जयपुर। सुरेश ज्ञान विहार यूनिवर्सिटी के होटल मैनेजमेंट कॉलेज मै अगले वर्ल्ड रिकॉर्ड की तैयारी जोर शोर से शुरू हो चुकी है। इस साल सुरेश ज्ञान विहार स्कूल ऑफ़ होटल मैनेजमेंट एक 150 किलोग्राम वजनी एनर्जी बार बनाने जा रहा है। जिसका आयोजन 7 अप्रैल को जवाहर कला केंद्र के शिल्प ग्राम में किया जायेगा। इस फ़ूड मेले में राजस्थानी फ़ूड के साथ साथ राजस्थानी सांस्कृतिक कार्यक्रम जैसे नुक्कड़ नाटक ,क्विज,डांस, फैशन शो,कटपुतली शो ,लाऊंगा पार्टी ,कच्ची घोड़ी इत्यादि का प्रर्दशन किया जायेगा,जिसमे विभन्न कॉलेज केस्टूडेंट्स द्वारा अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया जायेगा और जवाहर कला केंद्र के शिल्प ग्राम में लोगो का प्रवेश फ्री रहेगा।
ज्ञान विहार यूनिवर्सिटी होटल मैनेजमेंट प्रिंसिपल मनीष श्रीवास्तव ने बताया कि इससे स्टूडेंट्स की प्रतिभा का विकास होगा और होटल मैनेजमेंट के प्रति लोगो को जागृत करने कि लिए स्टूडेंट्स तथा आम लोगो के लिएकरियर कॉउंसलिंग भी रखा गया है। जिसमें सभी विभागों के इंजीनियरिंग, फार्मेसी,मैनेजमेंट,होटल मैनेजमेंट,एग्रीकल्चर इत्यादि के एक्सपर्ट मौजूद रहेंगे। क्लास 10+2 के स्टूडेंट्स के लिए फ़ूड पास पर 50 डिस्काउंट रखा गया है जो की ज्ञान विहार यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ़ होटल मैनेजमेंट में उपलब्ध हैं।

Post a Comment