन्ट जनरल चेरिश मैथसन, जनरल आॅफिसर कमाण्डिंग-इन-चीफ, सप्त शक्ति कमान ने इस अभ्यास का अवलोकन और सैनिकों की सराहना की। 
जनरल आॅफिसर ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि मैंने इस युद्ध अभ्यास के लिए विभिन्न प्रकार के कठिन मापदण्ड तय किए थे और अपने सैनिकों द्वारा हासिल किए गए नतीजों से पूरी तरह संतुष्ट हूॅं।  उन्होंने आगे कहा युद्धाभ्यास विजय प्रहार का प्रारंभ एक आक्रामक रणनीति के तहत् वायु एवं पृथ्वी में समन्वित युद्ध के तौर पर पूरी खुफिया जानकारी का इस्तेमाल करते हुए हुआ था।  इस अभ्यास में एयर कैवेलरी रणनीति का पूरी तरह से इस्तेमाल किया गया और उसे सफल पाया गया है साथ ही सभी सैनिक परमाणु दूषित वातावरण में किसी भी प्रकार की आक्रामक कार्यवाही करने के लिए अब पूरी तरह से प्रशिक्षित हैं।
रसद पहुॅंचाने की जस्ट इन टाइम तकनीक का इस्तेमाल करते हुए हमारी सेना अब दश्मन के इलाके में गहराई तक जाकर मार कर सकने में सक्षम है।  इस युद्ध अभ्यास में वायुसेना के साथ भी बेहतर किस्म का समन्वय स्थापित हुआ। जनरल चेरिश मैथसन ने भीषण गर्मी एवं आंधी के वातावरण में जवानों द्वारा पूरी वीरता एवं निष्ठा से किए गए इस युद्ध अभ्यास की सराहना की।


मिशन केसरिया के तहत युवाओं ने किया आयोजन 
जयपुर। प्रातः स्मरणीय राष्ट्र गौरव क्रांति सूर्य क्षत्रिय महाराणा प्रताप सिंह जी की 478 वी जयंती समारोह प्रदेशभर में आयोजित किया गया। वहीँ, ‘‘मिशन केसरिया’’  के तत्वाधान में गोविन्दपुरी, स्वेज फार्म सोडाला, जयपुर में भी प्रातः स्मरणीय राष्ट्र गौरव क्रांति सूर्य क्षत्रिय महाराणा प्रताप सिंह जी की 478 वी जयंती समारोह मनाया गया । जिसमें सर्वप्रथम शक्ति स्वरूप मां भगवती की पूजा व महाराणा प्रताप की जीवनी व गुणो का गुण गान हुआ । तत्पश्चात राहगीरों को मीठा शीतल (शर्बत) जल पिलाया गया । जिसमें भगवान सिंह राठौड़, जितेन्द्र सिंह, कुलदीप सिंह, रविन्द्र सिंह , भूपेन्द्र सिंह, विनोद सैनी, सूर्यदीप सिंह, पुखराज सिंह, योगेन्द्र सिंह इत्यादि के साथ साथ सभी समाज के लोगों ने मिलकर एक सुर में कहा ‘‘ हल्दीघाटी में समर लड़यो, वो चेतक रो असवार कठे , वो महाराणा प्रताप कठे ’’ जय महाराणा। 



द पैलेस स्कूल के विद्यार्थियों की फ्रांस यात्रा के दौरान
जयपुर, 8 मई: जयपुर के द पैलेस स्कूल के शिक्षकों और विद्यार्थियों का 14 सदस्यीय दल, फ्रांस के सौमुर शहर में स्थित हाई स्कूल सेंट लुइस के साथ एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत 11 दिन के लिए वहाँ गया। सेंट लुइस स्कूल, जो कि पैलेस स्कूल का फ्रांस में आधिकारिक पार्टनर है, ने भारतीय दल को अंतर्राष्ट्रीय सप्ताह का हिस्सा बनने के लिए निमंत्रित किया था जिसमे भारत के अलावा पोलैंड, चेक रिपब्लिक, स्लोवेकिआ और फ्रांस के 6 विद्यालयों के लगभग 76 विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने हिस्सा लिया और अपने विद्यालय व देश का प्रतिनिधित्व किया। प्रिंसिपल उर्वशी वर्मन एवं फ्रेंच टीचर पंकज खंडेलवाल के नेतृत्व में गए इस दल द्वारा विद्यालय एवं प्रदेश के ऊपर दी गयी प्रेजेंटेशन को बहुत सराहा गया। इस दौरान दल के सदस्य फ्रेंच परिवारों के साथ ठहरे तथा फ्रांस की शिक्षा पद्धति, रहन सहन और संस्कृति के बारे में अध्ययन किया। साथ ही साथ इस दल ने भारतीय संस्कृति की विशेषताओं को भी फ्रेंच विद्यार्थियों के साथ साझा किया। दल के सदस्यों ने स्कूल के शिक्षकों और विद्यार्थियों के सामने घूमर प्रस्तुत किया और देखते ही देखते फ्रेंच विद्यार्थी एवं अन्य देशों से आये दल भारतीय विद्यार्थियों के साथ घूमर की धुन पर झूम उठे। अन्य देशों से आये दल एवं फ्रेंच लोगों के लिए रंग बिरंगे पारम्परिक परिधानों में बॉलीवुड म्यूजिक पर थिरकना एक नया अनुभव था जिसके लिए उन्होंने भारतीय दल का तहे दिल से शुक्रिया अदा किया। 
सेंट लुइस विद्यालय के निदेशक थिएरी बूजेर ने भारतीय दल का स्वागत हिंदी भाषा में किया जो कि भारतीय दल के लिए एक बेहद चैंका देने वाला लेकिन सुखद अनुभव था। इस यात्रा के आखिरी तीन दिन विद्यार्थियों ने पेरिस में बिताये जहाँ उन्होंने एफेल टावर के साथ साथ पेरिस के सभी प्रमुख दर्शनीय स्थलों का भ्रमण किया। इस एक्सचेंज की अगली कड़ी में फ्रेंच स्टूडेंट्स का भी एक दल भारत आकर यहाँ के विद्यार्थी परिवारों के साथ रहेगा और भविष्य में दोनों संस्थानों के शिक्षकों के लिए भी ट्रेनिंग एवं एक्सचेंज प्रोग्राम्स का आयोजन किया जायेगा।

