फ़ोर्ब्स की 30 अंडर 30 एशिया 2018 सूची में जयपुर के महाराजा पद्मनाभ सिंह शामिल

जयपुर, 3 अप्रैल। जयपुर के 19 वर्षीय  महाराजा सवाई पद्मनाभ सिंह को फ़ोर्ब्स की ‘30 अंडर 30‘ एशिया 2018 सूची में शामिल किया गया है। यह सूची लगातार तीसरे वर्ष प्रकाशित की गई है जिसमें 10 विभिन्न श्रेणियों में 300 युवा इनोवेटर्स को शामिल किया गया है। सूची में शामिल ये वे लोेग हैं जो उद्योग जगत को नया स्वरूप प्रदान कर रहे हैं और एशिया को बेहतर बनाने में प्रयासरत है। फ़ोर्ब्स  की इस सूची में पद्मनाभ सिंह को “एंटरटेनमेंट एंड स्पोर्ट्स” श्रेणी में शामिल किया गया है।
राजकुमारी दीया कुमारी के सबसे बडे़ सुपुत्र पद्मनाभ ने पोलो के खेल में अपनी जबर्दस्त क्षमता और कौशल का प्रदर्शन करते हुए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शौहरत प्राप्त की है। गत वर्ष हुए पोलो वर्ल्ड कप में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली नेशनल पोलो टीम के वे सबसे कम उम्र के खिलाड़ी थे। इसके अतिरिक्त उन्होंने इंग्लैंड एवं यूएस जाने वाली जयपुर पोलो टीम का भी नेतृत्व किया है। वे इंडियन ओपन पोलो कप के सबसे कम उम्र के विजेता भी रह चुके हैं। वर्तमान में पद्मनाभ न्यूयाॅर्क युनिवर्सिटी (एनवाईयू) में अध्ययन कर रहे हैं। गत वर्ष पेरिस में आयोजित प्रतिष्ठित “ला बाॅल डेस डेब्यूटेंट्स” में वे प्रसिद्ध हाॅलीवूड एक्ट्रेस रीस विदरस्पून की सुपुत्री एवा फिलिप के आॅफिशियल एस्कोर्ट के तौर पर शामिल हुए थे। फ़ोर्ब्स की इस सूची के ‘एंटरटेनमेंट एंड स्पोर्ट्स‘ श्रेणी में अन्य भारतीयों में बाॅलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा, ओलम्पिक में सिल्वर मेडिल जीतने वाली पी.वी. सिंधु और महिला क्रिकेटर स्मृति मंधाना भी शामिल है। PADMANABH SINGH MAKES IT TO THE FORBES