जयपुर। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की बजट घोषणा के बाद 31 मार्च की आधी रात से निजी वाहनों को टोल टैक्स नहीं चुकाना पड़ेगा। प्रदेश में स्टेट हाईवे की साढ़े चार हजार किलोमीटर सड़कों पर अब निजी वाहनों को टोल टैक्स नहीं चुकाना पड़ेगा। 31 मार्च की आधी रात के बाद यह नोटिफिकेशन लागू कर दिया जाएगा। प्रदेश में 4638 किलोमीटर लंबा स्टेट हाईवे हैं, जो 56 अलग-अलग सड़क मार्गों में बंटा हुआ है। इन सभी मार्ग पर 143 टोल प्लाजा है, जहां पर टोल टैक्स वसूल किया जा रहा है। वहीं, नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया की करीब साढ़े सात हजार किमी सड़कों पर 58 टोल प्लाजा है। इन पर टोल व्यवस्था लागू रहेगी।

Post a Comment