18 महीने में ग्राहक आधार दुगना होने का बोल्ड ऑग्रेनिक ग्रोथ चार्टर
जयपुर, 08 मई 2018: कोटक सिक्युरिटीज़ लिमिटेड ने शेयर बाजार में निवेश के भविष्य के बारे में अपने विजऩ की घोषणा की। राष्ट्र और आम आदमी के लिए सम्पत्ति निर्माण हेतु उत्प्रेरक बनने के लक्ष्य के साथ कोटक सिक्युरिटीज़ लिमिटेड ने फ्री इंट्राडे ट्रेडिंग लांच की है जो कि इस किस्म की पहली पेशकश है। यह पेशकश निवेशकों को रु. 999 की वार्षिक सबस्क्रिप्शन पर कैश, यूचर्स और ऑप्शंस सैगमेंटों में इंट्राडे ट्रेड पर ब्रोकरेज से स्वयं-निर्देशित आज़ादी देती है। इसके अलावा निवेशकों को कोटक सिक्युरिटीज़ लिमिटेड के शोध और मजबूत टेक्नोलॉजी प्लैटफॉर्म तक मुफ्त पहुंच मिलेगी, जिससे कि वे ट्रेड ट्रांज़ेक्शन निर्बाध व सुरक्षित ढंग से कर सकें।

फ्री इंट्राडे ट्रेडिंग के माध्यम से कोटक सिक्युरिटीज़ का इरादा 18 महीनों में अपने ग्राहकों की संख्या दोगुनी करने का है। इस तरीके से ब्रोकिंग उद्योग के डायनमिक्स में बदलाव आएगा, क्योंकि सैकिंडरी मार्केट का वॉल्यूम बहुत ज्यादा बढ़ जाएगा।
कोटक सिक्युरिटीज़ की कोशिश है कि स्टॉक मार्केट में खुदरा निवेशकों की भागीदारी बढ़ाई जाए, सरकार द्वारा जो ढांचागत सुधार किए जा रहे हैं उनसे इस कोशिश को मजबूती मिलेगी। सरकार का प्रयास है कि स्थिर और प्रगतिशील इंडिया स्टैक खड़ा किया जाए, सरकार जीएसटी के द्वारा भारतीय अर्थव्यवस्था को नियमनिष्ठ बनाने में लगी है और वित्तीय बचत (कैश लैस डिजिटल इंडिया) की कवायद कर रही है जिसके चलते वित्तीय परिसम्पत्तियों के रूप में ठोस वृद्धि हुई है। इसके अलावा भारत में यह क्षमता भी है कि अर्थव्यवस्था सन् 2030 तक 10 ट्रिलियन डॉलर की हो जाए।
कोटक सिक्युरिटीज़ के मैनेजिंग डायरेक्टर व सीईओ कमलेश राव ने कहा, हमने अपने स्टेक होल्डरों के लिए हमेशा लाभ उत्पन्न करने में यकीन किया है। फ्री इंट्राडे ट्रेडिंग में सभी सही घटक हैं- टेक्नोलॉजी, मुफ्त शोध व लागत अर्थशास्त्र; जिससे इक्विटी बाजार गहरा व विस्तृत होगा और खुदरा निवेशकों की सहभागिता को प्रोत्साहन मिलेगा तथा इसके आगे बचत औपचारिक प्रणाली में आएगी। बाजार के मध्यवर्तियों के तौर पर यह दायित्व हम पर है कि हम अवरोधों को तोड़ें और करोड़ों भारतीयों को उनकी सम्पत्ति निर्माण में मदद करें और इसके लिए हमें यह सुविधा देनी होगी कि वे जानकारी के साथ, झंझट मुक्त तरीके से व किफायती ढंग से अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकें। फ्री इंट्राडे ट्रेड मार्केट वॉल्यूम को आगे बढ़ाएगा और साथ ही मजबूत सैकिंडरी बाजार भारत के लिए और आम आदमी के लिए सम्पत्ति निर्माण का शुभ संकेत है।
कोटक सिक्युरिटीज़ नवोन्मेष चालित वृद्धि के उभार पर खड़ी है। फ्री इंट्राडे ट्रेड के साथ एक व्यापक वृद्धि की यात्रा का शुभारंभ कर रहे हैं। हमारा लक्ष्य 18 महीनों में अपने उपभोक्ता आधार को दोगुना करना है, राव ने बताया।
ब्रोकिंग इंडस्ट्री में एक डिजिटल प्लेयर के तौर पर कोटक सिक्युरिटीज़ ने एक ऐसे ईकोसिस्टम में निवेश किया है जो ग्राहकों के लिए किफायती और दक्ष ट्रेडिंग अनुभव को सुगम करता है। पिछले वर्ष कोटक सिक्युरिटीज़ ने चैट टू ट्रेड, हैप्पी ऑवर्स, हैप्पी डे और डबल ऑर क्विट्स लांच किए थे।

जयपुर, 7 मई। पांच दिवसीय ‘यंग डायरेक्टर्स थिएटर फेस्टिवल‘ के अंतिम दिन आज जवाहर कला केन्द्र (जेकेके)  के रंगायन में ‘मूमल-महेन्द्र‘ (एक प्रेम कथा) की अमर लोक कथा का मंचन हुआ। प्रीति दुबे के निर्देशन में आयोजित यह नाटक जेकेके द्वारा तैयार करवाया गया है।
एक लोककथा ‘मूमल-महेन्द्र‘ पर आधारित इस नाटक में महेन्द्र अमरकोट का राजकुमार है। एक दिन शिकार का पीछा करते हुए वह अपने जिजोसा हमीर के साथ जैसलमेर के लोदर्वा पहुंच जाता है। यहां महेन्द्र की मुलाकात मूमल से होती है और दोनों को प्रेम हो जाता है। 
नाटक आगे बढ़ता है और महेन्द्र मूमल से वादा करता है कि वह उससे फिर मिलेगा। महेन्द्र प्रत्येक रात के प्रथम प्रहर में अपने ऊंट चिखल पर सवार हो कर मूमल से मिलने लोदर्वा आता है और रात के अंतिम प्रहर में अमरकोट लौट जाता है। नाटक में दिखाया गया कि मूमल महेन्द्र को किन-किन कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है और कैसे उनका प्रेम अमर हो गया।
नाटक में गरिमा शर्मा ने मूमल, रूपेश सिंह चौहान ने महेन्द्र, सौरभ आनंद सोनी ने हमीर का किरदार अदा किया। नाटक में संगीत निर्देशन तपेश आर. पवार द्वारा किया गया।  इसी प्रकार दिव्या अरोडा और राकेश शर्मा ने आर्ट वर्क, अदिति दीक्षित ने वस्त्र विन्यास की जिम्मेदारी निभाई। प्रकाश व्यवस्था साहिल आहूजा, स्वपनिल जैन एवं प्रीति दुबे द्वारा किया गया।

