राजस्थान दिवस पर शंकर-अहसान-लाय का जादुई सम्मोहन

जयपुर, 29 मार्च, 2018। राजस्थान दिवस पर गुलाबी नगरी जयपुर में अल्बर्ट हॉल के सामन शंकर-अहसान-लाय की जोडी के जादुई नग्मों से दर्शक सम्मोहित हो गए। शाम का वक्त मौसम में हल्की सी ठण्डक के बीच इस तिकड़ी ने अपने गानों से दर्शक श्रोताओं को थिरकने पर मजबूर कर दिया। अल्बर्ट हाॅल के सामने का प्रांगण आज दर्शकों से खचाखच भरा था। इस अवसर पर विशेष अतिथि पर्यटन राज्य मंत्री कृष्णेन्द्र कौर(दीपा) रही। 
शंकर महादेवन, एहसान नूरी और लाॅय मेण्डोन्सा की इस संगीतमय जुगलबंदी में जहां शंकर महादेवन के दिल चाहता है, कोई काहे कहता रहे, रॉक ऑन थे। इस तिकड़ी के तीनों सदस्य तीन अलग-अलग संगीत शैली के लिए जाने जाते है। शंकर महादेवन जहां हिन्दुस्तानी पारम्परिग गीत के लिए जाने जाते हैं वहीं वेस्टर्न राॅक के लिए एहसान और फ्यूजन की गहरी पकड तीन इलेक्ट्राॅनिक सिंथेसाइजर्स पर करने में लाॅय काफी माहिर हैं। इन संगीत कम्पोजर्स को पहला राष्ट्रीय पुरस्कार वर्ष 2006 में कल हों न हों के लिए प्रदान किया गया।