जयपुर, 7 मई। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री सुरेन्द्र गोयल ने कहा कि कोटा जिले की हरिपुरा मांझी पेयजल परियोजना पर राज्य सरकार 300 करोड़ रूपए खर्च कर क्षेत्र की जनता को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराएगी। उन्होंने कहा कि इसे परवन योजना की तरह अलग से स्वतंत्र योजना के रूप में विकसित किया जाएगा।
गोयल सोमवार को शासन सचिवालय परिसर में विभागीय अधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक में चर्चा कर रहे थे। उन्होंने इस दौरान बारां जिले के छबड़ा क्षेत्र की कछावन पेयजल परियोजनाओं से संबंधित घोषणाओं की क्रियान्विति के बारे में भी निर्देश दिए।   
उन्होंने बताया कि कोटा जिले में काली सिंध नदी पर स्थित हरिपुरा मांझी एनीकट से सांगोद विधानसभा क्षेत्र के 102 गांव एवं 20 मजरे, पीपलदा क्षेत्र के 44 गांव व 06 मजरे एवं लाड़पुरा क्षेत्र के 61 गांव एवं 26 मजरे इस प्रकार कुल 207 गांव एवं 52 मजरों को लाभान्वित किए जाएंगे, जिसकी अनुमानित लागत 297.48 करोड़ रूपए होगी। 
गोयल ने बताया कि इसी तरह बारां जिले के छबड़ा तहसील के कछावन गांव में पार्वती नदी  पर एनीकट का निर्माण कर छबड़ा के 16 गांव एवं 03 मजरों को लाभान्वित करने के 56.19 करोड़ रूपए की डीपीआर (विस्तृत परियोजना रिपोर्ट) तैयार कर ली गई है। बैठक में प्रमुख शासन सचिव रजत कुमार मिश्र, संयुक्त शासन सचिव अनिल गुप्ता, मुख्य अभियंता डीएम जैन और अतिरिक्त मुख्य अभियंता हुकुमचंद वर्मा सहित कई अधिकारीगण उपस्थित रहे।    

जयपुर। राजस्थान नाम आते ही रेगिस्ताान की तस्वीर सामने आती है,ऐसे में जल संकट से जूझते राजस्थानवासियों की चिंता की लकीरे गर्मीयों में ओर बढ जाती है। भूजल विभाग की ओर से हाल ही में जारी आंकड़ों ने चिंता और बढ़ा दी है। दरअसल प्रदेश में कुल 248 भूजल ब्लॉक है। इसमें 66% यानी 164 ब्लॉक डार्क जोन में है। 33 जिलों में फैले इस प्रदेश में 26 जिले डार्क जोन में हैं, जिनमें से एकमात्र अलवर जिला ऐसा है,जिसके सभी 14 ब्लॉक्स डार्क जोन में शामिल है। राजधानी जयपुर की बात करे तो उसकी स्थिति भी कुछ ठीक नहीं है। जयपुर के 13 ब्लॉक्स में से 12 डार्क जोन में है। 
गर्मीयों में होता ​है विशेष संकट
राजधानी में कुछेक इलाकों को छोड दिया जाए तो बाहरी अधिकांश क्षेत्र निजी ट्यूबवेल संचालकों की सप्लाई पर निर्भर है। जिसमें जेडीए अप्रुव्ड कॉलोनियों में भी निजी पानी सप्लाई होता है। लंबे समय से इन कॉलोनियों के निवासी जलभवन पर प्रदर्शन कर रहे है,लेकिन कोई हल नहीं निकल सका है। जयपुर में करीब 2500 बोरिंग है,जिनसे कॉलोनियों में पानी सप्लाई कर मोटा पैसा निजी ठेकेदार वसूल रहे है। जलदाय विभाग की ओर से ऐसे ठेकेदारों पर कोई अंकुश भी नहीं है। यहीं नहीं टेंकर संचालक भी आमतौर पर 200 से 250 में बिकने वाले टैंकरों की दरे 500 से 700 रूपए कर देते है। 

ब्राह्मणों को संस्कारों के बल पर आगे बढना चाहिए  
आर्थिक आधार पर ब्राह्मण आरक्षण की मांग पर फिर मुखर हुआ ब्राह्मण
जयपुर 6 मई। ब्राह्मणों को अपने संस्कारों को प्रबल करते हुए समाज को दिशा एवं मार्गदर्शन देना चाहिए। ब्राह्मण समाज ने सदैव परहित में कार्य किया है। ब्राह्मण बच्चों को संस्कारित कर भगवान परशुराम जी की तरह जितेन्द्रिय बनना चाहिए। ये विचार आज भगवान परशुराम जयंती समारोह के समापन के अवसर पर सर्व ब्राह्मण महासभा द्वारा आयोजित ‘‘ ब्राह्मण रत्न ’’ सम्मान समारोह में राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष डाॅ. बी.डी. कल्ला ने कहे। इस अवसर पर समारोह के अध्यक्षता करते हुये सर्व ब्राह्मण महासभा के राश्ट्रीय अध्यक्ष पण्डित सुरेश मिश्रा ने कहा कि ब्राह्यण सर्वहित की बात करता है और सर्वजन सुखाय की भावना से समाज को एक राह दिखाता है। लेकिन अब ब्राह्यणों को भी आगे बढने का अवसर मिलना चाहिए और जब ब्राह्यण आगे बढेगा तो देश में सामाजिक समरसता बढेगी और अग्रणी भूमिका निभाने वाला ब्राह्यण आज पिछड रहा है। उसे भी आगे बढने का अवसर मिलना चाहिए। मिश्रा ने 14 प्रतिशत आरक्षण ब्राह्यणों को मिले इसके लिये दबाव बनाने की बात कही तथा सभी ब्राह्यणों में एक स्वर में मिश्रा के साथ संघर्ष का ऐलान किया। 
विशिष्ठ अतिथि सांसद रामचरण बोहरा ने इस अवसर पर कहा कि वे समाज का एक हिस्सा है जहां भी समाज को आवश्यकता होगी वे साथ रहेंगें। साथ ही उन्होने ने कहा कि सर्व ब्राह्मण महासभा और अन्य सामाजिक संगठनों को सामाजिक रूप से संगठित होकर समाज को एकजूट करना चाहिए और लोकतंत्र में अपनी ताकत दिखानी चाहिए। 
उपमहापौर मनोज भारद्वाज ने सर्व ब्राह्मण महासभा द्वारा किए जा रहे कार्यो की भूरी-भूरी प्रशंसा की तथा कहा कि सभी ब्राह्मण संगठनों को रचनात्मक कार्यो की तरफ बढना चाहिए। परशुराम यात्रा के संचालक आचार्य राजेश्वर ने कहा कि ब्राह्यण को अब हर क्षेत्र में आगे बढना चाहिए परशुराम  के विशय में अज्ञानता वश कई विभेद पडे है उन्हे दुर करना चाहिए। इसके लिये एक लाख ग्यारह हजार किलोमीटर की यात्रा कर युवाओं को प्रेरणा देने का प्रयास किया जा रहा है।  इस अवसर पर गोविन्द पारीक डिप्टी डायरेक्टर डीपीआर ने ब्राह्यण और सर्व समाज विषय पर अपने विचार प्रकट किए। सर्व ब्राह्यण महासभा की प्रदेशाध्यक्ष सविता शर्मा, जयपुर संभाग अध्यक्ष बाबूलाल शर्मा ने भी अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम के प्रारम्भ में संस्था के पदाधिकारियों बाबूलाल शर्मा, दिनेश शर्मा ने अतिथीयों का माल्यापर्ण कर स्वागत किया। अन्त में जयपुर शहर अध्यक्ष अनिल सारस्वत ने अतिथीयों को धन्यवाद ज्ञापित किया।

इनका हुआ सम्मान
इस अवसर पर पुरण कुमार झा-भारतीय पुलिस सेवा, प्रोफेसर के.बी. शर्मा-शिक्षा, रविन्द्रनाथ शर्मा- विधिक सेवा, डाॅ. विनय भारद्वाज- वैज्ञानिक सेवा,लोकेश कुमार शर्मा-राज्य प्रशासनिक सेवा, राजेश पारीक- राजकीय सेवा, डाॅ. अनिल दूबे-चिकित्सा,सुनिल कुमार शर्मा-समाज सेवा, विष्णु शर्मा-पत्रकारिता, दीपक कुमार शर्मा-राज्य पुलिस सेवा, पुष्पेश शर्मा-पत्रकारिता, आनन्द पारीक-चार्टेड अकाउटेंट, डाॅ. माताप्रसाद शर्मा-संस्कृत शिक्षा, अनिल शर्मा-राजनीतिक पत्रकारिता, मुकेष शर्मा-समाज सेवा, सुश्री सीमा शर्मा-राज्य प्रशासनिक सेवा, आशीष मेहता-पत्रकारिता, महेश दाधीच-पत्रकारिता, एडवोकेट आलोक शर्मा-विधिक सेवा, शरद पुरोहित- पत्रकारिता, पवन खाण्डल-समाज सेवा, संजय कौशिक-पत्रकारिता, अनुराग त्रिवेदी-पत्रकारिता, ऋषिराज जोशी -पत्रकारिता, हिमांशु शर्मा-राज्य पुलिस सेवा, महेश शर्मा-पत्रकारिता, श्रीमती अंजना शर्मा-शिक्षा, चेतन्य कुमार शर्मा-पत्रकारिता, श्रीमती भारती गौड-साहित्य, श्रीमती राखी शुक्ला-पत्रकारिता, चन्द्रशेखर पारीक-इलैक्ट्रोनिक मीडिया, चींटू पाठक-फोटोग्राफर, डाॅ. नीलकमल पुरोहित-शिक्षा, चेतन गोस्वामी-लेखन, श्रीमती ज्योति गौतम- शिक्षा, डाॅ. राजकुमार शर्मा-ज्योतिष, डाॅ. सौरभ शर्मा-योग सेवा, हरिहर शर्मा-खेल, डाॅ. हेमंत शर्मा-चिकित्सा, दिलीप कुमार शर्मा-शिक्षा, संजय शर्मा-समाज सेवा, आलोक शर्मा-विदेश सेवा को स्मृति चिन्ह, प्रशस्ति पत्र व दुपट्टा देकर सम्मानित किया गया।

जयपुर, 4 मई। राष्ट्रीय परिवार कल्याण कार्यक्रम के तहत प्रदेश में परिवार नियोजन के स्थायी साधनों को अपनाने में पुरूषों की भागीदारी बढ़ाने के लिए प्रत्येक माह के तीसरे बुधवार को पुरूष नसबंदी दिवस आयोजित किया जायेगा। 
स्वास्थ्य सचिव एवं मिशन निदेशक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन नवीन जैन ने बताया कि सभी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों को नियत दिवस नसंबदी सेवा कार्ययोजना के तहत प्रत्येक माह के तीसरे बुधवार को पुरूषबंदीवार दिवस आयोजित करने के निर्देश दिये गये हैं। उन्होंने बताया कि सभी उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों को जिले में उपलब्ध एनएसवी प्रशिक्षित सेवा प्रदाताओं की टीम की संख्या के अनुरूप कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिये गये हैं। जिन जिलों में एनएसवी प्रशिक्षित सेवा प्रदाताओं की कमी है। उन्हें राज्य स्तर पर एनएसवी प्रशिक्षण हेतु नामांकन भेजने हेतु निर्देशित किया है।
जैन ने बताया कि इस कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन के लिए प्रत्येक ब्लाॅक मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा तीसरे बुधवार से कम से कम 10 दिन पहले तैयारी बैठक आयोजित कर प्रभावी रणनीति बनायी जायेगी। आमजन में पुरूषबंदीवार दिवस के प्रभावी प्रचार-प्रसार गतिविधियां भी आयोजित की जायेगी। उन्होंने इस कार्यक्रम में जिला स्तर, ब्लाॅक स्तर, प्रत्येक चिकित्सा अधिकारी, एलएचवी, एएनएम ब्लाॅक/पीएचसी आशा सुपरवाईजर एवं आशा सहयोगिनियों द्वारा एक टीम के रूप में कार्य करने की आवश्यकता पर बल दिया। 
मिशन निदेशक ने बताया कि कार्यक्रम की प्रभावी माॅनिटरिंग हेतु संभागवार राज्य स्तर की टीमें गठित कर दी गयी है। जिला एवं ब्लाॅक स्तर पर भी पुरूषबंदीवार दिवस की सघन माॅनिटरिंग सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये हैं। 

जयपुर 4 मई 2018 । युवा कथाकार मुरारी गुप्ता के पहले कहानी संग्रह "मोगरी" का लोकार्पण शनिवार शाम  को बाइस गोदाम स्थित बोधि प्रकाशन सभागार में आयोजित किया जाएगा।  इस दौरान पुस्तक पर  चर्चा का कार्यक्रम भी होगा।  बोधी प्रकाशन के  माया मृग ने  बताया कि कार्यक्रम में शहर के साहित्यकार हिस्सा लेंगे।
उन्होंने बताया कि वरिष्ठ रूपांतरकार और नाट्यकर्मी सौरभ श्रीवास्तव पुस्तक पर बीज वक्तव्य रखेंगे तथा साहित्यकार ओम नगर और युवा कवि तथा समीक्षक डॉ. रेवंत दान पुस्तक पर पत्र वाचन करेंगे।
उन्होंने बताया कि युवा कथाकार मुरारी गुप्ता अपनी किताब कहानियों का पठन करेंगे। माया मृग ने बताया कि मुरारी गुप्ता का यह कहानी संग्रह 'मोगरी' राजस्थान साहित्य अकादमी के आर्थिक सहयोग योजना के तहत चुना गया था।

चुरु जिले के भोरूग्राम की धूलभरी गलियों में पले-बढ़े परमवीर सिंह अब उदयपुर के जनजातीय क्षेत्रों के लोगों के जीवन में बदलाव ला रहे हैं। 24 वर्षीय यह युवक आदिवासियों के उत्थान के माध्यम से सामाजिक कल्याण करने के लिए तत्पर है। सरकारी नौकरी प्राप्त करने या फिर महानगरों की ओर रूख करने वाले अपने साथियों के विपरीत परमवीर सिंह में सामाजिक कल्याण के प्रति गहरा जुनून है। आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी, जयपुर से रूरल मैनेजमेंट में एमबीए कर रहे परमवीर सिंह वर्तमान में भोरूग्राम के अनेक युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत बन चुके हैं।
भोरूग्राम से स्नातक की डिग्री पूरी करने के बाद परमवीर के पास अपने पिता के फैमिली बिजनेस से जुड़ने का विकल्प भी मौजूद था। परमवीर जनजातीय लोगों के कल्याण के लिए कार्य करना चाहते थे, जबकि उनके अधिकांश साथियों की पसंद सरकारी नौकरी थी। परमवीर कहते हैं ‘सामाजिक सेवा में दिलचस्पी होने के बावजूद मुझे यह पता नहीं था कि इसके लिए कैसे और कहां से शुरुआत करनी है। ऐसे में मुझे आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी और इसके रूरल मैनेजमेंट कोर्स के बारे में जानकारी मिली।
ग्रेजुएशन के बाद परमवीर ने आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी, जयपुर में रूरल मैनेजमेंट में पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम में एडमिशन लिया। वे कहते हैं ‘यूनिवर्सिटी के इस कोर्स के माध्यम से उन्हें फाइनेंशियल इन्क्लूजन, रूरल हैल्थ और लाइवलीहुड जैसे विषयों के बारे में गहराई से जानने का अवसर मिला। यूनिवर्सिटी द्वारा प्रदान किए जाने वाले ऑफ-कैम्पस लर्निंग ने उन्हें फील्ड वर्क एवं संगठनात्मक कौशल में जमीनी स्तर पर काम करने योग्य बनाया।‘
इस कोर्स के तत्काल पश्चात् उदयपुर के एक एनजीओ द्वारा परमवीर का चयन किया गया। इस एनजीओ द्वारा उदयपुर एवं आसपास के क्षेत्रों में जनजातीय समुदायों के कल्याण एवं एनवायरमेंटल संस्टेनेबिलिटी के  कार्य किये जाते हैं। परमवीर कहते हैं ‘दूरस्थ एवं वंचित क्षेत्रों में जीवन की गुणवत्ता काफी हद तक आजीविका की संभावनाओं पर निर्भर होती है। हम जनजातीय लोगों को प्राकृतिक संसाधनों के प्रभावी उपयोग करने के अतिरिक्त महिला सशक्तिकरण एवं बाल संरक्षण की क्षमता निर्माण के लिए शिक्षित करने का प्रयास करते हैं। परमवीर के पिता राजस्थान के चुरु जिले में स्थित भोरूग्राम में एक छोटी सी दुकान चलाते हैं।
परमवीर यहां स्थानीय लोगों के लिए कृषि, वानिकी, हैल्थकेयर, वाटर हार्वेस्टिंग तथा प्राकृतिक संसाधनों के पुनरोद्धार एवं प्रबंधन जैसे क्षेत्रों में आयोजित किए जाने वाले प्रशिक्षण कार्यक्रमों में सक्रिय रूप से शामिल होते हैं। इसके अतिरिक्त ऐसी महिलाएं एवं लड़कियां जिनकी आधारभूत शिक्षा तक पहुंच नहीं है, के लिए चलाए जाने वाले एजुकेशन सेंटर्स में सहायता करते हैं।
जब परमवीर से पूछा गया कि वे रूरल मैनेजमेंट के क्षेत्र में कॅरिअर बनाने के प्रति इतने उत्सुक क्यों हैं, तो परमवीर ने बताया कि ‘जब हम गरीबों और सुविधाओं से वंचित लोगों के लिए कार्य करते हैं तो हमारे द्वारा प्राप्त पुरस्कारों की तुलना में आत्मसंतुष्टि और अधिक मूल्यवान हो जाती है। लोगों की सेवा करने से जरूरतमंद लोगों के कल्याण पर तत्काल एवं गहरा असर पड़ता है। इससे आप लोगों को अधिक मजबूत एवं आत्मनिर्भर बनाने में भी मदद करते हैं।  

जयपुर। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के जन्मदिवस पर गुरुवार को गुलाबी नगरी जयपुर में विभिन्न स्थानों पर रक्तदान शिविरों का आयोजन किया गया। वहीं,प्रदेश में आए तुफान के चलते लोगों की मौत के बाद स्वयं अशोक गहलोत ने जन्मदिन सादगी से मनाया। पूर्व मुख्यमंत्री गहलोत के जन्मदिवस पर 482 यूनिट रक्त एकत्रित कालवाड़ रोड़ स्थित सांगा मैरिज गार्डन में गुरूवार को राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अशोक गहलोत के जन्मदिन पर झोटवाड़ा युवा नेता एवं पीसीसी सदस्य मुकेश वर्मा(कुमावत) के तत्वावधान में साथी सेवा संस्थान की और से आयोजित रक्तदान शिविर में 482 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ।  शिविर में पूर्व सांसद महेश जोशी, अश्कअली टांक,बी एल खाबरी,एआईसीसी सदस्य एवं पीसीसी महासचिव वैभव गहलोत,पुखराज पाराशर,संजय बापना,पूर्व महापौर ज्योति खंडेलवाल,पीसीसी उपाध्यक्ष व प्रवक्ता डॉ अर्चना शर्मा,हरीश चौधरी,मो.इक़बाल,देवेंद्र बुटाटी,विजय जांगिड़ व अन्य कांग्रेसजन ने शिरकत की। शिविर एसएमएस ब्लड बैंक,स्वास्थ्य कल्याण ब्लड बैंक और डॉ रामपाल ब्लड बैंक के सहयोग से लिया गया। शिविर में युवाओं एवं सहयोगियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। 350 युनिट रक्त हुआ एकत्रित प्रदेश कांग्रेस ओबीसी विभाग की तरफ से विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे 350 युनिट रक्त एकत्र किया गया। कांग्रेस ओबीसी विभाग के प्रदेश अध्यक्ष श्रवण तंवर ने बताया कि प्रदेश की भाजपा सरकार से आमजन परेशान और दुखी हो गया है। इस सरकार ने ना तो किसानों के हित के कभी सोचा और ना ही व्यापारियों के लिए। इस सरकार में मजदूर से लेकर व्यापारी तक सभी त्रस्त हैं और आज गहलोत के जन्मदिन पर उमड़े जनसैलाब को देखते हुए लगता है कि राजस्थान की जनता ने सरकार को बदलने का मन बना लिया है।  ओबीसी विभाग के प्रदेश संयोजक राजेंद्र सैन ने बताया कि जिस उत्साह से आज प्रदेश भर में लोगों ने रक्तदान में भाग लिया है वह इस बात का संकेत है कि भाजपा सरकार का जाना तय है। इस अवसर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री लालचंद कटारिया ,प्रदेश कांग्रेस महासचिव वैभव गहलोत ,हरिशंकर जांगिड़ ,अनुभव चंदेल ,हरदीप चहल,अमर चंद कुमावत ,नितेश सोनी,अंकित जांगिड़ ,चंद्र प्रकाश सैन ,धनराज कुमावत,लोकेश सैनी ,दिनेश कुमावत ,सुमंत सिंह जगावत ,दीपक सैनी,किसान कांग्रेस के प्रदेश सचिव डॉ मनोज नालपुरिया ,अनुसूचित जाति विभाग के शहर अध्यक्ष सुरेश गोड़ीवाल,महासचिव दशरथ बुनकर,उद्योग प्रकोष्ठ सचिव सुनील सेवक, विराट नगर ब्लॉक अध्यक्ष वीरेंद्र सेन ,शाहपुरा के वरिष्ठ कांग्रेस नेता रामजीलाल सैन समेत अनेक कांग्रेस जन मौजूद थे।  

जयपुर। लम्बे समय के अंतराल के बाद नगर निगम जयपुर को स्थाई मुख्य अग्निशमन अधिकारी (सीएफओ) मिल गया। स्वायत्त शासन विभाग ने बुधवार को आदेश जारी कर जगदीश फुलवारिया को जयपुर नगर निगम में सीएफओ लगाया है। फुलवारिया अभी अजमेर नगर निगम में सीएफओ की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। वहीं नगर निगम जयपुर में सहायक अग्निशमन अधिकारी जलज घसिया को सीएफओ का अतिरिक्त चार्ज दे रखा था। गौरतलब रहे कि पिछले कुछ माह से राजधानी जयपुर में लगातार आगजनी की घटनाएं हो रही है। इसको देखते हुए नगर निगम आयुक्त रवि जैन ने स्वायत्त शासन मंत्री श्रीचंद कृपलानी से बात कर यहां सीएफओ लगाने की मांग की थी। 

युद्ध अभ्यास - विजय प्रहार
जयपुर। गुलाबी नगरी स्थित दक्षिण पश्चिमी कमान के फाॅर्मेशनों द्वारा युद्धाभ्यास - विजय प्रहार का सफल संचालन किया जा रहा है जिसमें लगभग 20000 से अधिक सैनिक पूरे जोष के साथ सूरतगढ़ के नज़दीक महाजन रेंज में चल रहे युद्धाभ्यास में भाग ले रहे हैं। इस युद्धाभ्यास में अत्याधुनिक बहुउद्देशीय हथियारों का प्रयोग किया जा रहा है।  यह युद्धाभ्यास पश्चिमी सीमान्त क्षेत्र में समग्र आक्रमण के एक छोटे से हिस्से का प्रतिनिधित्व करने वाला अभ्यास है।  जिसमें वायु-जमीनी संयुक्त आॅपरेशन में सैकड़ों लड़ाकू विमान, हजारों टैंक व तोपों के साथ वास्तविक खुफिया सूचनाऐं,चौकसी व गहन सर्वेक्षण का संयोजन स्थापित किया जा रहा है और समय-समय पर रसद समर्थन होगा।
महीने भर का अभ्यास अनिवार्य रूप से एक परमाणु छतरी के नीचे, हमारे विरोधी के दिल के करीब पंजाब क्षेत्र में बाधाग्रस्त इलाके में छेदक पैंतरेबाजी करने वाले युद्धाभ्यास में सैनिकों का अभ्यास करना है।
इस युद्धाभ्यास के दौरान दक्षिण पश्चिमी कमान के फार्मेशनों द्वारा नेटवर्क केंद्रित वातावरण में आज के अत्याधुनिक हथियारों के साथ समग्र संवेदनशील उपकरणों के प्रयोग, एयर केवलरी भूमिका के तहत् लड़ाकू हेलीकाॅप्टर की तैनाती व विषेष दस्तों द्वारा आक्रमणकारी नीति का अभ्यास किया जा रहा है।  इस अभ्यास के दौरान फाॅर्मेशनों द्वारा परमाणु युद्ध के हालातों का सामना करने के लिए अपनाई जाने वाली नीतियों व अभ्यास को बेहतर बनाया जायेगा।
सप्ताह के अंतिम चरण में उच्च सैन्य अधिकारियों जिसमें जनरल बिपिन रावत, थल सेना अध्यक्ष व लेफ्टिनेन्ट जनरल चेरिश मैथसन, आर्मी कमांडर दक्षिण पश्चिमी कमान के उपस्थित होने की संभावना है।

जयपुर, 1 मई 2018 सोनी एंटरटेनमेंट टेलीवीजन पर आने वाले सिंगिंग रियल्टी शो इन्डियन आइडल के ऑडिशन जयपुर में लोकप्रिय एपेक्स इंस्टीटयूट ऑफ मैनेजमेंट एंड साइंस कॉलेज में हुए। ऑडिशन के लिए खबर फैला दो अभियान को शहर में गायकों से बहुत अच्छी प्रतिक्रिया मिली और भाग्य आजमाने वाले गायकों से वह जगह पूरी की पूरी भर गयी। सुबह आठ बजे से शाम के तीन बजे तक चलने वाले ऑडिशन में 1,098 प्रतिभागियों का उत्साह देखते ही बनता था, जिन्होनें इस टाइटल को जीतने के लिए दिल से गाया।
इंडियन आइडल गायन के क्षेत्र में नई प्रतिभाओं को लाने में एक क्रांतिकारी शो रहा है और उसने उन्हें स्टार बनाने के लिए एक नेशनल प्लेटफॉर्म दिया है. यह शो 2004 में शुरू हुआ था जिसमें सोनू निगम और अनुमलिक जज थे और इसके बाद वह बहुत से रोचक सीजन के साथ लौटा। इस साल के जज हैं विशाल डडलानी, नेहा कक्कड़ और अनु मलिक।
जयपुर में कुल प्रतिभागी थे 1,098 एंट्री सहित 


जयपुर। फ्रैन्कफिन इन्स्टीयूट आॅफ एयर होस्टेस ट्रेनिग जो कि एयर होस्टेस में विश्वस्तरीय संस्थान है जिसने एक नए सेन्टर का कृष्णा नगर गोपालपुरा बाईपास जयपुर में उद्घघाटन  शनिवार को श्याम सिंह चौहान के कर कमलों द्वारा किया गया है। इस समारोह की विशेष अतिथि रिया सुबोध (प्रसिद्व मॉडल व एम टीवी सुपर मॉडल सीजन -3 विनर) रही । इस समारोह में बालाजी गु्रप के चैयरमैन , मैनेजिरिंग डायरेक्टर और  बोर्ड आॅफ डायरेक्टर शामिल हुए। 
डायरेक्टर मनीष बजाज ने बताया कि बालाजी गु्रप की देश में सात फे्रंचाइजी सेन्टर है। फ्रैन्कफिन इन्स्टीयूट आॅफ एयर होस्टेस ट्रेनिग हास्पिवेलिटी, ट्रेवल्स इन्द्रस्ट्री में रोजगार उन्मुखी कोर्स कराने वाली एक अग्रणी संस्था है। जो इस क्षेत्र में पिछले 20 साल से कार्यरत है । यहा से कोर्स किए हुए छात्र-छात्राऐं कई अग्रणी एयरलाइन्स जैसे जेट एयरवेज, एयर एशिया , गो. एयर, स्पाइस् जेट तथा इडिगों में केबिन कू्र के रुप में कार्यरत हैै। फ्रैन्कफिन  दुनिया का एकमात्र एयर होस्टेस ट्रेनिग इन्स्टीयूट है और साथ फ्रैन्कफिन एनएसडीसी से अधिकृत है। प्रसिद्व मॉडल व एम टीवी सुपर मॉडल सीजन -3 विनर रिया सुबोध  इन्स्टीयूट में आए स्टूडेंटों को ग्रोरोमिंग के टिप्स दिए। 



लगातार 100 दिन दौड़ने का है चेलेंज
28 अप्रैल से 5 अगस्त तक लगातार दौड़ेंगे जयपुर रनर्स
जयपुर। रनर्स क्लब के मेम्बेर्स ने शनिवार को अपना 100 दिन लगातार दौड़ने का चेलेंज शुरू किया। ये चेलेंज पूरे इंडिया में चल रहा है। अलग अलग शहर में विभिन्न रनिंग ग्रुप्स इस चेलेंज का हिस्सा बन रहे है। 28 अप्रैल से शुरू हुआ ये चेलेंज 5 अगस्त तक चलने वाला है। उद्घाटन रन के मौके पर जयपुर रनर्स क्लब द्वारा एक पोस्ट रन गेट टूगेदर आयोजित किया। जयपुर रनर्स क्लब के डायरेक्टर मुकेश मिश्रा ने इस मौके पे बताया कि यह रंनिंग चेलेंज पूरे भारत में हजारों की संख्या रनर्स द्वारा लिया जाता है। इसमें हर दिन कम से कम 2 किमी दौड़ना होता है।
 मैक्सिमम अपनी लिमिट के हिसाब से तय कर सकते है। रन पूरा करने के बाद अपना टाइम और किमी ऑनलाइन एक पोर्टल पर अपडेट करना होता है। जयपुर रंनर क्लब के मेम्बर नितिन गुप्ता जिन्होंने ये चेलेंज पिछले साल भी पूरा किया था उनका कहना है रनिंग से उनकी लाइफ में बहुत अच्छे बदलाव आये है और इस तरह चेलेंज में भाग लेने से लाइफ डीसीप्लेन हो जाती है। जयपुर रनर क्लब के मेम्बर गणेशा जो कि एक कॉर्पोरेट कंपनी में काम करते है उनका कहना है पहले दिन मैंने 24 किमी से इसकी शुरुआत की। बेहतर और फिट भविष्य के लिए इस तरह के चेलेंज में भाग लेना चाहिए। इस मौके पर एयू बैंक से मनोज टिबरेवाल, जयपुर रनर्स क्लब के निदेशक रवि गोयनका,डॉ साधना आर्या, राजेश चौधरी,धर्मेश और काफी संख्या में जयपुर रनर्स क्लब के मेम्बेर्स मौजूद रहे। रन के बाद रनर और फिटनेस एक्सपर्ट मोहनीश ने रंनर्स को एकसरसाइज करायी। 

पैट्रोल-डीजल वृद्वि के विरोध में जनता में फूटा आक्रोश 
अनूठे तरीके से किया विरोध प्रदर्शन मानसरोवर में, कारों को रस्सीयों और ऊंट गाडी से बांधकर खिचा गया
जयपुर 27 अप्रेल। पैट्रोल-डीजल में हो रही बेताहाशा वृद्वि से पूरा प्रदेश और देश परेशान है। इसके विरोध में कांग्रेसजन एवं सामाजिक, व्यापारीक संगठनों की ओर से मानसरोवर स्थित किरण पथ चौराहे पर सुबह 11ः00 बजे अनूठा विरोध  प्रदर्शन किया गया। 
कार्यक्रम संयोजक एवं राजस्थान प्रदेष कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव पण्डित सुरेश मिश्रा ने बताया कि पैट्रोल-डीजल की बेताहाशा वृद्वि से आमजन जबरदस्त रूप से परेशान है और अपने आप को ठगासा महसूस कर रहे हैं। क्योंकि पैट्रोल डीजल के दामों के बढने से मंहगाई आसमान छू रही है। ऐसें में भाजपा सरकार जनता को आदम युग की तरफ ले जा रही है। लोगों को अपने वाहन चलाने में परेशानी हो रही है। इसी को ध्यान में रखते हुये आज का विरोध प्रदर्शन अनूठे ढंग से किया गया। जिसमें कांग्रेसजनों व कार्यकर्ताओं ने अपनी कारों को रस्सीयों से खीचां और सरकार का ध्यान आकर्षण करने हेतु (हमारी कार हो गई बेकार) जैसे स्लोगन हाथ में लेकर  प्रदर्शन किया। 
पण्डित सुरेश  मिश्रा ने बताया कि इस अवसर पर जयपुर शहर कांग्रेस अध्यक्ष प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि राज्य व केन्द्र सरकार जानबूझकर पैट्रोल डीजल के दामों में लगातार वृद्वि कर रही है। जबकि एक्साईज डयूटी व विभिन्न करों को कम करके जनता को मूल्य वृद्वि से राहत दिलाई जा सकती हैं । इस कदम से सरकार का जनविरोधी चेहरा जनता के सामने आ चुका है ओर जनता ने प्रदेश और केन्द्र सरकार को उखाड फेंकने का निश्च्य कर लिया है। रैली में सैंकडों की तादात में कांग्रेसजन एवं आमजन ने हिस्सा लिया और 51 गाडियों को रस्सीयों व उंट गाडियों से खिचकर मूल्यवृद्वि के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शित किया और शीघ्र अतिशीघ्र पैट्रोल डीजल की कीमतों को कम करने की मांग की हैं । 
इस रैली में पूर्व प्रत्याशी सांगानेर संजय बाफना, मानसरोवर ब्लाॅक अध्यक्ष सीताराम शर्मा, पार्षद मुकेश शर्मा, पार्षद कमल वाल्मिकी, पार्षद  धर्म सिंह सिघानियां, राज. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव महेश शर्मा, शहर उपाध्यक्ष हरेन्द्रपाल सिंह जादौन, बनीपार्क ब्लाॅक अध्यक्ष मनोज मुदगल, पूर्व पार्षद प्रत्याशी साहिल सरदाना, विक्रम स्वामी, महेश शर्मा, मनीष जैन, सांगानेर ब्लाॅक अध्यक्ष महिला लक्ष्मी शर्मा, मानसरोवर ब्लाॅक अध्यक्ष महिला बीना शर्मा, जय वशिष्ठ, अनिता शर्मा महिला कांग्रेस की प्रदेश महामंत्री, दुर्गेश दुआ, सुप्रिया शर्मा सहित सैंकडों कांग्रेसजनों एवं आमजन ने  रस्सीयों से गाडियों को खींचा और अपना विरोध दर्ज कराया। 
मिश्रा ने बताया कि इसके पश्चात पैट्रोल डीजल वृद्वि के विरोध में खून से हस्ताक्षर अभियान भी प्रारम्भ किया जायेगा। जिसमें आमजन के हस्ताक्षर कराकर प्रधानमंत्री को भेजा जायेगा। जब तक पैट्रोल डीजल के दाम कम नहीं होगें तब तक यह विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा।

Powered by Blogger.